Posts

Showing posts from April 22, 2021

जौनपुर में आक्सीजन सिलिन्डर की काला बजारी, एसडीएम ने दुकान किया सील

Image
जौनपुर । कोरोना कहर से घबराये लोगों की भीड़ ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए आज बृहस्पतिवार को शहर में एक दुकान पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। लोहिया पार्क के सामने स्थित दुकान पर  सिलिंडर पाने के लिए कुछ ही देर में लोगों की कतार लग गई। किल्लत को देखते हुए विक्रेता कई गुने महंगे दाम पर सिलिंडर बेचने लगा । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सांस लेने में तकलीफ के मामले बढ़े है। ऑक्सीजन लेवल कम होने पर लोग ऑक्सीजन सिलिंडर पाने को परेशान हैं। कई दिनों से ऑक्सीजन  सिलिंडर की किल्लत बनी हुई है। बृहस्पतिवार को शहर में लोहिया पार्क के ठीक सामने स्थित दुकान पर  सिलिंडर बिक्री की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच किसी ने प्रशासन को अवैध तरीके से  सिलिंडर बेचने की सूचना दी गई। सदर एसडीएम नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे तो दुकानदार वहां से फरार हो गया। दुकान पर मौजूद लोगों से कागजात मांगे तो वह दिखा नहीं सके। सिलिंडर के लिए कतार में खड़े लोगों के पास भी किसी डॉक्टर की पर्ची नहीं थी। तत्पश्चात  डांट फटकार एसडीएम ने सबको हटा दिया और दुकान पर ताला लगवा दिया। उन्होंने कहा कि दुकानदार बिक्री से जुड़े कागजा

पत्रकार पुत्र की घटना: नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में विलम्ब का कारण क्या ?

Image
जौनपुर । बड़ी मसक्कत के बाद थाना लाईन बाजार की पुलिस ने पत्रकार पुत्र के उपर जानलेवा हमला करने वाले एक नाम जद अभियुक्त श्रवण सिंह उर्फ शालू को गिरफ्तार कर बजरिये अदालत न्यायिक अभिरक्षा में सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यहां बतादे कि विगत एक माह पूर्व पत्रकार राजकुमार सिंह के पुत्र प्रियंजुल दुकान निकट टीवी अस्पताल पर  घुसकर जानलेवा हमला करते हुए लूट-पाट किया गया था। घटना में लाइन बाजार पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त श्रवण सिंह उर्फ शालू को बनाया था जिसे बुधवार यानी 21अप्रैल को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने अभियुक्त को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। जेल के बाहर जांच में  श्रवण सिंह शालू की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। जानकारी के मुताबिक 19 मार्च को पत्रकार  पुत्र  प्रियंजुल सिंह  की फर्नीचर की दुकान आराध्या फर्नीचर में दिनदहाड़े ध्रुव सिंह गुड्डा और श्रवण सिंह शालू के नेतृत्व में 8-10  की तादाद में बदमाशों ने लूटपाट की और दुकानदार प्रियंजुल सिंह

फिल्में होती हैं समाज का आईना - अम्बिकावाणी

Image
जौनपुर।  कम समय में ही आधा दर्जन हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली अम्बिकावाणी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। प्रतापगढ़ में चल रही हिन्दी फिल्म  'बाबुल'  की सूटिंग पूरी कर अम्बिकावाणी जौनपुर में पुलिस विभाग में कार्यरत अपनी बहन अर्चना सिंह के यहां पहुंची और बातचीत के दौरान फिल्मी कैरियर को लेकर सवालों का बड़ी ही ईमादारी और साफगोई से जबाब दिया। मूलरुप से रायबरेली की निवासी परास्नातक तक की शिक्षा प्राप्त अम्बिकावाणी ने 2017 में फिल्मी दुनियां में किस्मत आजमाने मुम्बई पहुंची तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।  उन्होंने बताया कि परिवार में 4 बहनें और एक भाई हैं पिता यशवंत सिंह समाजसेवी और मां सुशीला सिंह गृहणी हैं । बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक रहा परिवार का साथ मिला तो मुम्बई पहुंचकर हुनर को तराशने का काम किया और मंदबुद्धि,जर्नी द वीकण्ड नाईट, मैथिली, बाबुल जैसी फिल्मों के साथ ही डीडी किसान चैनल पर प्रसारित 'नई सोच' सीरियल को दर्शकों ने खूब पसंद किया । 'द थर्ड रुम मेट' बेब सीरीज पूरी हो चुकी है और जल्द ही दर्शकों के बीच होगी औ

लाक डाऊन असंगठित अर्थव्यवस्था को कमजोर करके की साजिश- राहुल गांधी

Image
  शोसल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वर्तमान भारत सरकार पर हमला करते हुए अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर प्रधानमंत्री और सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए भारतीय आवाम को ठगने और गुलाम बनाने का आरोप लगाया है। वीडियो शोसल मीडिया में खासा पसंद भी किया जा रहा है  राहुल गांधी ने कहा कि 2008 में पूरी दुनियां में आर्थिक संकट आया लेकिन उसका कोई असर भारत पर नहीं पड़ा तब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे। जब उनसे इस मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने जबाब दिया भारत में दो तरह की अर्थव्यवस्था है एक संगठित दूसरी असंगठित, संगठित में पूंजी पति आते है और असंगठित में किसान, मजबूर, छोटे व्यापारी, मिडिल क्लास की कंपनियां हैं। जब तक असंगठित अर्थव्यवस्था मजबूत रहेगी तब तक भारत को कोई आर्थिक तूफान छू नहीं सकेगा।  इसके बाद वर्तमान सरकार और प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि पिछले छ सालों से सरकार असंगठित अर्थव्यवस्था को खत्म करने के लिए काम कर रही है। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबन्दी, गलत जीएसटी और लाक डाऊन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। लाक डाऊन कोई चन

प्रदेश की राजधानी सहित चार महानगरों के लिये कोविड को लेकर सीएम का जाने क्या है आदेश

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने  लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर में कोविड बेड की संख्या को बढ़ाने की कार्यवाही को निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आॅक्सीजन, रेमडेसिविर सहित सभी जीवन रक्षक दवाओं की सुचारु आपूर्ति के प्रयास प्रभावी ढंग से जारी रखे जाएं। उन्होंने कोविड प्रबन्धन की कार्यवाही को हर स्तर पर बेहतर किए जाने पर बल दिया है।  मुख्यमंत्री ने बुधवार को लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर व वाराणसी की समीक्षा की। कहा कि सम्बन्धित जिलों के अधिकारी अपने प्रभारी मंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए कोरोना नियंत्रण के लिए हर स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को और बेहतर करें। प्रत्येक कोविड अस्पताल (सरकारी एवं निजी) में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। मुख्यमंत्री  ने निर्देश दिए कि आॅक्सीजन, रेमडेसिविर या अन्य जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वाले तत्वों के खिलाफ व्यापक छापेमारी की कार्यवाही करते हुए, इनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इन जिलों में मेडिकल काॅलेज बनाने के काम की समीक्षा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्

कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट हुईं शख्तः केन्द्र सरकार को नोटिस,पूँछा इससे निपटने का क्या है प्लान

Image
   देश में कोरोना से हालात अब तो प्रति दिन बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भारत में कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को  स्वत: संज्ञान लिया है। देश की सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई के बाद केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए नेशनल प्लान क्या है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि देश को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन की आपूर्ति और आवश्यक दवाओं के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लिया। सीजेआई एसए बोबडे ने कहा कि अदालत इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगी। कोर्ट ने हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी भी नियुक्त किया है।  सुप्रीम कोर्ट ने चार बड़े मुद्दों पर केंद्र सरकार से नेशनल प्लान मांगा है।  पहला- ऑक्सीजन की सप्लाई, दूसरा- दवाओं की सप्लाई, तीसरा- वैक्सीन देने का तरीका और प्रक्रिया और चौथा- लॉकडाउन करने का अधिकार सिर्फ राज्य सरकार को हो, कोर्ट को नहीं। अब मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल यानी कल होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में छह अलग-अलग हाईकोर्ट ने संज्ञान

कोरोना महामारी से बचाव हेतु चिकित्सा व्यवस्था हेतु जाने कौन अधिकारी कहां लगे हैं

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत चिकित्सा व्यवस्था तथा प्रशासनिक व्यवस्था को जनहित में प्रभावी व कल्याणकारी बनाये रखने हेतु समन्वय हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों व डाक्टरों की ड्यूटी लगायी है, जो आपस में समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करेंगे। उन्हाने जनसाधारण के लिए कोविड हेल्प हेतु अधिकारियों के हेल्पलाईन नम्बर जारी किया है जिसके तहत एकीकृत कोरोना कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी के रूप में प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य 9415703581, जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चैबे 7007534442, अपरान्ह 02 बजे से रात्रिं 10 बजे तक ए0डी0एस0टी0ओ0 बाबूलाल यादव  884089831 एवं  जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी, 7081202241, रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, 8948125725, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ0 राजेश सिंह, 8858314387 ड्यिुटी लगायी गयी है।जनपदवासी कोविड से सम्बन्धित किसी भी समस्या हेतु फोन  नम्बर-05452-260501, 05452-260666 पर समाधान प्राप्त कर सकते

बदमाशो ने चिकित्सक को मारी गोली,घटना का कारण चुनावी रंजिस माना जा रहा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित धौरइल गांव निवासी डाक्टर अखिलेश को  बीती लगभग रात ग्यारह बजे के आसपास  भादौं बाजार में बाईक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर गांव प्रधान तथा अन्य लोग मौक़े पर पहुंचे तो डाक्टर अखिलेश ज़मीन पर गिर कर तड़प रहे थे। ग्रामीणों ने तुरन्त पुलिस को बताया तथा घायल को उपचार हेतु खेतासराय हबीब नर्सिंग होम दाखिल किया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसके बाद सदर अस्पताल से तुरंत बीएचयू रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि धौरइल निवासी डाक्टर अखिलेश दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित भांदौ बाजार में क्लिनिक खोले है वह रोज बाईक से आते जाते है। बुधवार को कुछ मरीजों को देखने में रात हो गई और वे लगभग 11 बजे क्लिनिक बंद कर घर को चले तभी बाजार के बाहर घात लगाकर बैठे बाईक सवार बदमाशों ने उन्हे रोक कर तमंचे से दो गोली मारी।और वे जमीन पर गिर कर तड़पने लगे गोली की आवाज सुनकर तमाम लोगों ने मौके पर पहुच गये। जानकारी मिली है कि डाक्टर अखिलेश गांव प्रधान के चुनाव में एक प्रत्यासी की मदद

सवालः आखिर यूपी बोर्ड की परीक्षा होगी अथवा नहीं, छात्र असमंजस की स्थिति में

Image
कोरोना महामारी के कारण करीब एक साल तक लगे लॉकडाउन से यूपी बोर्ड अभी तक नहीं उबर पाया है. इस बार दिसंबर महीने तक परीक्षा फॉर्म भरे गए. तीन बार परीक्षा स्थगित की जा चुकी है. लेकिन अभी भी कोई नहीं जानता कि बोर्ड परीक्षाएं कब और कैसे होंगी. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की राह में कदम कदम पर बाधाएं आ रही हैं. इसकी वजह से पैदा हुए असमंजस के कारण यूपी बोर्ड के करीब 56 लाख छात्र परेशान हैं. छात्रों के असमंजस में होने की सबसे बड़ी वजह है परीक्षा का तीन बार स्थगित होना. सबसे पहले इसे फरवरी में आयोजित किया जाना था. लेकिन फिर 24 अप्रैल की डेट फाइनल हुई. इस बीच पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई. जिसकी वह से इसे स्थगित करके आठ मई से कराने का फैसला लिया गया. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस बाधा बने और इसे 20 मई तक के लिए टालना पड़ा. कम पड़ सकते हैं परीक्षा केंद्र यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में अड़चन इतनी ही नहीं है. कई प्रधानाचार्यों का कहना है कि अभी तक बनाए गए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी कम है. कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया गया है. निर्देश के अनु