Posts

Showing posts from January 23, 2024

अयोध्या में राम लला के दर्शन हेतु उमड़ा जन सैलाब,सभी व्यवस्थायें चरमराई,महिलाएं गश खाकर गिरी तो लोग हुए चोटिल

Image
रामलला के दर्शन के लिए मंगलवार को अयोध्या में उमड़े श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच गई। इससे व्यवस्थाएं धराशायी हो गईं। दर्शन करने के लिए लाइन में लगे तमाम श्रद्धालु भीड़ में दबने से गश खाकर गिर पड़े। धक्का मुक्की हुई तो बढ़ी संख्या में श्रद्धालु बचने के लिए भागे। इसमें कुछ के हाथ-पैर टूट गए। कुछ चुटहिल हो गए। उनके जूते चप्पल छूट गए। कम होने के बजाय राममंदिर के सामने श्रद्धालुओं की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ती देखकर पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। तमाम खुफिया इकाइयां अयोध्या में श्रद्धालुओं की जुटान का आकलन करने में नाकाम रहीं। प्रशासन को यह तनिक अंदाजा न हुआ कि इतनी भीड़ हो जाएगी। शुरुआत में श्रद्धालुओं के सामान चेक किए जाते रहे, लेकिन जब भीड़ का दवाब बढ़ा तो चेकिंग की व्यवस्थाएं भी चरमरा गईं। श्रद्धालु इंतजार नहीं कर पा रहे थे। बैरीकेडिंग फांदकर दर्शन के लिए जाने लगे। स्थिति बिगड़ती देख आरएएफ और एटीएस के भी जवानों को लगाया गया। सुबह सात बजे खुला मंदिर 11 बजे बंद हुआ तो करीब 50 हजार श्रद्धालु दर्शन मार्ग पर मौजूद थे। मंदिर दोपहर दो बजे खुलता है, ल

हौज टोल प्लाजा पर फिर हुई क्षेत्रीय ग्रामीणो से मारपीट, एफआईआर दर्ज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। जौनपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित हौज गांव में बने टोल प्लाजा पर आज मंगलवार को क्षेत्रीय ग्रामीण जनो और टोल कर्मियों के बीच टोल कर्मियों की खुली दादागिरी के खिलाफ जमकर मारपीट हुई है।ग्रामीण जनो की तहरीर पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। खबर मिली है कि लोहगाजर गांव निवासी दीपक गिरी बोलेरो वाहन से घर की एक बीमार महिला का उपचार कराने के लिए जौनपुर मुख्यालय को जा रहे थे। हौज टोल प्लाजा पर पहुंचने से पहले वाहन को वाराणसी - लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से उतार कर शादीपुर लिंक मार्ग पर जाने लगे। आरोप है कि लिंक मार्ग पर पहले से मौजूद टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारी दबंगई के बल पर वाहन को रोक लिया और जबरन टोल टैक्स मांगने लगे टोल टैक्स न देने पर उनके साथ दुर्व्यवहार के साथ मारपीट भी की गयी। पीड़ित का कहना था कि गांव के लिंक मार्ग से जाने पर किसी तरह का टोल टैक्स लगने का नियम नहीं है। टोल कर्मी गुंडागर्दी के बल पर जबरन टोल टैक्स वसूलना चाह रहे थे और वाहन को रोक दिया था। पीड़ित ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी इसके बाद आनन -फानन काफी संख्या में परिजन

विधानसभा सत्र के दौरान सरकार से बीएचयू में आईआईटी की छात्रा से रेप काण्ड पर करेंगी सपा सवाल - अखिलेश यादव

Image
आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा में उठाएंगे। साथ ही घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी में हुई देरी और आंदोलन कर रहे छात्रों पर संगीन धाराओं में लगाए गए फर्जी मुकदमे हटाने की मांग को लेकर प्रमुख सचिव से मिलेंगे। लखनऊ में सोमवार को बीएचयू के छात्रों से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने छात्रों को यह भरोसा दिलाया है कि विधानसभा में सरकार से इस पर जवाब भी मांगेंगे। छात्रों ने 1 नवंबर की आधी रात बाद आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के दो महीने बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होने, कुछ लोगों द्वारा सरंक्षण देने के साथ ही बीएचयू परिसर में दिव्यांग छात्रा के साथ छेड़खानी सहित अन्य घटनाओं के बारे में भी पूर्व मुख्यमंत्री को बताया। एनएसयूआई बीएचयू इकाई के पूर्व अध्यक्ष राणा रोहित के नेतृत्व में मिलने गए छात्रों में आईआईटी बीएचयू छात्र भी शामिल रहे। राणा रोहित ने बताया कि सोमवार की रात में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से करीब घंटे भर तक चली बातचीत में विश्वविद्यालय परिसर के हॉस्टल म

मंत्री गिरीश चन्द यादव के प्रयास से खेतासराय में हुए दोहरे हत्याकांड के परिजन को मिली दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता

Image
जौनपुर। थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित कस्बा में दोहरे हत्याकांड में मारे गए दो युवको के परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 10 लाख ( दस लाख ) रूपये कि आर्थिक सहायता राशि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव द्वारा दिया गया। ज्ञात हो 28 नवंबर को खेतासराय मे फूलचंद्र प्रजापति के दोनों युवा बच्चों कि हत्या कर दी गयी थी खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने फूलचंद प्रजापति के घर जाकर शोक सवेदना व्यक्त किया और राज्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से परिजनों को एक लाख रुपया कि आर्थिक मदत भी कि थी  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने परिजनों को सरकार कि तरफ से हर सम्भव मदत दिलाने का वादा भी किया और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भी आर्थिक मदत कराने का भरोसा दिलाया था। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने खेतासराय में दोहरी हत्या में मारे गए प्रजापति भाइयो व परिजनों कि आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी दी जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी सवेदना व्यक्त करते हुए 1000000 ( दस लाख ) रूपये कि आर्थिक मदत पीड़ित परि

अयोध्या में भगवान श्रीराम के विग्रह स्थापना पर भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश के प्रयास से जौनपुर में गोपीघाट पर झूमें जनपद वासी

Image
जौनपुर। अयोध्या धाम में श्रीराम विग्रह स्थापना के हर्षित वातावरण में नगर झूम उठा। समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह के सौजन्य से आयोजित श्रीराम मंदिर पर प्रतिष्ठा महोत्सव में सुप्रसिद्ध गायिका तृप्ति शाक्या के "कभी राम बनके कभी श्याम बनके" गीत से नगर वासी झूम उठे। मिथिला नगरिया फेम प्रिया मलिक ने जब अपने "मिथिला नगरिया के सो निहाल सखियां" गया तो पूरे माहौल में श्रीराम जी के मिथिला नगर का एहसास होने लगा। प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर सोमवार की शाम गोपी घाट पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।  प्रारंभ में कार्यक्रम के संयोजक अमित सिंह 'बाबी' ने आगंतुकों का स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात गोमती नदी के तट पर दीपदान कार्यक्रम संपादित किया गया। कार्यक्रम में आए महिलाओं और पुरुषों की टोली ने एक लाख 21 हजार डिपो से गोपीघाट से सद्भावना पुल तक गोमती तट के घाट पर  जलाकर पूरे माहौल को दीपावली सरीखा बना कर अपनी खुशियों का इजहार किया।  कार्यक्रम का मुख्य आकर

तमाम जिलो में कक्षा आठ तक के विद्यालय बन्द रहे लेकिन जौनपुर में ठिठुरते हुए बच्चे आखिर क्यों विद्यालय जाने को रहे मजबूर

Image
जौनपुर। शीतलहर के इस मौसम में लगातार बढ़ती कड़ाके की ठंड और गलन के कारण बच्चो के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए पूर्वांचल के तमाम जनपदो के बच्चो के स्कूल कक्षा एक से आठ तक को 27 जनवरी तक के बन्द करने का आदेश जिला प्रशासन की ओर से जारी हुआ लेकिन जनपद जौनपुर के जिला प्रशासन ने बच्चो के स्वास्थ्य और ठंड और गलन से बचाने के लिए स्कूल कालेज बन्द करना जरूरी नही समझा इसीलिए कोई आदेश नहीं जारी किया गया। यहां बता दे कि सुबह के समय जब लोग कड़ाके की ठंड और गलन से दुबकने को मजबूर थे और आग के सहारे पड़े रहे उस समय कक्षा एक से आठ तक के बच्चे कांपते हुए अपने विद्यालय जानें को मजबूर थे। अभिभावको ने जिला प्रशासन की लापरवाही पर शख्त एतराज जताते हुए सवाल भी खड़ा किया है। कई शिक्षक संगठन के लोगो ने भी कहा कि बच्चो के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए तापमान बढ़ने तक विद्यालयो को बन्द कर देना चाहिए।  मंगलवार यानी 23 जनवरी की सुबह कोहरा और ठंड फिर गलन इतनी अधिक थी कि घर के बाहर निकलना सीधे तौर पर किसी गम्भीर दुर्घटना को आमंत्रित करने के समान था लेकिन सरकारी अमला खास कर प्राथमिक शिक्षा पू

