Posts

Showing posts from May 16, 2021

आंशिक कोरोना कर्फ्यू के पालन में जाने डीएम का क्या हुआ आदेश

Image
जौनपुर। शासन से प्राप्त आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पूर्व से  लागू आंशिक कर्फ्यू को 24 मई 2021 की प्रातः 07ः00 बजे तक बाढ़ाने का आदेश आज जारी कर दिया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा निर्देश दिया गया है कि आंशिक कर्फ़्यू के दौरान पूर्व में पारित आदेशों में उल्लिखित शर्तें और प्राविधान यथावत रहेंगी। जरूरी दुकानें ही खोली जा सकेंगी। कोरोना कर्फ्यू के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारीयो एवं पुलिस के अधिकारियों को शख्त आदेश दिया है कि कोविड 19 की गाइड लाइन के पालन में जरा भी लापरवाही न बरता जाये। जिलाधिकारी का आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावित हो गया है। 

निराश्रित लाशों के दाह संस्कार को लेकर सीएम योगी ने जाने क्या दिया आदेश

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निराश्रितों और अति निर्धनों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए अंत्येष्टि हेतु पांच हजार रुपए दिए जाने का शासनादेश जारी किया है। माना जा रहा है कि नदियों के किनारे उतराते शव की खबर पर मुख्यमंत्री ने यह आदेश दिया है। क्योंकि कोरोना संकट के दौरान निराश्रितों व अति निर्धनों की सुधि लेना वाला कोई नहीं है। ऐसे में उनके सामने अंतिम संस्कार करने के लिए भी पैसे नहीं हैं। माना जा रहा गंगा में उतराने वाले शवों को देख मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अति गरीब व निराश्रितों के शव होने की संभावना पर निराश्रितों व अति गरीबों को अंत्योष्टि के लिए पांच हजार रुपए दिए जाने का निर्देश दिया है। उम्मीद है कि इससे अब गंगा में प्रभावित किए जाने वाले शवों पर रोक लग सकेगी। वहीं जानकारों की मानें तो कोरोना से मर रहे संक्रमितों के परिजन भी लाश लेने में परहेज कर रहे हैं। ऐसे में इन लाशों को जलाने के जिम्मा प्रशासन पर आ जाता है। प्रशासन लाश जलाने की जगह दफनाकर अपने दयित्वों से इतिश्री कर लेते हैं। इस पर भी रोक लग सकती है 

कोविड 19 के संकट काल में कृष्णाहार्ट केयर खड़ा है पीड़ित मरीजों के साथ - डॉ एच डी सिंह

Image
  जौनपुर। कृष्णा हार्ट केयर एवं फर्टिलिटी होम सेन्टर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ एच डी सिंह ने जानकारी दी है कि अस्पताल इस महामारी के संकट काल में लगातार पीड़ित मरीजों के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि  कोविड मरीज़ों के लिए निःशुल्क रेस्परेटर  एक्सरसाइज़र और भाप लेने की मशीन  कृष्णा हार्ट केयर एवं फ़र्टिलिटी होम जेसीज चौराहा जौनपुर पर सिर्फ़  सी टी स्कैन या X-ray चेस्ट दिखा कर प्राप्त किया जा सकता है। यह सेवा आज से शुरू हो कर लगातार चलती रहेगी। डॉ  सिंह ने कहा है कि वैसे तो कृष्णा हार्ट केयर ने आक्सीजन का प्याऊ पिछले हप्ते भर से चालू  है। सैकड़ों कोरोना मरीज़ इस आक्सीजन सेंटर का लाभ उठा रहे है। महामारी के इस दौर में हमारा ये संस्थान  आप के अपने साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। टेली मेडिसन पर पर संस्थान लगा हुआ है। हार्ट् के मरीज़ों का एक मात्र संस्थान जो कोविड से अलग इलाज कर रहा है। पेशमेकर कॉरॉनेरी एंजीयोग्रम इमरजेंसी ऐंजीओ पलस्टी कर रहा है। डॉ सिंह ने कहा कि संस्थान ने इस संक्रमण काल में पीड़ितों की सेवा का ब्रत लेकर उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा है। 

