Posts

Showing posts from May 15, 2019

मजबूत नहीं मगरूर है मोदी सरकार- प्रियंका वाड्रा

बलिया । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार 'मगरूर' है और उसकी मानसिकता लोकतांत्रिक ना होकर दमनकारी है । प्रियंका ने सलेमपुर की चुनावी सभा में कहा, 'मोदी सरकार मजबूत नहीं मगरूर सरकार है । इस सरकार में अहंकार है । सरकार के अहंकार की मिसाल रोजाना इनके भाषण व बातों में दिखती हैं ।' उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार की मानसिकता लोकतांत्रिक ना होकर दमन की है । अपने अधिकारों को लेकर लड़ाई लड़ने वालों को देशद्रोह में बंद कर दिया जाता है तथा उनको प्रताड़ित किया जाता है ।' प्रियंका ने कहा, 'प्रधानमंत्री चाहते हैं कि केवल उनका सीना तना रहे, वह यह नहीं चाहते कि जनता भी अपना सीना ताने ।' उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता जनता की होती है लेकिन भाजपा सरकार सत्ता अपने हाथों में रखती है । उन्होंने कहा कि भाजपा मजबूत सरकार व विकास का नारा देती है लेकिन भाजपा का विकास केवल विज्ञापनों तक सीमित है ।

पुलिस ने अन्तर प्रान्तीय लुटेरों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। जिले की महराजगंज थाने की पुलिस और क्राइम ब्रान्च ने अन्तरप्रांतीय लूटेरो के गिरोह का सरगना को पुलिस मुठभेड में साथियों संग प्रतिबंधित बोर की पिस्टल सहित गिरफ्तार कर भारी मात्रा में पिस्टल-कारतूस सहित लूट के रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकलें बरामद किया है।    पुलिस अधीक्षक आषीष तिवारी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि लूट के मामलों को लेकर गठित संयुक्त पुलिस टीम  को सूचना मिली कि अन्तरप्रांतीय लूटेरों का एक गिरोह   असलहों से लैस होकर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से एक सफेद रंग की बिना नम्बर की स्कार्पियो गाड़ी पर सवार होकर मछलीशहर की तरफ से कन्धी पुलिया होते हुए बदलापुर को जाने वाला है।   टीम द्वारा कंधी पुलिया के पास घेराबंदी करते हुए मछलीशहर की तरफ से आ रहे स्कार्पियों सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस पर फायर किया गया लेकिन तीन बदमाशों को   पिस्टल, कारतूस के साथ पकड़ लिया गया जबकि तीन लूटेरे भागने में सफल रहें। पकडे गये बदमाशों के पास से जनपद में घटित कई लूट, छनैती की घटनाओं से सम्बन्धित रुपयें बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तों

पत्रकारों ने स्व. आदित्य नाथ मिश्रा जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया

जौनपुर । दीवानी  बार के  बरिष्ट  सदस्य अधिवक्ता  पं.  आदित्य नाथ मिश्रा के  निधन पर जिले के पत्रकारों ने  शोक सभा करके  पं. जी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है । इस अवसर पर पत्रकारों ने  पं. आदित्य नाथ मिश्रा  के जीवन पर  प्रकाश डालते हुए कहा कि  पं. जी महान विधि  वेक्ता  होने के बाद भी  सरलता की  प्रति मूर्ति रहे हैं । उन्होंने आपना जीवन  वादकारियो को  न्याय दिलाने के लिये समर्पित कर रखा था । साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी उनके अहम योगदान रहे हैं । बतौर अधिवक्ता  पं. जी  ने अपने जीवन में अपने आचरण से  बार और बेन्च के बीच  हमेशा मर्यादाओ का  पालन करते रहे हैं । बार के और भी सदस्य  उनके आचार  विचार से अनुकरण करते रहे है । शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में  मुख्य रूप से  जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,  सहित  बरिष्ट उपाध्यक्ष कपिल देव मौर्य,  महामंत्री मधुकर तिवारी, कोषाध्यक्ष लोलारक दूबे, आर पी सिंह,  सतीश सिंह,  शशि मोहन सिंह ,वीरेन्द्र प्रताप सिंह,  राम दयाल दिवेदी,  राजेश श्रीवास्तव, शंभू नाथ सिंह,  राकेश कान्त पाण्डेय, शशि राज सिन्हा, मनोज उपाध्याय, अखिलेश तिव