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत डीएम एसपी ने दिलाई शपथ फिर दिखाई हरी झन्डी, जानें कौन था शामिल

Image
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में आज सड़क सुरक्षा माह-2024 के अन्तर्गत नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर “मानव श्रृखला” को डीएम अनुज कुमार झा, व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया गया।  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 बृजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी  सतेन्द्र कुमार, आर0आई0आर0टी0ओ0 अशोक श्रीवास्तव, सम्भागीय प्रवर्तन अधिकारी, रमेश श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी यातायात/सदर देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला व समस्त उप निरीक्षक यातायात की उपस्थिति में पूर्वान्ह 11.00 बजे से कक्षा 8 से 12 तक के विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों,एन0जी0ओ0, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन०एस०एस०, एन०सी०सी० एवं स्काउट गाईड के द्वारा “मानव श्रृखला” का निर्माण किया गया, श्रृखला में जनता के लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। पूरी श्रृंखला में करीब 1000 छात्रों ने भाग लिया साथ ही करीब 500 जनता के लोगों

अधिवक्ता सहित चार नामजद और आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ दर्ज एफआईआर, वादी ने लगाई न्याय की गुहार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा स्थित बस्ती बन्द गांव में अधिवक्ता की पिटाई वाली घटना में एक नया मोड़ सामने आ गया है अधिवक्ता की पिटाई करने के आरोपी पक्ष से अखिलेश सिंह ने भी थाने में एक तहरीर देते हुए मुअसं 30/24 से धारा 147, 323, 504, 506, 452 भादवि के तहत पंजीकृत कराया है जिसमें  संगम यादव अंगुली, यदुवेश यादव खानपुर, संदीप यादव गभिरन सभी थाना क्षेत्र खुटहन और पद्माकर उपाध्याय बस्ती बन्द गांव सरायख्वाजा को नाम जद करते हुए लगभग 6 से 7 की संख्या में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। अखिलेश सिंह ने अपने तहरीर में स्पष्ट उल्लेख किया है कि उपरोक्त दबंगो के हमले में रामशीला 67 वर्ष और आशीष सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए है। मुकदमा वादी के अनुसार इस घटना में मारपीट करने वालो में संगम यादव थाने का एच एस मजारिया है। वादी मुकदमा का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है।मुकदमा वादी ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि उनके और परिवार के साथ भी न्याय किया जाए। 

प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मना रहे परिवार में छाया मातमी सन्नाटा,पटाखे ने जानें कैसे रोक दी किशोर की सांसे

Image
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में आतिशबाजी कर रहा एक किशोर पटाखे की चपेट में ऐसा आ गया कि उसकी सांसे ही थम गई और परिवार में प्राण प्रतिष्ठा की खुशी की जगह कोहराम मच गया। जी हां घटना जनपद मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के मोलनापुरा ग्राम पंचायत की है यहां पर सोमवार की देर अयोध्या स्थित भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम अपने परिवार के साथ आतिशबाजी करते समय किशोर पटाखे की आग से गंभीर रूप से झुलस गया।देर रात इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया, मातमी माहौल के बीच मंगलवार को किशोर का अंतिम संस्कार बरहज घाट पर किया गया। मृतक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था।  जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के मोलनापुर ग्राम पंचायत के मैनपरवा पुरवा निवासी आगमन सिंह (15) पुत्र सत्यवान सिंह अपनी बहन अंशिका, मॉ अर्चना और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ सोमवार की देर शाम पटाखा जला रहा था। घर में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर्ष का माहौल था। इस बीच एक बम को आगमन द्वारा एल्युमिनियम के गिलास

निर्वाचन नामावली जन सामान्य के निरीक्षण हेतु पहुंची मतदेय स्थलो पर - एडीएम वित्त

Image
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन अर्हता तिथि 01 जनवरी 24  के आधार पर जनपद में अवस्थित समस्त 09 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो यथा 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगराबादशाहपुर, 369-मछलीशहर, 370-मडियाहू, 371-जफराबाद एवं 372-केराकत की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 23 जनवरी 24 को समस्त मतदेय स्थलों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर कर दिया गया है। निर्वाचक नामावली जन सामान्य के निरीक्षण हेतु उक्त स्थलों पर एक सप्ताह की अवधि तक निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि 27 अक्टूबर 23 को आलेख के प्रकाशित निर्वाचन नामावली में जहां पुरुष मतदाता की संख्या 1819234, महिला मतदाता की संख्या 1667708, तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 154 तथा कुल मतदाताओं की संख्या 3487096 रही, वही 23 जनवरी 24 को अंतिम प्रकाशित निर्वाचन नामावली में कुल मतदाताओं की संख्या 3510348 रहा जिसमें पुरुष मतदाता 1823629, महिला मतदाता 1686573, और तृतीय लिंग मतदाता 146 रहे पुनरीक्षण अवधि में कल बढ़े मतदाता