नोडल अधिकारी ने पूँछा मरीजों से कितनी बार बात करते हैं तो निरूत्तर रहे जिम्मेदार, फिर जाने क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर। प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास एवं पशुधन उ.प्र. शासन तथा नोडल अधिकारी (कोविड- 19) जौनपुर भुवनेश कुमार द्वारा जनसुनवाई कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में नोडल अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी टेलीमेडिसिन से जानकारी ली कि उनके द्वारा मरीजों से कितनी बार फ़ोन पर वार्ता की जाती है। फिर उन्हें निर्देशित किया कि चिकित्सक प्रत्येक दूसरे दिन मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने जनपद में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई निगरानी समिति के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में उन्नीस सौ आठ निगरानी समितियां बनाई गई है, जिनके द्वारा घर-घर जाकर कोरोना टेस्टिंग एवं लक्षण युक्त मरीजों को कोरोना किट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक निगरानी समिति के पास पर्याप्त कोरोना किट उपलब्ध है। नोडल अधिकारी द्वारा पूछा गया कि कोरोना किट के वितरण की मॉनिटरिंग किसके द्वारा की जा रही है जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार ने  बताया कि आशा संगिनी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी कर रही है। नोडल अधि

आइसोलेशन के मरीजों को आक्सीजन के लिये नामित अधिकारी का नम्बर जारी

Image
जौनपुर। अपर मुख्य सचिव गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट, कारागार एवं सतर्कता विभाग, उत्तर प्रदेश अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देशानुसार जौनपुर हेतु होम आइसोलेशन के लिए निर्धारित किए गए सेंटर जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर में होम आइसोलेशन के मरीज को ऑक्सीजन की व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर नामित किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9454417140 है।

निरीक्षण के बाद नोडल अधिकारी का आदेश गांव में लिखवाया जाये कंट्रोल रूम का नम्बर और जाने क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर। प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास,मत्स्य, समन्वयक एवं पशुधन विभाग उ.प्र. शासन / नोडल अधिकारी(कोविड-19) जौनपुर भुवनेश कुमार द्वारा विकासखंड सिकरारा के ग्राम पंचायत चौरासंतदासपुर एवं समहुति, हसनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आर.आर.टी के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त की। गांव की सावित्री यादव, अंजली यादव, ओमकार यादव से कोरोना किट के वितरण एवं कोरोना टेस्टिंग के बारे जानकरी प्राप्त की। आशा कार्यकत्री  प्रमिला यादव द्वारा बताया गया कि गांव में 25 प्रवासी आए हैं,जिनकी जांच करा दी गई है। कोरोना किट का भी वितरण किया जा रहा है। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि लक्षण युक्त वालों को तत्काल दवा दे दी जाए जिससे उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत ना आए। उन्होंने कहा कि दवा की कोई कमी नहीं है। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार को निर्देशित किया कि गांव में सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई का कार्य कराया जाए।  ग्राम पंचायत समहुति, हसंनपुर के निरीक्षण के दौरान आर.आर.टी के द्वारा कराए जा रहे टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्

महामारी में जरूरतमंदों के लिए देवदूत बनकर सामने आयी बानर सेना

Image
जौनपुर। जिस तरह त्रेता युग मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का साथ देते हुए उनके संकट को समाप्त किया था वही उसी तरह वर्तमान के कलयुग में कोरोना  के रुप में पनपी महामारी में एक बार फिर बानर सेना आ गई है जौनपुर जैसे शहर की उपज माने जाने वाली बानर सेना इस समय कोरोना पीड़ितों की मदद हेतु हर कदम खड़ी है अपने सेवा कार्य को लेकर बानर सेना इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। गौरतलब हो कि इस टीम का नेतृत्व शेरवा निवासी पीसीएस अधिकारी अजीत प्रताप सिंह कर रहे है।  खुटहन सहाबुद्दीनपुर जौनपुर की पूजा सिंह को डिलीवरी थी पेट मे ही तीन महीने का बच्चा मृत हो जाने से जच्चा की भी जान खतरे में थी। जनपद जौनपुर के उजाला अस्पताल में परिजनों ने एडमिट कराया था जहाँ उनका तत्काल आपरेशन होना था। आपरेशन के समय खून की जरूरत पड़ी तो सहयोग के लिए कोई आगे नही आया। किसी ने परिजनों राहुल से बानर सेना के बारे में बताया और कहा कि मदद का पूरा भरोसा है। राहुल ने टीम संचालक अजीत सिंह से मदद के लिए गुहार लगाई, अजीत ने अपने फेसबुक पेज से देवदूतों को याद किया और हर संभव मदद के लिए कहा। प्रत्येक दिन की भांति बानरी सेना के सद

पीयू से सम्बद्ध जिले के बंटवारे के विरोध में विधायक को ज्ञापन

Image
कर्मचारी नेताओ ज्ञापन पर विधायक का आश्वासन सदन में मामले को उठाया जायेगा  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने विश्वविद्यालय से संबंद्ध दो जिलों के बंटवारे के विरोध में मल्हनी के विधायक लकी यादव को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में कहा गया है कि विश्वविद्यालय से दो जिले के कट जाने से विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचेगा साथ ही विश्वविद्यालय में हो रहे हैं विकास कार्यों में बाधा पहुंचेगी। कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री श्याम जी त्रिपाठी ने कहा कि आजमगढ़ में विश्वविद्यालय खोले जाने का कोई मतलब नहीं है, वहां कोई तकनीकी विश्वविद्यालय खुलता तो उस जिले और आसपास के जिलों का विकास होता और आसपास के जिलों के विद्यार्थियों को लाभ मिलता। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। कर्मचारियों का कहना है कि विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया है इस मामले को सदन में उठाएंगे।

केराकत कोतवाल और अपराधी की बात के वायरल आडियो की जांच सीओ केराकत को, परिणाम क्या होगा ?

Image
जौनपुर। जनपद के थाना केराकत कोतवाली के कोतवाल विनय प्रकाश सिंह और जिला बदर अपराधी के बीच हुईं वार्ता के वायरल आडियो के लेकर अब जनपद मुख्यालय से लगायत केराकत सर्किल सहित पूरे पुलिस महाकमा में खासा हंगामा बरपा रखा है। हलांकि वायरल आडियो के सच का पता लगाने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी ने इसे लेकर जांच बैठा दिया है और जांच अधिकारी सीओ केराकत को नामित किया गया है।  वायरल आडियो में पंचायत चुनाव के पहले जिलाधिकारी ने शिकायत के आधार पर पी के यादव नाम के एक अपराधी व्यक्ति को जिला बदर घोषित कर दिया ताकि पंचायत के चुनाव में कोई घटना न हो सके। मतदान के एक दिन पहले कोतवाल केराकत विनय प्रकाश सिंह जिला बदर अपराधी को फोन कर उसे सावधान कर रहे हैं कि पुलिस छापा मारी करने वाली है सादी वर्दी में तलाश कर रही है जिला छोड़ कर चले जायें इतना तक आडियो में बात हुई है कि आप हमारे भाई हो हम आपको सावधान कर रहे हैं। जिला छोड़ कर जाने वाले स्थान पर भी चर्चा किया गया है।  कोतवाल का यह भी कहना है कि आप वोट नहीं दे सकते है पीठा सीन अधिकारी को बता दिया गया है इसलिए बूथ पर मत जाईयेगा नहीं तो पुलिस गिरफ्तार क

सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया सादीपुर गांव जंगल में बनने वाली सड़क का मामला,जाने क्या है पूरा मामला

