Posts

Showing posts from July 11, 2021

कलुषित उर की भावना से, दबा हुआ है देश, राष्ट्र विरोधी दे रहे है,भारत को क्लेष

Image
करे समुन्नत राष्ट्र नित, राष्ट्र प्रेम आधार।। घर में सुख समृद्धि हो,छोटा हो परिवार।। कलुषित उर की भावना,अन्तर्मन में द्वेष।। राष्ट्र विरोधी दे रहे हैं, भारत को क्लेष।। जनसंख्या के भार से,दबा हुआ है देश।। लघु कुटुम्ब की भावना, शिक्षा स्वास्थ्य विशेष।। दाना पानी देश का ,मान और सम्मान।।  गद्दारी है देश से ,बैरी का गुनगान।। बैरी परम गिरीश के,लगा रहे हैं आग।। फन काढ़े फुफकारते,अगणित-अगणित नाग।।

बाहुबली पति की हनक और धनबल, बाहुबल के दम पर प्रथम नागरिक बनी श्रीकला सिंह रेड्डी बताती है जनता का आशीर्वाद

Image
जौनपुर। जनपद की प्रथम नागरिक बनने वाली श्री कला सिंह रेड्डी का जन्म एक राजनैतिक परिवार में हुआ और था और अब शीदी भी एक दबंग राजनैतिक व्यक्ति से होने के पश्चात राजनीति में प्रवेश की पहली सीढ़ी पर ही एक बड़ी उचाई को प्राप्त करते हुए जनपद जौनपुर की प्रथम नागरिक बन गयी है। यानी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी को निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ कर हथिया लिया है। उनके इस सफलता के पीछे पति की बड़ी भूमिका मानी जा रही है।  बता दें जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष बनी श्री कला सिंह रेड्डी मूल रूप से आन्ध्र प्रदेश तेलंगाना  में जन्म लिया है इनके पिता खुद एक राजनैतिक व्यक्ति रहे और निर्दल विधायक रहे है। इस तरह यदि कहा जाये कि श्री कला सिंह रेड्डी अपने बचपन से राजनीति का ककहरा सीखती रही है तो अतिश्योक्ति नहीं होगा। इसके बाद अब इन्होंने जनपद जौनपुर के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनन्जय सिंह से शादी करने के बाद पिता के साथ पति की राजनैतिक गतिविधियों में शामिल हो गयी थी और अब खुद सियासत दान बन गयी है। यहां बता दें कि श्री कला सिंह रेड्डी जौनपुर की राजनीति में पहली बार जनपद की

लखनऊ में बड़े आतंकी धमाके की तैयारी का खुलासा, दो आतंकी गिरफ्तार, एटीएस का छापे जारी,भाजपा के बड़े नेता थे निशाने पर

Image
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आतंकियों को लेकर बड़ी खबर है। दुबग्गा और मलिहाबाद से दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आंतिकियों का प्लान सीरियल ब्लाट करने का था। 3 दिन में लखनऊ में बड़े धमाके की साजिश थी। ऐसे में आतंक निरोधी दस्ता (ATS) ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आतंकियों के छिपे होने से इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलकायदा आतंकी की गिरफ्तारी में बड़ा खुलासा है। जिसमें बताया जा रहा कि आतंकियों के निशाने पर प्रदेश के कई बड़े भाजपा नेता बताये जा रहें है। सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा कि यूपी के धार्मिक स्थलों अयोध्या, गोरखनाथ और काशी विश्वनाथ की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। बताया जा रहा कि पकड़े गए दोनों ही आतंकी बहुत ट्रेंड है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया एक संदिग्ध उन्नाव का रहने वाला बताया जा रहा। इस संदिग्ध का नाम शाहिद उर्फ गुड्डू बताया जा रहा है। जोकि उन्नाव का रहने वाला है।उसी के घर में दूसरा संदिग्ध भी छिपा हुआ था। दूसरे संदिग्ध का नाम वसीम बताया जा रहा है। लखनऊ के दुबग्घा में घर में काफी

फोटो जर्नलिस्ट को पितृशोक, पत्रकारों ने व्यक्त किया शोक संवेदना

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय के फोटो जर्नलिस्ट आशीष श्रीवास्तव पोलू के पिता 70 वर्षीय हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव का आज निधन उनके पैतृक आवास पर हो गया है। उनके निधन की खबर वायरल होते ही मीडिया जनों में शोक छा गया।पत्रकारो ने उनके आवास पर पहुंच कर संवेदना व्यक्त किया है।  यहां बता दे कि हरिश्चन्द्र जी विगत चार पांच दशक से टीडी कालेज मार्ग स्थित बीआरपी इन्टर कालेज के पास एक स्टूडियो चलाते रहे है। इसके चलते व्यापार मंडल के लोंगो ने भी शोक व्यक्त किया है। 

पंचायत के इस चुनाव में सत्ताबल धनबल और बाहुबल ने मिल कर जनबल को हराया - लाल बहादुर यादव

Image
सवाल: बैठक में विधायक और बड़े सपा नेता आने से क्यों किया परहेज ? जौनपुर। पंचायत चुनाव खत्म होने के पश्चात सपा ने आज एक विशेष बैठक सपाजनों की आहुत किया जिसमें सपा के दिग्गज नेता अथवा जन प्रतिनिधि गण उपस्थित होना मुनासिफ नहीं समझा इसीलिए बैठक से गायब रहे है। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव कहा कि चुनाव में सत्ताबल,धनबल, बाहुबल ने मिलकर जनबल को हराने काम किया है। सरकार ने जिस तरह तांडव कराया उसका कोई पुरसाहाल नहीं है। आम जनता से हुए चुनाव में प्रधान बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य सबसे ज्यादा सपा के लोग जीते लेकिन लोकतंत्र में जो नंगा नाच सरकार द्वारा किया गया आज तक ऐसा नही हुआ, प्रदेश की पुलिस पर्चा कैसे छीना जाए इस पर लगे रहे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा कर लड्डू खाये जा रहे ये योगी नहीं है, योगी होते तो जनता को दुःख नहीं पहुँचाते  लेकिन भारतीय जनता पार्टी से बड़ी गुंडा पार्टी नही है प्रदेश भर मे समाजवादी कार्यकर्ताओ के पैर तोड़े गए, हाथ तोड़े गए, फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेजने में लगी रही पत्रकारों की पिटाई की जा रही है पुलिस पीटी गयी उसके बाद पूरे प्रदेश में गुंडई हुई

यूपी में अब रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू का समय बदला,जानें सरकार का क्या है आदेश

Image
कोरोना महामारी को नियंत्रण में हो जाने के पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू के समय में परिवर्तन कर दिया है नये आदेश के तहत अब रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू कर दिया गया है। कोरोना की दूसरी लहर ने जहां सबसे ज्यादा तबाही मचाई वहीं अब उत्तर प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। कोरोना की ताज़ा स्थिति यह है कि संक्रमण की दर अब काफी कम हो गई है। संक्रमण की यह दर बीते 24 घंटे में 2.40 लाख कोविड सैम्पल पता चली है और पॉजिटिविटी दर 0.04% रही। बता दें कि रात्रिकालीन कर्फ्यू के बारे में रविवार को आदेश जारी किए गए हैं। अब तक प्रदेशभर 6 करोड़ 6 लाख 17 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। विगत दिवस 29 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 45 राज्यों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। केवल एक ही जनपद ऐसा रहा जहां दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखने का आदेश है।

धर्मांतरण करा कर 15 साल रिलेशन शिप में रहने के बाद शादी करने वाला युवक फरार, युवती न्याय पाने के लिए पहुंच गई थाने पर