सुभाष चंद्र बोस थे एक अद्वितीय राष्ट्रनायकः प्रो. वंदना सिंह

Image
 जौनपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित रोवर्स रेंजर भवन में कुलपति प्रो वंदना सिंह ने  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । उन्होंने कहा कि आज हम सभी मिलकर नेता सुभाष चन्द्र बोस के उत्कृष्ट जीवन और कार्यों को स्मरण कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने साहस और समर्पण से ब्रिटिश शासकों को टक्कर दी । आज के दिन हमें उनके उत्कृष्टता को याद करके स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस एक अद्वितीय राष्ट्रनायक थे, उनका  सपना था एक स्वतंत्र और समृद्धशाली भारत का निर्माण करना । इसके लिए उन्होंने अपने प्रबंध कौशल से भारत ही नहीं कई देशों से संपर्क कर समर्थन प्राप्त किया था । उन्होंने अपने जीवन के हर क्षण में उन आदर्शों को अपनाया जो साहस, स्वाधीनता, और समर्पण की मिसाल थीं । वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि नेता जी का संघर्ष और प्रतिबद्धता आज भी हमें प्रेरित करता है । उन्होंने भारतीय राष्ट्रीयता को एक मजबूत, समृद्ध और एकमत रा

अधिवक्ता पर थाने के अंदर जानलेवा हमला करने वाले पहुंच गए सलाखों के पीछे जेल

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता पद्माकर उपाध्याय व उनके भाई पर हुए जानलेवा हमला करने व 11000 रुपए लूटने के आरोपी सूबेदार सिंह व विशाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। सूबेदार सिंह 15 नवंबर 2012 को सरपतहां के उचगांव में ज्योतिषी रमेश तिवारी हत्याकांड में भी आरोपी है। मामले की सुनवाई अभी कोर्ट में चल रही है। अधिवक्ता पद्माकर के मामले में सूबेदार सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद सिंह, विशाल सिंह, अखिलेश व सत्य प्रकाश सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है। थाने पर विवाद के पूर्व उसी दिन शाम चार बजे अरविंद सिंह व अन्य आरोपियों पर मछली मारने के विवाद को लेकर अधिवक्ता के घर पर चढ़कर फायरिंग की गई एवं उसे मारा पीटा गया। उससे मिलने आए विपिन यादव को आरोपी अपने साथ उठा ले गए थे, इस मामले में भी नौ आरोपियों पर सरायख्वाजा थाने पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसमें रामशिला, पूनम सिंह, दिनेश सिंह, शुभम सिंह व अमर प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्राथमिकी के आधार पर धा

प्राण प्रतिष्ठा के समय पूरा जौनपुर जानें कैसे बन गया था राम मय,भक्ति भावना में डूबे लोग, कीर्तन भजन से गुंजायमान रहे मन्दिर

Image
जौनपुर।अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को जिलेभर में उत्सव जैसा माहौल रहा। हर किसी की नजर टीवी पर ही रही। दोपहर में 12.29 बजे के विशेष मुहूर्त में पीएम मोदी ने जैसे ही श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की, जय श्रीराम और हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। जाकी रही भावना जैसी , प्रभु मूरति देखी तिन तैसी॥ रामचरित मानस की इस चौपाई जिसका अर्थ है कि आपके मन में भावना जिस तरह की रहती है प्रभु के दर्शन भी उसी रूप में होता है। ऐतिहासिक पल के साक्षी बने लोग अपने अराध्य को देख भाव विह्वल हो गए थे। आंखेंं नम हो गईं, प्रभु की भक्ति में लोग डूब गए। जगह-जगह भजन कीर्तन, रामायण व सुंदर पाठ का आयोजन किया गया। शाम को मंदिरों के साथ ही घरों में भी लोगों ने घी के दीपक जलाकर पूजा अर्चना कर दीपोत्सव मनाया। श्री मां शारदा शक्तिपीठ परमानतपुर प्रांगण में स्थित राम दरबार में भगवान राम, सीता, भरत, लक्ष्मण, शत्रुधन व हनुमान का भव्य शृंगार कर आरती किया गया। भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन कर मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके ट्रस्ट परिवार में संज