Posts

Showing posts from August 15, 2025

स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण सम्पन्न

Image
थरवई। शुक्रवार को  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल थरवई प्रयागराज में ध्वजारोहण के साथ साथ छात्रों का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री गुरु प्रसाद मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि श्री शशांक मिश्रा (ब्लॉक प्रमुख बहरिया) जी उपस्थित रहे। विधायक जी ने छात्रों के कार्यक्रमों की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें देश की रक्षा करने का पाठ पढ़ाया। शशांक मिश्रा जी ने छात्रों को खूब पढ़ने एवं तकनीकि ज्ञान बढ़ाने पर जोर दिया जिससे ऑपरेशन सिंदूर जैसी स्थिति दुबारा न आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार पाण्डेय जी ने स्वयं किया एवं मंच संचालन स्कूल की कन्याभारती प्रमुख बहन आर्या एवं गौरी शुक्ला ने किया। व प्रधानाचार्य ने छात्रों द्वारा किए गए कार्यक्रम का जमकर सराहना किया। वहीं कार्यक्रम में आशुतोष पाण्डेय, यादवेन्द्र पाण्डेय, चंद्रधर तिवारी, सतीश सिंह, गौरव उपाध्याय, अनुराधा त्रिपाठी, शालिनी शुक्ला, हिमांशु तिवारी आदि सभी शिक्...

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता सिंह द्वारा ध्वजारोहण सम्पन्न

Image
शुक्रवार को 79वे  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बनकेसरी सोरांव प्रयागराज में ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता सिंह के नेतृत्व में ध्वजारोहण के साथ छात्रों का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें छात्रों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया व महिला प्राचार्य अनीता चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा किये गए नृत्य की सराहना किया वही इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापक शशि कन्नौजिया, शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

अब्बास का नारा है ,दरिया ये हमारा है

Image
जौनपुर। कर्बला के शहीदों का चेहलुम जिले में शुक्रवार को गमगीन माहौल में अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। नगर में मुफ्ती मोहल्ला मौला अली घाट और मोहल्ला कटघरा, बख्शा के रन्नो गांव में परम्परा के अनुसार ताजिये का जुलूस निकालकर नौहा मातम करती हुई अंजुमनों ने तुरबत व ताजियों को सुपुर्द-ए-आब किया। नगर के मुफ्ती मोहल्ला में गोमती नदी के मौला अली घाट पर जबकि रन्नो में करबला के तालाब पर ताजियों को सुपुर्द-ए-आब किया गया। नगर के मुफ्ती मोहल्ला का जुलूस गोमती नदी के मौला अली घाट पर स्थित इमाम बारगाह से अंजुमन सज्जादिया के नेतृत्व में जुलस निकाला गया। इसके पूर्व मौलाना महफुजुल हसन खां ने मजलिस को खेताब करते हुए कहा कि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत के बाद यजीदी हुकूमत ने उनके परिवार पर जुल्म ढाये यहां तक की महिलाओं को कैदी बनाकर बेपर्दा मदीना व कूफे की गलियों में घुमाया गया। सबसे पहले इमाम हुसैन की बहन जनाबे जैनब ने अपने भाई का चेहलुम मनाया आज हम सब मिलकर दरिया के किनारे उनके चेहलुम मना रहे है। इसके बाद जुलजुनाह, अलम व ताबूत निकाला गया। मौलाना हुसैन अकबर "रईस...

मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय एवं भव्य रूप से सम्पन्न

Image
जौनपुर । मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन देशभक्ति के उमंग और उत्साह के साथ भव्य एवं गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। प्रातः 9 बजे से आरम्भ हुए इस समारोह में महाविद्यालय परिवार, विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, रोवर्स और रेंजर्स की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। जैसे ही प्राचार्य डॉ. अब्दुल क़ादिर ख़ान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, सम्पूर्ण परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा। तत्पश्चात उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर मातृभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा और निष्ठा व्यक्त की। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में डॉ. ख़ान ने कहा— “स्वतंत्रता दिवस हमारे राष्ट्र के गौरव, त्याग और बलिदान की पवित्र स्मृति है। यह दिन हमें यह सिखाता है कि स्वतंत्रता असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के अटूट साहस और अद्वितीय बलिदान का परिणाम है। अब हमारा कर्तव्य है कि हम शिक्षा को श्रेष्ठता, नैतिकता को आधार और देशभक्ति को जीवन का आदर्श बनाकर भारत को विश्व में सर्वोच्च स्थान दिलाएँ।” उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ...