Image
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड सिरकोनी क्षेत्र स्थित ग्राम सादीपुर के जंगल खाते में बनने वाली सड़क का मामला अब देश की सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है सादीपुर गांव के जंगल में बन रही सड़क के  मामले को लेकर जिला से लेकर हाईकोर्ट तक लड़ने वाले सादीपुर निवासी उदयभान सिंह ने अब इस मामले को एक अपील के जरिए अपील संख्या 005732 एवं केश डायरी संख्या 8795/ 2021से अपील दायर किया है।  यहां बतादे कि शासन स्तर से रसैना मार्ग से सादीपुर हरिजन बस्ती के लिए एक सड़क स्वीकृत है जो जंगल खाते की जमीन से दूर एक चकमार्ग से बस्ती तक पहुंचती है। लेकिन क्षेत्रिय जन प्रतिनिधि के सह पर इस गांव के जंगल की जमीन के मध्य से बगैर चक मार्ग के ही जबरिया विधायक के एक स्वजातीय ग्रामीण को बिशेष लाभ पहुंचाने के लिए सड़क बनायी जा रही थी। जबकि महज चन्द मीटर की दूरी पर स्थित चक मार्ग है लिए शासन से पैसा स्वीकृत हुआ था। सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के तहत जंगल की जमीन को बचाने के लिए गांव के उदयभान सिंह ने वीड़ा उठाया पहले तो जिला प्रशासन से सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन के पालन की गुहार लगाया।  यहां पर सत्त

बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका देने की सरकारी तैयारी, बढ़ सकते है बिजली के दाम

Image
एक तरफ तो जनता एक तरफ तो कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही है और अपनी जान बचाने के लिए कर्ज में डूबने को मजबूर हैं तो दूसरी ओर बिजली विभाग उपभोक्ताओं को एक बार बिजली का झटका देने की तैयारी कर रहा  है। राज्य सरकार रेगुलेटरी सरचार्ज लगाने की तैयारी में है जिसका असर उपभोक्ताओं पर सीधा पड़ेगा। यूपी पावर कारपोरेशन की तरफ इस आशय का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश नियामक आयोग में भेजा गया है जो इस पर अपनी सुनवाई सोमवार को करेगा। इसके बाद यह तय होगा कि बिजली के दाम बढ़ेंगे अथवा पूर्व की भांति ही रहेंगे।  उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता परिषद् ने नियामक आयोग में एक याचिका दाखिल कर इस पर अपना विरोध जताया है । याचिका में कहा गया है कि सभी पक्षों को सुनने के बाद वर्ष 2017-18 तक नियामक आयोग ने बिजली कम्पनियो पर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओ का 13337 करोड़ निकाला था।   जिसके आधार पर भविष्य में उपभोक्ताओ को लाभ देने की बात कही गयी थी। यह रकम अब सब मिलाकर वर्ष 2020-21 तक लगभग 19537 करोड़ हो गई है। इस दौरान एकमुश्त 25 प्रतिशत अथवा 3 वर्षो तक 8 प्रतिशत बिजली दरों में कमी करने अथवा रेगुलेटरी लाभ देने

फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक बनकर सरकारी खजाने को चूना लगाने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए शिक्षक बन नौकरी कर सरकारी खजाने को चूना लगाने वाले तथा कथित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।जी हां जनपदसोनभद्र में फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी करने वाले एक शिक्षक को पुलिस ने उसके जनपद बलिया स्थित निजी आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जनवरी 2021 मे खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन मुकेश कुमार के तहरीर पर अध्यापक अमित सिंह यादव के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद से आरोपी अध्यापक फरार था। न्यायालय से वांछित वारंटी अमित सिंह यादव निवासी ग्राम कोड़ारा थाना चितबड़ागांव जिला बलिया को न्यायालय पेश करने के लिए स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार करने के लिए उसके यहां कई बार दबिश दी लेकिन पकड़ से दूर रहा। मामले के विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक सुनील दीक्षित के अनुसार आरोपी वारंटी अमित सिंह यादव को उसे बलिया आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि अमित सिंह यादव बीएलएड की फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर शिवपुर विकास खण्ड कोन में सहायक अध्याप