जौनपुर में आक्सीजन सिलिन्डर की काला बजारी, एसडीएम ने दुकान किया सील



जौनपुर । कोरोना कहर से घबराये लोगों की भीड़ ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए आज बृहस्पतिवार को शहर में एक दुकान पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। लोहिया पार्क के सामने स्थित दुकान पर  सिलिंडर पाने के लिए कुछ ही देर में लोगों की कतार लग गई। किल्लत को देखते हुए विक्रेता कई गुने महंगे दाम पर सिलिंडर बेचने लगा ।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सांस लेने में तकलीफ के मामले बढ़े है। ऑक्सीजन लेवल कम होने पर लोग ऑक्सीजन सिलिंडर पाने को परेशान हैं। कई दिनों से ऑक्सीजन  सिलिंडर की किल्लत बनी हुई है। बृहस्पतिवार को शहर में लोहिया पार्क के ठीक सामने स्थित दुकान पर  सिलिंडर बिक्री की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच किसी ने प्रशासन को अवैध तरीके से  सिलिंडर बेचने की सूचना दी गई। सदर एसडीएम नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे तो दुकानदार वहां से फरार हो गया। दुकान पर मौजूद लोगों से कागजात मांगे तो वह दिखा नहीं सके। सिलिंडर के लिए कतार में खड़े लोगों के पास भी किसी डॉक्टर की पर्ची नहीं थी। तत्पश्चात  डांट फटकार एसडीएम ने सबको हटा दिया और दुकान पर ताला लगवा दिया। उन्होंने कहा कि दुकानदार बिक्री से जुड़े कागजात लेकर सीएमओ कार्यालय में उपस्थित हो। जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा। बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी को भी  सिलिंडर नहीं दिया जाएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

सपा नेता प्लॉटर सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त लाइनबाज़ार पुलिस की गिरफ्त में