Posts

Showing posts from June 2, 2021

बेखौफ बदमाशो ने अन्धाधुन्ध फायरिंग कर युवक को उतारा मौत के घाट

Image
जौनपुर। जनपद के थाना केराकत क्षेत्र स्थित ग्राम अमहित निवासी बंटी सिंह नामक युवक की जनपद आजमगढ़ के थाना बरदह क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर में मोटर साइकिल सवार बदमाशों गोली मारकर मौत के घाट उतार दियाहै। इस गोली काण्ड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम हेतु भेज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार  बंटी सिंह केराकत अमहित से जनपद आजमगढ़ के मोहम्मदपुर गांव मित्रता में अकमल से मिलने गया था। वहीं खड़ा हो कर बात कर रहा था तभी मोटर सायकिल सवार बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे गोली बंटी को लगी वह घटना स्थल पर काल के गाल में चला गया।ग्रामीण जनों के मुताबिक चुनावी रंजिश को लेकर बदमाश शाहजमा नैयर ने इस घटना को अंजाम दिया है। तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना के चलते केराकत अमहित से लेकर घटना स्थल तक मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।पुलिस बदमशो की तलाश में जुटी हुई है।

पंचायत में रिक्त पदो के चुनाव की अधिसूचना जारी 06 से नामांकन शुरू, 12 जून को मतदान

Image
जौनपुर। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों को भरने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) मनीष कुमार वर्मा द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जनपद जौनपुर में 5 पद प्रधान एवं 5 पद सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं 9703 पद सदस्य ग्राम पंचायतों के पद रिक्त हैं, जिसके लिए विकासखंड मुख्यालय पर सभी निर्वाचन अधिकारी 3 जून 2021 को सूचना जारी करेंगे, कल से ही नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारंभ हो जाएगी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन 6 जून 2021 को पूर्वान्ह 8:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक तथा नामांकन पत्रों की समीक्षा 6 जून 2021 को अपराहन 5:00 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने हेतु 7 जून 2021 को पूर्वान्ह 8:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक प्रतीक आवंटन 7 जून 2021 अपराहन 3:00 बजे से कार्य समाप्ति तक, मतदान 12 जून 2021 पूर्वान्ह 7:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक, मतगणना 14 जून 2021 और  8:00 से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा। कोविड-19 की गाइडलाइन के दृष्टिगत रखते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

बड़ा सवालः योगी आदित्यनाथ क्या मोदी-शाह को सीधे चुनौती दे रहे हैं?

Image
उत्तर प्रदेश में पिछले दो हफ़्ते से जिस तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की बैठकों का दौर चल रहा है, उससे यूपी की राजनीति में उठा पटक के साथ हलचल मची हुई है.सरकार और संगठन में बदलाव की संभावनाओं के बीच दोनों स्तरों पर नेतृत्व परिवर्तन तक की चर्चा ज़ोर-शोर से हो रही है। हालांकि जानकारों को इसके बावजूद किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है.इन सबके बीच यूपी की राजनीति में एक महत्वपूर्ण नाम फिर चर्चा में आ गया है जिसे चार महीने पहले उल्का पिंड की भांति यूपी की राजनीति में उतारा गया था।उनके ज़रिए बड़े बदलाव की संभावना भी जताई गई थी. यह नाम है पूर्व नौकरशाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद क़रीबी माने जाने वाले अरविंद कुमार शर्मा। शर्मा ने इसी साल जनवरी में अपने रिटायरमेंट से महज़ कुछ दिन पहले इस्तीफ़ा दे दिया था.इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए और देखते ही देखते उन्हें बीजेपी ने विधान परिषद के ज़रिए सदन में भी भेज दिया.इस वजह से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा उठ खड़ी हुई थी कि राज्य सरकार में 'बड़े बदलाव' की तैयारी हो रही

राज्यमंत्री ने लगायी फटकार वर्षात के पहले खोदी सड़क व गलियां बन जाये अन्यथा होगी कार्रवाई

Image
  जौनपुर।अमृत योजना के अंर्तगत चल रहे कार्य की प्रगति को जानने के लिए आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव निरक्षण करने तारापुर कालोनी में अधिकारियों के साथ पहुंचे , निर्माण कार्य मे लापरवाही व धीमी गति के लिए मौके पर मौजूद जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय गुप्ता व टेक्नो क्राफ्ट कंट्रक्सन कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर फतेह शर्मा को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिया जिन सड़को पर सीवर लाइन पड़ चुकी हैं उन सड़को का निर्माण अधिक से आधीक टीम बनाकर शीघ्र कराया जाय  जिससे बरसात के मौसम में लोगो असुविधा न हो।  ज्ञात हो अमृत योजना के अन्तर्गत शहर में सीवर पाइप लाइन पिछले कई माह से चल रहा है सीवर पाइप लाइन पड़ने के खराब हुई सड़को का निर्माण व मरम्मत भी इस योजना के अंतर्गत है तीन माह में जो सड़क सीवर पड़ने के कारण खराब हुई है उसका निर्माण कराना था  राज्यमन्त्री ने कहा कि  निर्माण कार्य मे कीसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही की जायेगी। राज्यमंत्री श्री यादव ने नगर पालिका क्षेत्र के अन्दर सभी खोदी गयी सड़क एवं गलियों को तत्काल बनाने काम पूरा किया जाये किसी  भी तरह का बहान

कर्फ्यू हटने के बाद डीएम एसपी ने शहर में किया पैदल मार्च,चेताया गाइड लाइन का पालन न करने पर होगी कार्यवाही

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा आंशिक कर्फ्यू हटाये जाने के बाद आज जनपद मुख्यालय पर ओलांदगंज, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, सब्जी  मंडी, जिला अस्पताल, स्टेशन रोड स्थित बाजारों में पैदल चक्रमण  कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने हेतु दुकानदारो को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि चंद्रा मेडिकल स्टोर, अभिषेक मोबाइल शॉप, ओलन्दगंज में दुकानदार द्वारा मास्क का प्रयोग नही किया जा रहा था और दुकान पर भीड़ लगाई गई थी, जिसे देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें आज दुकान बन्द करने एवं भविष्य में ऐसा न करने हेतु निर्देशित किया गया ।  पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया की क्षमता से ज्यादा लोगो को दुकान के अन्दर न घुसायें और दुकान के बाहर एवं अन्दर लोगो को गोले में खड़ा करायें। मास्क का प्रयोग दुकानदार एवं ग्राहक अनिवार्य रूप से करें, सेनेटाइजर एवं थर्मल स्कैनर अवश्य रखे। दुकान के सामने लिखवाए की मास्क के बिना सामान नही दिया जाएगा। हिदायत दिया कि आज तो चेतावनी है लेकिन भविष्य में गाइड लाइन का पा

कोविड हेल्पडेस्क ने विश्वविद्यालय को किया सेनिटाइज

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य के निर्देश पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित कोविड हेल्पडेस्क की तरफ से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, गेस्ट हाउस और कुलपति आवास को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। इस कार्य को कराने में कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. राकेश कुमार यादव,  निजी सचिव कुलपति डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, सहायक कुलसचिव प्रशासन अजीत प्रताप सिंह, सुशील कुमार प्रजापति, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सत्यम सुंदरम मौर्य, सुमित सिंह, सफाईकर्मी रफीक, संतोष सिंह, विनोद सिंह तथा सुपरवाइजर अभिषेक सिंह ने विशेष योगदान दिया।

समर्थवान को नहीं दोष गोसाई चाहे कूद परे भरसाई, कुछ ऐसा है खेल होता है पुलिस और प्राइवेट फाइनेंसर के बीच

Image
जौनपुर। जनपद में वाहन एजेन्सियों और प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियों कर्मचारियों  द्वारा गाड़ी फाइनेंस करने के बाद वाहन खरीददारों के शोषण उत्पीड़न का मामला अब प्रकाश में आने लगा। खबर है कि बकाये पैसे के लिए इनके गुर्गे द्वारा वाहन उठाने के साथ वहन पर लदे सामनो की भी लूट का खेल आम बात हो गयी है पुलिस द्वारा फाइनेंस कम्पनियों के लोगों को संरक्षण दिये जाने से उनके हौसले बुलंद है।  ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जो आरोपों की पुष्टि करता है। बतादें दिवेश सिंह नामक व्यक्ति परमार आटो मोबाइल की एजेन्सी से एक थ्री विलर वाहन फाइनेंस कराके क्रय किया समय से किस्त जमा कर रहा था कोरोना संक्रमण के कारण मार्च में बकाया किस्त नहीं जमा कर सके तो 01अप्रैल 21को अपने वाहन पर सामान लेकर जा रहा था। रास्ते में थाना लाइन बाजार क्षेत्र में खड़े फाइनेन्सर के गुन्डो ने जबरिया वाहन छीन लिया उसपर लदा सामान भी लूट लिये।  पीडित दिवेश सिंह 07 अप्रैल 21से लगातार मुकदमा थाने में दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दे रहा है पुलिस आज तक मुकदमा तक नहीं दर्ज किया है। पीड़ित ने 22 अप्रैल को इस पूरे प्रकरण को मुख्यमन्त्र

अनुग्रह राशि को लेकर मुख्यमंत्री के फैसला का है स्वागत - अरविन्द शुक्ला

Image
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव ड्यूटी में जान गवाने वाले समस्त  सरकारी कर्मचारियों को यथासम्मान अनुग्रह राशि देने के फैसले का स्वागत किया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की ड्यूटी से 30 दिन में कोरोना से जान गंवाने वाले कार्मिकों की अनुग्रह राशि पाने के लिए उनके परिवार या संबंधित विभाग को 15 जून तक पोर्टल के जरिये आवेदन करना होगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने प्रदेश सरकार के निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।   उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा संघ की मांग जो पंचायत चुनाव में कालकवलित होने वाले 1600 से भी अधिक शिक्षको को मुआवजा और उनके पाल्यों को योग्यतानुसार नौकरी की मांग स्वीकार करते हुए यह निर्णय शिक्षक हितो के लिए मील का पत्थर साबित होगा। घोषित  अनुग्रह राशि को बढ़ाने के लिए संगठन द्वारा शीघ्र ही शासन को पत्र लिखा जाएगा।  उन्होंने पीड़ित शिक्षक परिवारों को आवेदन हेतु आह्वाहन करते हुए कहा की अभी परिजन यथाशीघ्र अपना आवेदन पत्र सम्बंधित अधिकारी/ऑनलाइन आव

यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा भी रद्द होना तय, सीएम योगी की बैठक में जल्द होगा फैसला

Image
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आईसीएससी)  की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा भी रद्द होना तय माना जा रहा है। इसका एक प्रमुख कारण यह बताया जा रहा है कि सीबीएसई परीक्षा को रद्द करने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है और इसे छात्र हित में लिया गया फैसला बताया है। प्रधानमंत्री की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद अब यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द होने के पूरे आसार माने जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इस बाबत बैठक करेंगे और इस बैठक में यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के संबंध में अंतिम फैसला लिया जाएगा। सीएम और डिप्टी सीएम ने जताया आभार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने के फैसले के बाद पीएम मोदी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री ने इस परीक्षा को रद्द करन

जौनपुर सहित पूर्वांचल के 18 जिलों में अलर्ट भारी वारिस की संभावना

Image
उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में दो जून को हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर व आसपास के इलाके में गरज-चमक से साथ बारिश होने का अनुमान है। वहीं, अगले तीन दिन तक प्रदेश के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इन इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। हालांकि इस दौरान पूर्वी व पश्चिमी यूपी में कहीं भी बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मानसून को लेकर कुछ कहना अभी मुश्किल है। इस पर जून के दूसरे हफ्ते में ही कुछ कहा जा सकेगा। 

जानें ऐसा क्या हुआ दूल्हन की मां हुई नाराज और शादी से कर दिया इनकार बिना दुल्हन के दूल्हा बैरन वापस

Image
बारात आने पर खूब स्वागत किया गया लेकिन वर पक्ष द्वारा कम एवं हल्के वजनी जेवरात लाने से नाराज लड़की की मां नाराज हुई और दरवाजे से बारात को बिना शादी के बैरंग लौटा दिया। रात भर दोनों पक्ष के बीच संबंधियों ने सुलह कराने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। फिर दूल्हा बिना दुल्हन अपने परिजनों के साथ चला गया।  सूत्रों के अनुसार घटना जनपद कौशांबी के मोहब्बतपुर पइंसा के पहाड़पुर गांव निवासी श्रीचंद की बेटी गीता देवी की शादी फतेहपुर जिले के सरकंडी निवासी ज्ञानेंद्र के साथ तय थी। रविवार की रात धूमधाम के साथ दूल्हा ज्ञानेंद्र बारात लेकर पहुंच गया। कन्या पक्ष की तरफ से बारातियों जलपान कराया गया। द्वार पूजा के बाद  बराती भोजन करने लगे। इसी दौरान चढ़ावा की रस्म शुरू हुई। जब वर पक्ष की ओर से आभूषण निकाले गए तो दुल्हन की मां भड़क उठी ।  दुल्हन की मां का कहना था कि जेवर कम आए हैं जो लाए गए हैं वह कम वजनी है। इसी को लेकर हंगामा खड़ा  हो गया लड़की की मां ने शादी करने से इनकार कर दिया। भोजन कर रहे बारातियों  को कोई खाना परोसने नहीं पहुंचा। ज्यादातर बराती बिना भोजन के ही चले गए। रात भर वर और कन्य

पुलिस को चुनौती: बेखौफ बदमाशों ने कर्मचारी एवं ठेकेदार को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Image
शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन रमई पट्टी मार्ग पर कलेक्ट्रेट के पास सरे बाजार मंगलवार की रात लगभग 09 बजे बाइक सवार बदमाशों ने सिंचाई विभाग के वाहन चालक एवं ठेकेदार  50 वर्षीय मूलचंद पाल को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया । वारदात की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची । खून से लथपथ मूलचंद की मंडलीय अस्पताल ले जाया गया । अस्पताल में परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । घटना जनपद मिर्जापुर की है  कलेक्ट्रेट के पास ठेकेदार की गोली मारकर हत्या किए जाने से शहर में सनसनी फ़ैल गई । भनक लगते ही मौके पर पहुंची घायल मूलचंद को मंडलीय अस्पताल ले गई । चिकित्सको ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया । पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है । हत्या के पीछे का कारण ठेकेदारी बताया जा रहा हैं । मृतक पड़री थाना क्षेत्र के पहिती ग्राम का निवासी बताया गया है। जो आवास विकास कालोनी में रहता था । वारदात के बाद फरार हुए बदमाशो की तलाश में पुलिस लगी है । वारदात स्थल से मात्र  करीब दो सौ मीटर पर पुलिस लाइन है तो लगभग सौ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है । दुःसाहसिक वारदात कानून व्य

भीषण धमाके भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, सात की मौत और सात गम्भीर जख्मी

Image
बड़ी खबर प्रदेश के जनपद गोंडा से सामने आयी है, जहां पर भीषण धमाका होने से दो मंजिला मकान भरभरा कर ढह गया। इस दुर्घटना में कम से कम सात लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जबकि 7 लोगों के घायल होने की खबर मिली है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला गोंडा के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी के ठठेर पुरवा का है। यहां पर अचानक एक मकान में तेज धमाका हुआ, जिससे दो मंजिला मकान की इमारत भरभरा कर गिर गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ढहने से करीब 14 लोग मलबे में दब गए, जिन्हें ग्रामीणों ने जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला।  ग्रामीणों ने घटना के तुरंत बाद मलबे से लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया और घायलों को नवाबगंज पीएचसी भेजा गया। जहां पर 7 लोगों ने अपना दम तोड़ दिया, जबकि 7 लोग बुरी तरह घायल हैं। वहीं, मामले में पुलिस को आशंका है कि मकान में ये तेज धमाका सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से हुआ है। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 3 बच्चों, दो महिलाओं और 2 पुरुष के शामिल होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है।

पुलिस ने इन्टरनेशनल जिस्म फरोसी रैकेट का किया खुलासा,देशी-विदेशी कालगर्ले पकड़ी गई

Image
प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण काल में भी अय्याशी चरम पर है। थाइलैंड की स्पा गर्ल के बाद अब उज्बेकिस्तान की कॉल गर्ल पकड़ी गई हैं। लखनऊ में मंगलवार को हाई प्रोफाइल जिस्मफरोशी एक रैकेट पकड़ में आया है। गोमतीनगर के विकल्प खंड के होटल से पुलिस ने उज्बेकिस्तान की दो और दिल्ली की चार लड़कियों को पकड़ा है। इनका कनेक्शन इंटरनेशनल जिस्म फरोशी रैकेट से भी है। लखनऊ के पॉश एरिया गोमतीनगर के विकल्प खंड में जिस्म फरोशी रैकेट लम्बे समय से चल रहा था। यहां पर विदेशी लड़कियां भी पकड़ी गई हैं। पुलिस अब इस होटल के मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस के अनुसार वेबसाइट की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रैकेट चल रहा है। चिनहट पुलिस ने साइबर सेल की मदद से वेबसाइट और व्हाट्सएप की मदद से चलने वाले इस बड़े रैकेट को पकड़ा है। इसमें दो उज्बेकिस्तान और चार दिल्ली की लड़कियां हैं। इनको गिरफ्तार किया गया है। इस जिस्म फरोशी रैकेट का सरगना मौके से दबोचा गया है। पुलिस के छापे के दौरान अफरातफरी में चार लड़के मौके से भाग निकले जबकि तीन कमरों में मिली दो विदेशी युवतियों समेत

महिला टीचर अपने नाबालिग छात्र के साथ हुई फरार, एफआईआर दर्ज जांच शुरू

Image
टीचर-स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है. आरोप है कि एक निजी स्कूल की टीचर अपने 17 साल के एक स्टूडेंट को बहकावे में लेकर लापता हो गई है. पानीपत की देशराज कॉलोनी के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर तलाकशुदा है और अपने मायके में ही रह रही थी.   छात्र के पिता ने जिला पुलिस में दी गई रिपोर्ट में बताया है कि उसका बेटा हर रोज की तरह 29 मई को भी दोपहर 2 बजे लेडी टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने गया था लेकिन उसके बाद लौट कर नहीं आया.  टीचर के घरवालों ने पहले तो इस पर कई घंटे तक कुछ नहीं कहा, फिर टीचर के पिता ने बेटी के गायब होने की जानकारी दी.  पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस टीचर और छात्र की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है. गायब होने के बाद से ही दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में छात्र के पिता ने कहा है कि उनका बेटा 11वीं कक्षा का छात्र है और आरोपी महिला उसकी क्लास टीचर है.  लॉकडाउन में स्कूल बंद होने पर छात्र हर दिन चार-चार घंटे ट्यूशन लेने टीचर के घर जाता रहा. दोनों अचा