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ से खबर वायरल हुई है कि विगत 15 साल पहले धर्मांतरण कराके शादी कर रिलेशन शिप में रहने के बाद अब गैर समुदाय के युवक ने युवती को दर-दर की ठोकरें खाने को छोड़ दिया। शनिवार को पीड़ित युवती थाना क्वार्सी पहुंची और पति पर टॉर्चर कर छोड़ने का आरोप लगाया। युवती ने बताया कि 15 साल से अलीगढ़ के रहने वाले अबू आमिर के साथ रह रही थी। अबू आमिर लखनऊ में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रहा था। पढ़ाई के दौरान युवती की मुलाकात अबू आमिर से हुई थी फिर अबू आमिर ने युवती ने नजदीकियां बढ़ा ली। कई साल तक रिलेशन में रहे इसके बाद इस्लामिक रीति रिवाज से युवती की शादी 13 जून 2020 को हुई। युवती लखनऊ में किराए के मकान में रह रही थी। इस बीच अबू के परिजनों ने दूसरी जगह शादी कराने की तैयारी कर ली और पिछले चार महीने से अबू आमिर फरार है।  अबू आमिर के पिता डॉ. अबू अंसारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षक के पद से रिटायर हुए हैं। पीड़ित युवती ने बताया कि अबू आमिर ने शादी का वादा किया था और 15 साल से रिलेशन में थे। वही लखनऊ में 11 जून 2020 को पीड़ित युवती ने जब पूरे मामले

फर्जी दस्तावेज पर नौकरी करने वाले एक दर्जन शिक्षकों सहित लेखाधिकारी सहित कई कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले दर्जन भर शिक्षकों व बीएसए कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी समेत 17 लोगों के विरुद्ध देवरिया के थाना कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसमें बीएसए कार्यालय के कुछ कर्मचारी भी हैं। देवरिया सदर कोतवाली पुलिस ने एसटीएफ इंस्पेक्टर की तहरीर पर कार्रवाई की है। जिले के कुछ परिषदीय विद्यालयों में बड़े पैमाने पर कूट रचित फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षकों की नियुक्ति कुछ वर्ष पूर्व हुई थी।  सरकार के इशारे पर इसकी जांच पूरे प्रदेश में शुरू हो गई। पिछले 4 वर्षों से गोरखपुर एसटीएफ मंडल के सभी जिलों में  फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर हुई नियुक्तियों की जांच कर रही है। देवरिया में एसटीएफ अभी तक दर्जनों शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसटीएफ की जांच में बीएसए कार्यालय के कर्मचारी व व लेखाधिकारी फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षकों पर मेहरबान दिखे। उन्होंने फर्जी सत्यापन के आधार पर ही संदिग्ध शिक्षकों के वेतन का भुगतान कर दिया। वहीं डिस्पैच में भी कूट रचित कर तिथि अंकित की गई थी। जांच शुरू हुई तो आफिस रिकॉर्

जनतंत्र की जगह उत्तर प्रदेश में योगी का है जंगलराज - प्रियंका गांधी बाड्रा

Image
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य में चुनावी हिंसा को लेकर यूपी सरकार पर हमला करते हुए  कहा कि वोटों की ताकत वाली जनतंत्र की जगह उत्तर प्रदेश में योगी का जंगलराज चल रहा है और लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है। प्रियंका गांधी ने चुनावी हिंसा के वीडियो अपलोड कर ट्वीट किया कि जनता ने वोट देकर बीडीसी चुने, योगीजी के जंगलराज ने गोली, बम, पत्थर, लाठी चलाकर उन्हें धमकाया, उनका अपहरण किया, महिला सदस्यों के साथ बदतमीजी की। वोट की ताकत वाले जनतंत्र पर योगीजी का जंगलराज हावी हो गया है। उन्हें ध्यान रखना चाहिए यह देश, इसका लोकतंत्र, इसकी जनता उनसे बड़ी है। इसके साथ ही प्रियंका ने उत्तर प्रदेश के 12 शहरों में हो रही चुनावी हिंसा के वीडियो पोस्ट किए और कहा कि भाजपा गुंडे हिंसा फैला रहे है। उन्होंने सुबह भी उत्तर प्रदेश में चुनावी हिंसा को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि कुछ सालों पहले एक बलात्कार पीड़तिा ने भाजपा विधायक के खिलाफ आवाज उठाई थी, उसे व उसके परिवार को मारने की कोशिश की गई थी। आज एक महिला का नामांकन रोकने के लिए भाजपा ने सारी हदें पार कर दीं