पंचायत के इस चुनाव में सत्ताबल धनबल और बाहुबल ने मिल कर जनबल को हराया - लाल बहादुर यादव



सवाल: बैठक में विधायक और बड़े सपा नेता आने से क्यों किया परहेज ?


जौनपुर। पंचायत चुनाव खत्म होने के पश्चात सपा ने आज एक विशेष बैठक सपाजनों की आहुत किया जिसमें सपा के दिग्गज नेता अथवा जन प्रतिनिधि गण उपस्थित होना मुनासिफ नहीं समझा इसीलिए बैठक से गायब रहे है। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव कहा कि चुनाव में सत्ताबल,धनबल, बाहुबल ने मिलकर जनबल को हराने काम किया है। सरकार ने जिस तरह तांडव कराया उसका कोई पुरसाहाल नहीं है। आम जनता से हुए चुनाव में प्रधान बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य सबसे ज्यादा सपा के लोग जीते लेकिन लोकतंत्र में जो नंगा नाच सरकार द्वारा किया गया आज तक ऐसा नही हुआ, प्रदेश की पुलिस पर्चा कैसे छीना जाए इस पर लगे रहे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा कर लड्डू खाये जा रहे ये योगी नहीं है, योगी होते तो जनता को दुःख नहीं पहुँचाते  लेकिन भारतीय जनता पार्टी से बड़ी गुंडा पार्टी नही है प्रदेश भर मे समाजवादी कार्यकर्ताओ के पैर तोड़े गए, हाथ तोड़े गए, फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेजने में लगी रही पत्रकारों की पिटाई की जा रही है पुलिस पीटी गयी उसके बाद पूरे प्रदेश में गुंडई हुई है सपा ने सर्व समाज को लेकर चलने का संकल्प लिया है विकास के रास्ते मे हम चलेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि संयम रखें और किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करें बैठक मे मुख्य रूप से उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, लालप्रताप यादव सोचनराम विश्कर्मा, गामा सोनकर, राजमूर्ती सरोज गजराज यादव, रमेश साहनी, रजिन्द्र सिंह, रमाशंकर यादव, रामसमुझ यादव, रेयाज अहमद, इबरार अहमद, सुभाष यादव आदि मौजूद रहे संचालन महासचिव हिसामुद्दीन ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार