अधिवक्ता पर थाने के अंदर जानलेवा हमला करने वाले पहुंच गए सलाखों के पीछे जेल


जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता पद्माकर उपाध्याय व उनके भाई पर हुए जानलेवा हमला करने व 11000 रुपए लूटने के आरोपी सूबेदार सिंह व विशाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।
सूबेदार सिंह 15 नवंबर 2012 को सरपतहां के उचगांव में ज्योतिषी रमेश तिवारी हत्याकांड में भी आरोपी है। मामले की सुनवाई अभी कोर्ट में चल रही है। अधिवक्ता पद्माकर के मामले में सूबेदार सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद सिंह, विशाल सिंह, अखिलेश व सत्य प्रकाश सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है। थाने पर विवाद के पूर्व उसी दिन शाम चार बजे अरविंद सिंह व अन्य आरोपियों पर मछली मारने के विवाद को लेकर अधिवक्ता के घर पर चढ़कर फायरिंग की गई एवं उसे मारा पीटा गया। उससे मिलने आए विपिन यादव को आरोपी अपने साथ उठा ले गए थे, इस मामले में भी नौ आरोपियों पर सरायख्वाजा थाने पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसमें रामशिला, पूनम सिंह, दिनेश सिंह, शुभम सिंह व अमर प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्राथमिकी के आधार पर धाराओं की बढ़ोत्तरी कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा