मजबूत नहीं मगरूर है मोदी सरकार- प्रियंका वाड्रा

बलिया । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार 'मगरूर' है और उसकी मानसिकता लोकतांत्रिक ना होकर दमनकारी है ।

प्रियंका ने सलेमपुर की चुनावी सभा में कहा, 'मोदी सरकार मजबूत नहीं मगरूर सरकार है । इस सरकार में अहंकार है । सरकार के अहंकार की मिसाल रोजाना इनके भाषण व बातों में दिखती हैं ।'

उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार की मानसिकता लोकतांत्रिक ना होकर दमन की है । अपने अधिकारों को लेकर लड़ाई लड़ने वालों को देशद्रोह में बंद कर दिया जाता है तथा उनको प्रताड़ित किया जाता है ।'

प्रियंका ने कहा, 'प्रधानमंत्री चाहते हैं कि केवल उनका सीना तना रहे, वह यह नहीं चाहते कि जनता भी अपना सीना ताने ।'

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता जनता की होती है लेकिन भाजपा सरकार सत्ता अपने हाथों में रखती है । उन्होंने कहा कि भाजपा मजबूत सरकार व विकास का नारा देती है लेकिन भाजपा का विकास केवल विज्ञापनों तक सीमित है ।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल