प्राण प्रतिष्ठा के समय पूरा जौनपुर जानें कैसे बन गया था राम मय,भक्ति भावना में डूबे लोग, कीर्तन भजन से गुंजायमान रहे मन्दिर


जौनपुर।अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को जिलेभर में उत्सव जैसा माहौल रहा। हर किसी की नजर टीवी पर ही रही। दोपहर में 12.29 बजे के विशेष मुहूर्त में पीएम मोदी ने जैसे ही श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की, जय श्रीराम और हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।
जाकी रही भावना जैसी , प्रभु मूरति देखी तिन तैसी॥ रामचरित मानस की इस चौपाई जिसका अर्थ है कि आपके मन में भावना जिस तरह की रहती है प्रभु के दर्शन भी उसी रूप में होता है। ऐतिहासिक पल के साक्षी बने लोग अपने अराध्य को देख भाव विह्वल हो गए थे। आंखेंं नम हो गईं, प्रभु की भक्ति में लोग डूब गए। जगह-जगह भजन कीर्तन, रामायण व सुंदर पाठ का आयोजन किया गया। शाम को मंदिरों के साथ ही घरों में भी लोगों ने घी के दीपक जलाकर पूजा अर्चना कर दीपोत्सव मनाया।
श्री मां शारदा शक्तिपीठ परमानतपुर प्रांगण में स्थित राम दरबार में भगवान राम, सीता, भरत, लक्ष्मण, शत्रुधन व हनुमान का भव्य शृंगार कर आरती किया गया। भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन कर मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके ट्रस्ट परिवार में संजय जायसवाल, राजीव जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, विनीत जायसवाल, रोहित जायसवाल आदि मौजूद रहे।
पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह, उनके बड़े भाई इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह के सौजन्य से हनुमान मंदिर शंकरगंज, महरुपुर पर सुंदरकांड का आयोजन व पूजन हुआ। इसके बाद भंडारा हुआ। वहीं नाथुपुर रामनगर के भगवान शिव व बजरंगबली के मंदिर का सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा व भंडारे का आयोजन हुआ। बदलापुर के बक्खोपुर गांव में ग्रामीण द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
लायंस क्लब रॉयल की ओर से प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर के चाचकपुर स्थित मलिन बस्ती में 251 पैकेट का भोजन वितरण किया गया इस। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक आनंद साहू, राजेश, अभिताश गुप्ता, अभिषेक बैंकर आदि मौजूद रहे।
गोधना किशुनदासपुर व अगहुआ बाजार में भगवान राम की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। किशुनदासपुर बाजार के पेट्रोल पंप से पूरी बाजार होते हुए गोधना तिराहा होते हुए पहलवान बीर बाबा धाम तक शोभायात्रा निकाली गई। अगहुआ बाजार में भी शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर अखिलेश सिंह, विपुल सिंह, राजेश सिंह, संजय दुबे, आशीष उमरवैश, त्रिभुवन उपाध्याय, दरोगा मिश्रा, मुकेश मिश्रा मौजूद रहे।
मछलीशहर नगर में भारत रक्षा मंच के सदस्यों ने शोभायात्रा निकाली। नगर व ग्रामीण इलाकों में मंदिरों पर धार्मिक आयोजन के साथ ही भंडारा आयोजित किया गया। रोडवेज परिसर में एलईडी टीवी पर लोगों ने अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखा। नगर केसरिया झंडे से रंग गया। शोभायात्रा चुंगी चौराहा से शुरू होकर नगर के अंदर भ्रमण करते हुए पुनः चुंगी चौराहा पर पहुंची। डा.आरबी चौहान ने राम लखन और सीता की आरती उतारी। शोभायात्रा का नेतृत्व भारत रक्षा मंच के प्रांत मंत्री राजकुमार पटवा ने किया।
बरईपार : शाहपुर के मां भवानी मंदिर, संकट मोचन मंदिर पर सुंदरकांड के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।
खेतासराय नगर के गोलाबाजार में कार्यक्रम में बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। मां विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति ने सोमवार को पंचम सेठ, राजेंद्र गुप्ता, विजय बरनवाल, दूधनाथ पटवा, संजय मौर्या, गजेंद्र पांडेय, अमेलंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, कपूर जायसवाल समेत 51 कारसेवकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। संचालन कृष्ण मुरारी मौर्य ने किया। आभार संरक्षक मनीष जायसवाल ने व्यक्त किया।
शाहगंज सोंधी में ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह व बीडीओ सोंधी जितेंद्र कुमार सिंह ने ब्लॉक परिसर स्थित मंदिर में विधि-विधान से पूजन-अर्चना किया। प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा। इस अवसर पर बृजेश सिंह, उमाकांत यादव, कमलाकांत मौर्य, विजय कुमार, शशिकांत कुमार उपस्थित रहे। पीएचसी प्रभारी डॉ. रमेश चंद्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र पर लाइव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर डॉ. मसूद अहमद, डॉ. सुधाकर चौहान आदि मौजूद रहे।
गौराबादशाहपुर: पिलखिनी गांव में शिक्षक नेता रमेश सिंह के आवास पर ग्रामीणों को अयोध्या राम मंदिर का लाइव प्रसारण देखा। इस मौके पर अरविंद सिंह, राहुल सिंह, अमित सिंह, नवीन साहू बबलू गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे।
खुटहन में शाहगंज विधायक रमेश सिंह की मौजूदगी में मोबारकपुर गांव में शोभायात्रा निकाली गई। रुस्तमपुर गांव में शोभायात्रा में शामिल ब्लाॅक प्रमुख बृजेश यादव ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं जो इस महान पर्व के साक्षी बन रहे हैं। आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति उसरौली की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। इसके अलावा क्षेत्र के पिलकिछा, पटैला, असरफगढ़, डिहियां, गभिरन, पट्टी नरेंद्रपुर, बिशुनपुर आदि मंदिर व धार्मिक स्थलों पर मानस पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वंशबहादुर पाल, श्रीकृष्णा पांडेय, अंबुज तिवारी आदि मौजूद रहे।
मुफ्तीगंज क्षेत्र के नयपुरा हनुमान मंदिर, ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर, बीरमपुर, पटखौली, देवकली, परौवां, भदेवरा में अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ। भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजक बीडीओ मुफ्तीगंज नंदलाल पटेल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त