पेशेवर अपराधियों की जमानत कराने वाला अभ्यस्त जमानतदार गिरफ्तार

लाइन बाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पेशेवर अपराधियों की जमानत कराने वाला अभ्यस्त जमानतदार गिरफ्तार
जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने पेशेवर अपराधियों को आर्थिक लाभ के लिए जमानत दिलाने वाले एक अभ्यस्त जमानतदार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई से न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग करने वालों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 को निरीक्षक अपराध विजयशंकर यादव की तहरीर पर थाना लाइन बाजार में मुकदमा संख्या 510/25 दर्ज किया गया था। मामला ऐसे व्यक्ति से जुड़ा था, जो अनुचित लाभ के उद्देश्य से लगातार पेशेवर अपराधियों की जमानत लेता था। जांच के दौरान अभियुक्त की पहचान शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्यामजी सहाय, निवासी हुसेनाबाद, थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर के रूप में हुई।
मुकदमा दर्ज होने के बाद प्र0नि0 लाइन बाजार के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को उसके आवास हुसेनाबाद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर चालान किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) एवं 61(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह (चौकी प्रभारी सिविल लाइन), हेड कांस्टेबल विनोद कुमार तथा कांस्टेबल अभय कुमार शामिल रहे।
पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों और उनके नेटवर्क पर कड़ा प्रहार माना जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*