Posts

Showing posts from November 1, 2020

उप चुनाव 2022 का है सेमी फाइनल खुशहाली के लिए सपा को वोट दें - लीलावती कुशवाहा

Image
जौनपुर- मल्हनी विधानसभा उप चुनाव के लिये प्रचार के अन्तिम दिन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लकी यादव के पक्ष में एम एल सी लीलावती कुशवाहा के नेतृत्व में सपा जनो ने क्षेत्र में तुफानी दौरा करने के साथ ही चौपाल लगा कर सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। आज गोपालापुर, लखमीपुर,जागनपुर भटपुरवा, बक्सा गांव में लगी चौपाल को सम्बोधित करते हुए एम एल सी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि आज चुनाव प्रचार का अन्तिम दिन है। यह उप चुनाव एक तरह से 2022का सेमी फाइनल है इस लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों से अपील है कि प्रदेश के विकास एवं नौजवानों को नौकरी के लिये साइकिल वाली बटन दबा कर समाजवादी पार्टी का हौसला बढ़ाने का काम करें। हम वादा करती हूँ सपा की सरकार आते ही खुशहाली का मार्ग प्रशस्त कराने का प्रयास करूंगी। भाजपा सरकार अब किसानों की जमीन हड़पने के लिए नया कानून ला रही है  किसान अन्नदाता है अपने खून पसीने से कमाकर अमर गरीब सभी का पेट भरता ।  सरकार का किसानों की प्रति मानसिकता ठीक नहीं है। किसान के बच्चे पढ़ लिखकर आज सड़कों पर ठोकर खा रहे हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा ने सरकार पर निशाना

कृष्णा हार्ट केयर सेन्टर में 150 मरीजों के पेसमेकर का किया गया परीक्षण

Image
जौनपुर । कृष्ण हार्ट केयर सेन्टर एवं इन्फर्टीलर्टी सेन्टर के तत्वावधान में प्रत्यारोपित पेसमेकर की जांच का  निःशुल्क शिविर लगा कर आज 150 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया है। शिविर में जांच करने वाले चिकित्सकों की टीम में कृष्ण हार्ट केयर सेन्टर के कार्डियक चिकित्सक डा एच डी सिंह के साथ लखनऊ से आये डा चन्द्र प्रकाश ने भाग लिया।  इस अवसर पर चिकित्सक द्वय ने मरीजों को बताया कि पेसमेकर एक जीवन रक्षक उपकरण है। यह मरीज की अचानक मौत को रोकने में खासा सहायक होता है। पेसमेकर लगे मरीजों को अधिक चुम्बकीय क्षेत्र से दूर रहना चाहिए। ट्रान्सफार्मर एवं विद्युत से दूर रहे तथा मोबाइल आदि को दूर रखना चाहिए।  यहाँ बतादे कि कृष्णा हार्ट केयर सेन्टर के द्वारा विगत लगभग दस वर्षों से शिविर लगा कर मरीजों की निःशुल्क परीक्षण किया जा रहा है।  इस शिविर में जौनपुर सहित प्रतापगढ, सुल्तानपुर, भदोही, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर के मरीजों ने आकर अपनी जांच कराया है। शिविर में डा मधू शारदा, कृष्णा हार्ट केयर सेन्टर की डायरेक्टर सुमन सिंह सहित गगनेन्द्र सिंह, मुमताज, सन्तोष, शैलेन्द्र ने भाग लिया और

मयावती का इतिहास है पीठ में छुरा घोपने का - शिवपाल यादव

Image
  प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने सपा बसपा की जंग पर चुटकी लेते हुए कहा मायावती का इतिहास पीठ में छुरा घोपने का रहा है बी जे पी के साथ पहले भी तीन बार सरकार बना चुकी है , उन्हें पहले अपने गिरेबान में झाँकना चाहिए उनका खुद अपने विधायको पर नियंत्रण नही है उनके विधायक ही उन्हें छोड़ कर गए है वही बुआ भतीजे के रिश्ते पर पूछे गए सवाल पर कहा मुझे पहले ही कभी यह रिश्ता समझ नहीं आया था। बसपा के 6 विधायक अखिलेश खेमे में चले जाने के बाद सपा बसपा में हाल में शुरू हुई थी जुबानी जंग और विधायकों की तोड़ फोड़ को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है जिसके चलते मायावती ने बयान देते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी को सबक सिखाने के लिए और उनके प्रत्याशी को राज्यसभा चुनाव हराने के लिए भाजपा को जिताने वाले बयान को लेकर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मायावती पर तंज कसते हुए उनको पीठ पर छुरा घोपने वाला बताया है। इटावा एक निजी स्कूल के उदघाटन अवसर पर पहुँचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बयान देते हुए उन्हें उनके पुराने इतिहास की याद दिलाते हुए पीठ में छुरा घोपन

मल्हनी उप चुनाव: प्रचार का शोर थमा, योगी और अखिलेश की प्रतिष्ठा दांव पर

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव के लिये प्रचार आज बन्द हो गया 03 नवम्बर को मतदान होगा। सपा और भाजपा के प्रचारकों की मल्हनी में उपस्थिति यह संकेत करती है कि इस सीट को लेकर सपा के अखिलेश यादव एवं प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। हलांकि वर्ष 2012 में मल्हनी विधानसभा का गठन हुआ था तभी से इस सीट पर सपा का कब्जा रहा है। सपा अपनी सीट बचाते हुए सपा जनों में जोश का संचार करना चाहती है तो भाजपा सत्ता की हनक पर इस सीट को उप चुनाव में छीनना चाहती है। मतदाता किसके साथ जायेगा और किसकी प्रतिष्ठा बचायेगा यह तो गणना के बाद साफ हो सकेगा।  भाजपा की बात करें तो चुनाव की घोषणा के एक दिन पहले से चुनाव प्रचार बन्द होने के एक दिन पहले तक सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मल्हनी की जनता से तीन बार रूबरू हुए दो बार तो मल्हनी में आये और एक बार वर्चुअल मिटिंग करके जनता से रूबरू हुए थे इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री मल्हनी विधानसभा सीट को लेकर कितने गम्भीर है। इसके अलावां भाजपा के दोनों उप मुख्यमंत्री एवं केशव प्रसाद मौर्य, एवं डा दिने

शान्ति पूर्वक निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा बलों के साथ प्रशासन की बैठक

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे  पुलिसकर्मियों एवं सीआरपीएफ के जंवानों के साथ पुलिस लाइन में बैठक किया गया      बैठक में जिलाधिकारी ने कहा बूथ पर जितनी मजबूती से पुलिस बल खड़े रहेंगे उतना ही सही चुनाव होगा। पोलिंग एजेंट बनाने की जानकारी देते हुए कहा कि  पोलिंग एजेंट बूथ का मतदाता होना चाहिए । मतदाता सूची में उसका नाम होना चाहिए । पोलिंग बूथ के पास  मतदाता सूची रह सकती है  लेकिन वह सूची बूथ के बाहर नहीं ले जा सकता है । जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि  पास धारक पत्रकार बूथ तक जा सकते हैं लेकिन मतदान कक्ष के अन्दर नहीं प्रवेश करेंगे और न ही वीडियों  एवं फोटो लेंगे।  मतदाताओं को मतदान के समय वोटर स्लिप के साथ एक पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा। उन्हाने कहा कि  मॉक पोल 6ः00 बजे  पोलिंग एजेंट के सामने शुरू कर देना है , अगर 6ः00 बजे तक पोलिंग एजेंट नहीं आता है तो 15 मिनट तक पोलिंग एजेंट का इंतजार करेंगे । 6ः15 तक भी  पोलिंग एजेंट नहीं आता है तो  6ः15 पर मॉक पोल प्रारंभ कर दिया जा

दीवानी न्यायालय में आयोजित ई लोक अदालत में 46 वादो का हुआ निस्तारण

Image
जौनपुर।  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एम0 पी0 सिंह के निर्देश पर सुलह-समझौते के आधार पर ”पारिवारिक वादों‘‘ के निस्तारण हेतु न्यायालय परिसर में  ‘‘मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों‘‘ के निस्तारण हेतु वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के तत्वावधान में ‘‘ई-लोक अदालत‘‘ का आयोजन किया गया, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मनोज कुमार तृतीय द्वारा ए0डी0आर0 केन्द्र में दीप प्रज्ज्वलित कर ई-लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इस ई-लोक अदालत में विभिन्न परिवार न्यायालयों द्वारा पारिवारिक विवादों के 33 वादों को निस्तारण हेतु लगाया गया, जिसमें से सभी न्यायालयों द्वारा कुल 30 वादों का निस्तारण कराया गया। इसी क्रम में पीठासीन अधिकारी, वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण मनोज कुमार सिंह गौतम द्वारा सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण हेतु मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 20 वाद लगाये गये, जिसमें से 16 वादों का निस्तारण कराया गया तथा रू0 77,07,000/ की धनराशि याचीगण को प्रतिकर रूप में दिलायी गयी। इस प्रकार परिवार न्यायालय

सरदार पटेल की जयंती को पीयू ने एनएसएस के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया

Image
  जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के तत्वाधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, एनसीसी के कैडेट्स एवं छात्रों को राष्ट्रीय एकता दिवस  शपथ दिलाई। और अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय एकता बनाये रखने का संदेश सभी कैडेटो को दिया। साथ ही यह भी कहा कि समाज को एक कड़ी में पिरोने के लिए एन एस एस की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिये।   इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना राकेश कुमार यादव छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अजय द्विवेदी, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक  वी.एन. सिंह, सहायक कुलसचिव अमृत लाल पटेल, अजीत सिंह, बबिता सिंह, प्रो देवराज सिंह, प्रो. वी. डी. शर्मा, डॉ के.एस. तोमर, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक , कर्मचारी, एनएसएस के स्वयंसेवक, एनसीसी के कैडेट्स, सुरक्षाकर्मी आदि उपस्थित रहे।

मायावती अपील: उपचुनाव में कार्यकर्ता बसपा को दें वोट, विरोधियों को दें सियासी संदेश

Image
लखनऊ। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आगामी 03 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज थम जायेगा।  अब सभी दल मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए व्यक्तिगत तौर पर संपर्क के साथ ही बूथ के समीकरणों को अंतिम रूप देने में जुट गए है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मतदाताओं से विरोधियों को सही राजनीतिक संदेश देने तथा बसपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज रविवार को  सुबह ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश की 07 व मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव हेतु प्रचार की आज समाप्ति के साथ ही आगामी 03 नवंबर के मतदान पर सभी का ध्यान केंद्रित है। मतदाताओं से अपील है कि वे बीएसपी के उम्मीदवारों को सफल बनाकर यहां विरोधियों को सही राजनीतिक संदेश दे तो बेहतर। बता दे कि पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी में गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरे सपा और बसपा के बीच उपचुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर खासा विवाद हो गया था। सपा नेतृत्व की शह पर बसपा के 07 विधायकों ने बागी तेवर दिखाये और बसपा प्रत्याशी का ना