संघर्ष और साहस की अमर गाथा है स्वतंत्रता दिवस- प्रो. वंदना सिंह

Image
विश्वविद्यालय में कुलपति ने किया ध्वजारोहण,   सुरक्षाबलों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने सरस्वती सदन में ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर तिरंगे के रंग में रंगा रहा। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह  ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सबके लिए अत्यंत गौरव और सम्मान का दिन है। यह केवल एक तिथि नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी, आत्मबलिदान, संघर्ष और साहस की अमर गाथा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए आत्ममंथन का भी दिन है। आज हमें यह  विचार करना होगा कि जिस देश के लिए हमारे पूर्वजों ने अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया, उसके लिए हम अपनी क्या भूमिका निभा रहे हैं? उन्होंने  विद्यार्थियों से कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि आपको विश्वविद्यालय में अध्ययन करने का अवसर मिला है। यह अवसर बार-  बार नहीं मिलता है, इसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपनाइए। अपने माता-पिता के सपनों को साकार कीजिए। हमारा संकल्प है कि हम आप...

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने क्षेत्राधिकारी सदर संग किया ध्वजारोहण, दी शुभकामनाएं

Image
जौनपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के बीच आज़ादी के स्वर्णिम पलों को याद किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई तथा सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी गई।

पुलिस लाइन में राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं

Image
जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत पुलिस लाइन के बहुउद्देश्यीय हाल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जनपद के अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, आमजन और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। पूरा आयोजन गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने पर इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव सम्मानित

Image
जफराबाद।  खुटहन थाना के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव को तिहरे हत्याकांड के सफल अनावरण में अहम भूमिका निभाने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पुलिस लाइन में आयोजित समारोह के दौरान राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। गौरतलब है कि 25 मई को जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव नेवादा अंडरपास के पास महमदपुर गाँव निवासी एक ही परिवार के पिता और दो पुत्रों की सर कूचकर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव अपनी टीम के साथ हर स्तर पर जांच में जुट गए और उसी दिन शाम तक एक अभियुक्त पलटू राम नागर को गिरफ्तार कर लिया। जफराबाद थाना से स्थानांतरण के बावजूद भी जयप्रकाश यादव इस मामले के खुलासे में लगातार सक्रिय रहे। सम्मान पाकर उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में स्थानांतरण और पदस्थापन सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन अपने कर्तव्यों से दूर रहना उन्होंने कभी उचित नहीं समझा।

स्वतंत्रता दिवस का जोश चरम पर

Image
जौनपुर। जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह से ही सड़कों पर तिरंगे से सजे दोपहिया और चौपहिया वाहन फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे हैं। स्कूली वैन और बसों में बच्चे तिरंगे की टोपी पहने, हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहराते और गालों पर तिरंगे का स्टीकर लगाए मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में गांव-गांव से बच्चे हाथों में कागज के तिरंगे लेकर पहुंच रहे हैं। विद्यालयों और सरकारी कार्यालयों में साज-सज्जा और चहल-पहल देखते ही बन रही है। देशभक्ति के रंग में रंगा माहौल हर किसी को गर्व और भावुकता से भर रहा है।

पुलिस लाइन में राज्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

Image
जौनपुर।  पुलिस लाइन में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  गिरीश चंद्र यादव  ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों और जवानों को सम्मानित किया। राज्यमंत्री ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आजादी लंबे संघर्ष और वीर शहीदों के बलिदान का परिणाम है। महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले सभी वीर सपूतों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है और वैश्विक मंचों पर अपनी अलग पहचान बना चुका है। पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें कुसुमलता सोनकर, राहुल पाठक, दीपक देव पाठक, प्रद्युम्न एंड टीम, विवेक मिश्रा ‘वरदान’ सहित कई कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन  सलमान शेख  ने किया, जिन्हें राज्यमंत्री ने अंगवस्त्रम भेंट ...

थाना रामपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 9 लोगों को किया गिरफ्तार

Image
जौनपुर। थाना रामपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कार्रवाई करते हुए कुल 09 व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया। प्रभारी निरीक्षक रामपुर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सभी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत चालान कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम शिवशंकर यादव पुत्र निखिद्दी यादव, निवासी सिधवन, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर कमलेश यादव पुत्र निखिद्दी यादव, निवासी सिधवन, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर अख्तर अली पुत्र कमरुजमा, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर मोहम्मद आज़म पुत्र कमरुजमा, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर शकीला बेगम पत्नी कमरुजमा, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर मोदस्ती अली पुत्र मोहम्मद शरीफ, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर मेहबूब अली पुत्र मोहम्मद शरीफ, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर मोहम्मद कप्तान पुत्र मोहम्मद मुर्तजा, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर शबिरा पत्नी मोहम्मद मुर्तजा, निवासी मिउरा नई बस्ती, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर गिरफ...

जौनपुर : स्वतंत्रता दिवस पर बंदी के बावजूद खुली शराब की दुकान, वीडियो वायरल

Image
जौनपुर। एक तरफ जहां पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है, वहीं जिले में बंदी के आदेश की धज्जियां उड़ती नजर आईं। लाइन बाजार थाना क्षेत्र से महज मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक शराब की दुकान खुली रही। इस दौरान दुकान से शराब बिकते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब सवाल उठता है कि आखिर किसके संरक्षण में स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भी खुलेआम शराब की बिक्री हो रही थी।

*पीएम मोदी ने कहा-नौजवानों को मिलेंगे 15 हजार...*

Image
*लाल किले से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान...*  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने देश को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कई ऐलान भी किए हैं. जीएसटी की समीक्षा के साथ ही पीएम मोदी ने पीएम विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत पहली नौकरी मिलने पर युवाओं को 15 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के नौजवानों के लिए बड़ी खबर है. आज 15 अगस्त के दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ की योजना शुरू कर रहे हैं. उन्होंने आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू कर दी गई है. निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लड़के और लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. इस योजना के तहत अगले 2 सालों में 3.5 करोड़ से ज्यादा नौकरियां पैदा करने का टारगेट रखा गया है. इन शर्तों पर ही मिलेगी राशि सरकार की तरफ से शुरू की गई इस नई योजना में खासतौर पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस किया गया है...

मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन

Image
जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में आज ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की भावना को जन-जन तक पहुँचाने हेतु एक भव्य, उत्साहपूर्ण एवं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने राष्ट्रध्वज को हरी झंडी दिखाकर किया। जैसे ही यात्रा आरंभ हुई, कॉलेज परिसर से लेकर मार्ग के दोनों ओर देशभक्ति की गूंज सुनाई देने लगी। “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से वातावरण प्रफुल्लित हो उठा। तिरंगे की शान में सराबोर शिक्षक, शिक्षिकाएं, एनएसएस के स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाएं, एनसीसी के अनुशासित कैडेट्स और सैकड़ों छात्र-छात्राएं, हाथों में तिरंगा थामे एकजुट होकर एकता, साहस और राष्ट्रप्रेम का संदेश दे रहे थे। प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा— > “हमारा तिरंगा केवल तीन रंगों का ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारे बलिदान, संघर्ष, एकता और अमर स्वतंत्रता का पवित्र प्रतीक है। ‘हर घर तिरंगा’ का उद्देश्य है कि हम सभी के हृदय में राष्ट्रभक्ति की ज्योति प्रज्वलित हो, और हर भारतीय अपने घ...