हौज टोल प्लाजा पर फिर हुई क्षेत्रीय ग्रामीणो से मारपीट, एफआईआर दर्ज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

जौनपुर। जौनपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित हौज गांव में बने टोल प्लाजा पर आज मंगलवार को क्षेत्रीय ग्रामीण जनो और टोल कर्मियों के बीच टोल कर्मियों की खुली दादागिरी के खिलाफ जमकर मारपीट हुई है।ग्रामीण जनो की तहरीर पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
खबर मिली है कि लोहगाजर गांव निवासी दीपक गिरी बोलेरो वाहन से घर की एक बीमार महिला का उपचार कराने के लिए जौनपुर मुख्यालय को जा रहे थे। हौज टोल प्लाजा पर पहुंचने से पहले वाहन को वाराणसी - लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से उतार कर शादीपुर लिंक मार्ग पर जाने लगे। आरोप है कि लिंक मार्ग पर पहले से मौजूद टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारी दबंगई के बल पर वाहन को रोक लिया और जबरन टोल टैक्स मांगने लगे टोल टैक्स न देने पर उनके साथ दुर्व्यवहार के साथ मारपीट भी की गयी। पीड़ित का कहना था कि गांव के लिंक मार्ग से जाने पर किसी तरह का टोल टैक्स लगने का नियम नहीं है। टोल कर्मी गुंडागर्दी के बल पर जबरन टोल टैक्स वसूलना चाह रहे थे और वाहन को रोक दिया था। पीड़ित ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी इसके बाद आनन -फानन काफी संख्या में परिजन और ग्रामीण लोग टोल पर पहुंच गये और टोल कर्मियों से मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर वहां मौजूद कई टोलकर्मी मौके से भाग निकले। टोलप्लाजा कर्मियों के साथ हुई मारपीट की पुष्टि टोल प्लाजा प्रबंधक संतोष सिंह ने किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर राज सिंह, गोलू सिंह ,संजय पांडे तीन टोल कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार