Posts

Showing posts from July 8, 2020

कोविड-19 का अभी तक कोई इलाज नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग बचाव का एक मात्र उपाय - डॉ राजशेखर रेड्डी

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में  "कोविड लेशन लर्नड विद एम्फेसिस ऑन  मैटर्स ऑफ द माइंड" शीर्षक पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया l वेबीनार के मुख्य वक्ता (नई दिल्ली मैक्स साकेत बेस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के) डॉक्टर राजशेखर रेड्डी थे । न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर रेड्डी ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के बारे में विस्तार से चर्चा किया तथा उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी का अभी तक कोई इलाज नहीं हैl वैज्ञानिकों द्वारा लगातार वैक्सीन और दवाइयों का खोंज चल रहा है lइस दिशा में प्लाज्मा थेरेपी द्वारा इलाज कुछ हद तक कारगर साबित हुआ है l  जब तक कोई वैक्सीन नहीं बनता तब तक लोगों को सरकार द्वारा जारी मेडिकल एडवाइजरी का पालन करना चाहिए,  लोग घरों से बाहर निकलते समय  मास्क का प्रयोग करें,  लोगों के बीच 2 गज की दूरी बनाए रखें,  हाथ को साबुन से धोए  या सैनिटाइज करें,  वस्तुओं को सैनिटाइज करें,  सार्वजनिक स्थान पर न थूके.  10 वर्ष से कम आयु के बच्चे एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र दराज लोग घर से बाहर ना निकले,  खासतौर से वे लोग भी जो मधुमेह,श्वास एवं रक्तचाप से ग्रसित हो l  साथ ही शरीर

किला रोड पर प्राइवेट वाहन चालकों का आतंक महिलाओं पर होती है छींटा कसी, पुलिस है मौन

Image
 जौनपुर। शहर मुख्यालय पर स्थित थाना कोतवाली क्षेत्र में किला रोड पर बड़ी संख्या में प्राइवेट नम्बर लेकर कारो को किराये पर चलाया जाता है। ऐसे वाहन चालकों एवं स्वामियों ने किला रोड को अपना पड़ाव अड्डा बना रखा है जिसके कारण आवागमन में जन मानस को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पुलिस से शिकायत के बाद भी वाहनों का खड़ा होना संकेत करता है कि थाने की पुलिस का संरक्षण ऐसे वाहन चालकों को मिल रहा है।  सूत्र की माने तो लगभग  पांच से सात सौ वाहन जो परिवहन विभाग से तो प्राइवेट में स्वीकृत है लेकिन चलते हैं किराये पर, वाहन स्वामी एवं चालक अपनी दादागिरी दिखाते हुए आड़े तिरछे वाहनों को खड़ा कर सड़क को सकरा बना देते हैं। इनके वजह से यहां पर रोज आवागमन में समस्या रहती है।  खबर यह भी है कि वाहन चालकों द्वारा इस मार्ग से आने जाने वाली महिलाओं के साथ भी अभद्रता किया जाता है। जो अपराध है लेकिन पुलिस का संरक्षण होने के नाते वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है। कई  बार यहाँ आस पास के व्यवसायियों द्वारा इसकी शिकायत थाने पर किया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई इससे व्यापारी भी खासे क्षुब्ध है।

पूनियां ने बोला सरकार पर हमला, कहा इस सरकार में थानो का संचालन कर रहे हैं अपराधी

Image
बाराबंकी:  कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डाक्टर पी.एल.पुनिया ने आज कानपुर की घटना को लेकर भाजपा को निशाने पर रखा और सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गयी न प्रधानमन्त्री , न राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोई बात कही और भाजपा की अपराधियों से सांठगांठ का सबसे बड़ा प्रमाण विकास दूबे का टॉपटेन अपराधियों की सूची में न होना है | पी.एल.पुनिया ने कहा कि आज अपराधी भाजपा के राज थानों का संचालन कर रहे हैं | अगर यही है भाजपा सरकार की कानून का राज तो धिक्कार है कानून के राज पर। बाराबंकी के अपने ओबरी आवास पर काँग्रेस के राजयसभा दिग्गज नेता, राजयसभा सांसद, छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता डकार पी.एल.पुनिया ने भाजपा की सरकार को आड़े हाथों लिया | पी.एल.पुनिया ने कहा कि ये वही योगी आदित्यनाथ है जो मंच पर खड़े होकर हाथ हिला कर कहते थे कि अपराधी या तो जेल में होंगे या उत्तर प्रदेश छोड़ दें | उनके राज में आज अपराधी प्रदेश के थाने सन्चालित कर रहे हैं , सभी अपराधी भाजपाई हो गए हैं | अपराधियों और भाजपा का गठजोड़ का सबसे बड़ा प्रमाण विकास दूबे का अपराध

भाजपाईयो ने किया वृक्षारोपण एक सप्ताह तक चलेगा कार्यक्रम

Image
जौनपुर। वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज रूहटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता सुधांशु सिंह के नेतृत्व में  वृक्षारोपण किया  इस अवसर पर सुधांशु सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना जरूरी है वृक्षारोपण से इंसान के साथ साथ समाज को भी अनेक फायदे होते है। वृक्षारोपण का कार्यक्रम लगातार एक हफ्ते तक चलेगा ।भाजपा काशी क्षेत्र के कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि आज हर व्यक्ति को एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए जिससे प्रदूषण से मुक्ति मिल सके वृक्ष लगाना किसी तीर्थयात्रा से कम नहीं होता । भाजपा जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया ने कहा कि भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर पूरे जिले में बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अबतक सैकड़ों वृक्ष लगाए जा चुके हैं उन्होंने जनपद के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से वृक्षारोपण अभियान सफल बनाने का आह्वान किया व सुरेंद्र सिंघानिया जी ने जिनके कैम्पस में वृक्ष लगाया गया उनको वृक्ष की देखभाल के लिए सपथ भी दिलाया वरिष्ठ नेता रोहित सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान को घर घर तक पहुचाने का आह्वान कि

प्रवासियों को पुनः महानगरों की ओर वापसी रोजगार देने के सरकारी दावों की खोलती है पोल

Image
जौनपुर । कोरोना संक्रमण काल में देश के महानगरों से वापस अपने घरों को आये प्रवासियों का पुनः महानगरों की ओर वापसी ने सरकार के दावों की हवा निकालते हुए एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यहां जनपद में रोजगार की व्यवस्था न होने अथवा कम पारिश्रमिक मिलने से परेशान प्रवासी कोरोना संक्रमण के भय को दरकिनार करते हुए महानगरों की ओर रूख कर दिये हैं। इसकी पुष्टि रेलवे स्टेशनों पर महानगरों के लिए शुरू बुकिंग एवं आरक्षण से हो रहा है। कोरोना संक्रमण शुरू होने के पश्चात लोग महानगरों में जैसे मुम्बई दिल्ली में अपनी-अपनी गृहस्थी छोड़ कर जान बचाने के लिए भाग कर घरों को आ गये। रास्ते के संकटों को झेलने के बाद फिर वापस न लौटने का संकल्प लेते रहे लेकिन जब यहाँ पर रोजगार की व्यवस्था नहीं हो सकी तो पुनः जहां से आये थे वहीं जाने का फैसला लेते हुए टिकट कटाने लगे हैं। मजबूरी में अब उन्हें कोरोना का खौफ नहीं है। ऐसे कई प्रवासीयों से बात करने उनका कहना है कि लाक डाऊन में भूखे रहने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। यहां पर न तो काम मिला नहीं इतनी मजदूरी ही मिल रही है कि परिवार का पेट पाला जा सके।

कुख्यात बदमाश विकास दूबे पुलिस की पकड़ से दूर, लेकिन उसके करीबी साथी मारे जा रहे हैं

Image
कानपुर एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश पुलिस के शहीद हुए जवानों की शहादत पर अब पुलिस ने बदमाशो के खात्मे का संकल्प तो लिया है। लेकिन आठ पुलिस कर्मियों का हत्यारा कुख्यात अपराधी विकास दुबे फरार चल रहा है। विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने घेराबंदी तेज कर दी है। 5 दिन बीत जाने के बाद भी विकास दुबे पुलिस के हाथ नहीं आया है। एसटीएफ विकास के करीबियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके साथियों को मारने का अभियान चला रखा है  इस क्रम में अब पुलिस ने विकास दुबे के दाहिना हाथ कहे जाने वाले अमर दुबे को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के मौदाहा में पुलिस और अमर दुबे के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें, पुलिस ने अमर दुबे को मार गिराया है। कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या करने वालों में मुख्य आरोपी विकास दुबे के साथियों में अमर दुबे सबसे करीबी था। इस गोलीकांड के फरार अभियुक्तों के वायरल पोस्टर में अमर दुबे का नाम पहले नंबर पर था। एसटीएफ और हमीरपुर पुलिस ने बुधवार सुबह उसको एनकाउंटर में ढेर कर दिया। तो वहीं अब पुलिस ने विकास दुबे की तलाश तेज कर दी है। विका