अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को लेकर दिया यह बयान प्रसपा प्रमुख सपा में आयेंगे तो होगा पूरा सम्मान
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज शुक्रवार को कहा कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव आए तो सपा में उनका पूरा सम्मान होगा । अखिलेश आजमगढ़ के काेयलसा ब्लाक स्थित तोनारी गांव में सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के भतीजी की शादी में शामिल होने आए थे। वह दिन में 11.15 बजे पहुंचे तो करीब आधा घंटा मौजूद रहे। उसी दौरान मीडिया को बताया कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए क्षेत्रीय दलों को साथ चुनाव में भाजपा को हराऊंगा। उन्होंने रालोद, अपना दल का नाम लेते हुए कहा कि हमारा दल एक गुलदस्ता है। आजमगढ़ में सभी 10 विधानसभा सीटों पर विजय हासिल करेंगे। बसपा छोड़ चुके विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली संबंधी सवाल पर बोले कि अच्छी छवि के लोगों का वह स्वागत करेंग। केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल वापस लेने के सवाल पर कहा कि यह कृषि बिल लाना ही भाजपा का गलत फैसला था। बीजेपी के साथ न जनता है और ना ही किसान। उन्होंने कहाकि सरकार बिजली और महंगाई पर योगी सरकार को घेरते हुए कहाकि दोनों ही मुद्दे पर सरकार जवाब देने से बच रही है। बिजली का बिल इतना बढ़ा दिया गया कि बिल मिलते ही लोगों को करंट लगता है। यो