कोविड-19 का अभी तक कोई इलाज नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग बचाव का एक मात्र उपाय - डॉ राजशेखर रेड्डी
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में "कोविड लेशन लर्नड विद एम्फेसिस ऑन मैटर्स ऑफ द माइंड" शीर्षक पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया l वेबीनार के मुख्य वक्ता (नई दिल्ली मैक्स साकेत बेस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के) डॉक्टर राजशेखर रेड्डी थे । न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर रेड्डी ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के बारे में विस्तार से चर्चा किया तथा उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी का अभी तक कोई इलाज नहीं हैl वैज्ञानिकों द्वारा लगातार वैक्सीन और दवाइयों का खोंज चल रहा है lइस दिशा में प्लाज्मा थेरेपी द्वारा इलाज कुछ हद तक कारगर साबित हुआ है l जब तक कोई वैक्सीन नहीं बनता तब तक लोगों को सरकार द्वारा जारी मेडिकल एडवाइजरी का पालन करना चाहिए, लोग घरों से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें, लोगों के बीच 2 गज की दूरी बनाए रखें, हाथ को साबुन से धोए या सैनिटाइज करें, वस्तुओं को सैनिटाइज करें, सार्वजनिक स्थान पर न थूके. 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र दराज लोग घर से बाहर ना निकले, खासतौर से वे लोग भी जो मधुम...