Posts

Showing posts from December 26, 2025

जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास को मिली गति

Image
गौराबादशाहपुर से कबूलपुर तक मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौराबादशाहपुर, रामपुर, नैपुरा, कबूलपुर, नत्थनपुर पुलिया, राजेपुर सहित अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जगदीश नारायण राय रहे। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि सड़कें क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती हैं। बेहतर और मजबूत सड़कों से न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण से क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन सुरक्षित व सुचारु होगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है। निर्माण कार्य को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रताप यादव, प्रधान नंदलाल यादव, व...

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी

Image
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम पनौली में शुक्रवार को एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार गांव की सड़क पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले फूलचंद उर्फ सेवाराम पासवान (60) के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की जेब से 1 लाख 68 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ कुश्तुभ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए 5 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा। हत्या की इस वारदात से गांव में दह...