Posts

Showing posts from March 18, 2021

शादी के बाद दूल्हा दुल्हन के साथ जाने के बजाय चला गया पुलिस गिरफ्त में,जाने क्या है पूरा खेल

Image
  शादी कर अपनी दुल्हन के साथ घर लौटते दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऑनलाइन ठगी का आरोपी दूल्हा मूल रूप से यूपी के औरेया जिले का रहने वाला हैं। वह इन दिनों नोएडा में रह रहा है। युवक मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से शादी करके दुलहन की विदाई करा रहा था। रात में उसकी सुहागरात थी लेकिन उसे दुलहन की जगह, मुंबई पुलिस के साथ रात गुजारनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस जिस दूल्हे को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई, उसका नाम आलोक शुक्ला (28) है। वह अपने परिवार के साथ काफी दिन से नोएडा में रहता है। उसने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑफिस खोल रखा है। आलोक शुक्ला की शादी मुजफ्फरनगर के गांव सठेड़ी में तय हुई थी। वह बारात लेकर सठेड़ी आया था। रात को शादी की सारी रस्में हुईं। दूसरे दिन विदाई होने लगी। दुलहन अपने परिवार के साथ लिपटकर रो रही थी। जैसे ही उसे कार में बैठाकर दूल्हा आगे बढ़ा, सठेड़ी गांव के बाहर ही पुलिस ने बरात और दूल्हा-दुल्हन की कार को रोककर आलोक शुक्ला को गिरफ्तार कर साथ बैठा लिया। मुंबई पुलिस की साइबर सेल की महिला इंस्पेक्टर शुभांगी सिंह ने दुल्हन को बताया कि आलोक शुक्ला के खिलाफ

वैष्णवी श्रीवास्तव पूरे दुनियां में रौशन कर रही है देश का नाम : दिनेश टण्डन

Image
जौनपुर। गुगल गर्ल वैष्णवी श्रीवास्तव का पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने गुरूवार की शाम गल्ला मण्डी स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर  स्वागत किया गया । इस दौरान उन्होने मेडल पहनाया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री टंडन का मानना है कि वैष्णवी एक एक करके कई रिकार्ड ध्वस्त करके जिले का नाम पूरे देश में रौशन करने वाली है। इस मौके पर दिनेश टण्डन ने वैष्णवी के पिता अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट को भी अंग वस्त्रम पहना सम्मानित किया।  श्री टण्डन ने कहा कि हमारे नगर की नन्ही बच्ची मात्र सात वर्ष की उम्र में ही अपने प्रतिभा के बल पर देश में जौनपुर का नाम रौशन कर रही है यह हम लोगो के लिए गौरव की बात है। हम भागवान से प्रार्थना करते है कि इसी तरह आगे भी यह बेटी विश्व के सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए जिले का नाम पूरी दुनियां में रौशन करती रहेगी। मैं इस वैष्णवी के प्रगति में तन,मन और धन से सहयोग करता रहूंगा ।  इस मौके पर राजदेव यादव,  चेतन टण्डन, आशीष कुमार,बसपा के सदर विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। 

खुश खबरी: चार धाम यात्रा के लिए रेलवे ने घोषित किया ये पैकेज

Image
चारधाम की यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) हिमालयन चार धाम यात्रा-2021 (Char Dham Yatra) के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. जिसके तहत केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कराए जाएंगे. आईआरसीटीसी द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार 11 रात 12 दिन के टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) का किराया 43850 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. वहीं, दो धाम यात्रा के लिए 37800 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि हरिद्वार से यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों को 40100 रुपये चार धाम जबकि 34650 रुपये दो धाम की यात्रा के लिए खर्च करने होंगे. खास बात यह है कि कोरोना महामारी के कारण एक ग्रुप में सिर्फ 20 यात्रियों को चार धाम की यात्रा के लिए ले जाया जाएगा. टूर पैकेज में थ्री स्टार होटल में ठहरने और भोजन की व्यवस्था शामिल है। चार धाम यात्रा के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुकिंग की जा सकती है. साथ ही किसी प्रकार की जानकारी के लिए आईआरसीटीसी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9717641764, 8287930908,

सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर जनपद में 19 से 24 मार्च तक विविध कार्यक्रम - डीएम जौनपुर

Image
  जौनपुर।  प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा संबंधित अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 19 से 24 मार्च, 2021 तक जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया है। जनपद मे कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह मे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।  19 मार्च, 2021 को प्रदेश मुख्यालय पर 11.00 बजे से माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में प्रेस-वार्ता का आयोजन, चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई फिल्म का अवलोकन, गीत का विमोचन, प्रदेश स्तरीय ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन, प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम की प्रेस वार्ता का पूरे प्रदेश में सजीव प्रसारण होगा। जनपद मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी अनुपम शुक्ला की देख-रेख में किया जाएगा।  प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के समापन के तुरन्त पश्चात जनपद मुख्यालयों पर प्रदेश

कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है सभी लोगों को लगवाना चाहिए- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी और आकांक्षा समिति जनपद ईकाई की बैठक जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में हुई। कोविड वैक्सीनेशन के प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए टीकाकरण कराने के बारे में चर्चा की गयी, जिसमें उपस्थित लोगों द्वारा अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने का लक्ष्य निर्धारण किया। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि जिले में 10 हजार लोगों को प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है जिसके सापेक्ष 7-8 हजार लोगों को ही प्रतिदिन टीकाकरण हो पा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि टीकाकरण एकदम सुरक्षित है इसके लगने से किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। 60 वर्ष व इससे ऊपर के सभी लोग और गम्भीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष के ऊपर के लोग स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर वैक्सीन की डोज लगवा सकते है। वैक्सीन जनपद के 72 केंन्द्रों पर लग रही है।  इस अवसर पर डा0 आरके सिंह, डा0 मनोज वत्स, संतोष सिंह, विद्याधर राय ’’विद्यार्थी’’, डा0 अंजू सिंह, अरुण कुमार सिंह, अर्चना शुक्ला, आरिफ हबीब, डा0 पूजा, डा0 संदीप पाण्डेय, सलील यादव, रवि सिंह,

10 अगस्त 21 तक चालू हो जायेगा मेडिकल कालेज, 100 बच्चों का बैच शुरू किए जाने का है लक्ष्य - गिरीश चन्द यादव राज्यमंत्री

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव एवं प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य शिक्षा विभाग आलोक कुमार द्वारा निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया गया ।निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज में लगभग 500 मजदूर कार्य करते पाए गए। राज्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज जल्द से जल्द शुरू किया जा सके इसके लिए आज स्थलीय निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर जरूरत की चीजें को शुरू करने पर चर्चा की गयी। मेडिकल कॉलेज के निर्माण में पैसे का अभाव कभी नहीं रहा है। कोरोना वायरस एवं कार्यदायी संस्था की वजह से कार्य समय से पूर्ण नहीं हो पाया है । प्रमुख सचिव ने कहा है कि हमारा लक्ष्य है कि अगस्त 2021 तक मिनिमम मानक के आधार पर मेडिकल कॉलेज शुरू करा दिया जाए। उन्होंने बताया कि एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंटशिप का चयन हो चुका है। नर्सिंग व्यवस्था के लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त 2021 तक एमबीबीएस 100 बच्चों का बैच शुरू किए ज

प्रदेश की भाजपा सरकार अनुसूचित जाति के साथ बड़ा भेद भाव कर रही है - लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर।  समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मेवा लाल गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में जिस तरह अनुसूचित जाति का भेदभाव किया जा रहा है वह बहुत ही गम्भीर मामला है अब हमारा अनुसूचित जाति जाग गयी हैं और आने वाले समय के चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेंगे जिस तरह आज लूट हत्या बलात्कार चरम सीमा पर है लेकिन वहीं भाजपा सरकार मौन बनी हुई है वहीं अनुसूचित जाति के लोगों के प्रति लगातार भेदभाव कर रही है ये समाजवादी लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे अब आप लोगों को जागरूक होकर समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना होगा आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके और जिस तरह अनुसूचित जाति के लोग समाजवादी विचारधारा से जुड़ रहे हैं उससे तो यही प्रतीत हो रहा है अनुसूची जाति का साथ समाजवाद की बात आने वाले चुनाव में आप लोगों को एक एक बूथ जीतकर भारतीय जनता पार्टी की निकम्मी सरकार को जड़ से उखाड़ फेकना है बैठक में मुख्य रूप से हिसामुद्दीन शाह,श्याम बहादुर पाल श्रवण जय

मंत्री द्वय ने साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान्ट का किया उद्घाटन, आज से काम शुरू

Image
जौनपुर।  नगर विकास उत्तर प्रदेश आशुतोष टंडन  और राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कुल्हनामऊ और इंगलिश क्लब में जिलाध्यक्ष  पुष्पराज सिंह के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। तत्पश्चात उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए कि कचरा कम उत्पन्न हो और प्लास्टिक की चीजें तो बिल्कुल ना हो जब हम किसी अच्छी गुणवत्ता की खाद्य सामग्री का तैयार पैकेट, जैसे बिस्कुट का पैकेट लेते है तो उनमें से एक तह प्लास्टिक का होता है हम अपनी दैनिक प्रयोग में आने वाली चीजों, जैसे दूध और जल को भी पॉलीबैग में पैक करने लगे है, शहरों में फल और सब्जियाँ भी प्लास्टिक पैक में ले जाते है, इससे हमें बचना चाहिये जबकि हमें इनकी काफी कीमत चुकानी पड़ती है और हम करते क्या है पर्यावरण को काफी प्रदूषित करने में योगदान दे रहे हैं, पूरे देश में राज्य सरकारें प्रयास कर रही हैं कि प्लास्टिक का प्रयोग कम हो और इनके बदले पाली बैग का प्रयोग करे। हम जब सामान खरीदने जाएँ तो कपडे का थैला या अन्य प्राकृतिक रेशे के बने केरी-बैग लेकर जाएँ और पॉलिथीन के बने थैले

मीडिया के साथ मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान ने किया ओरिएंटेस बैठक

Image
जौनपुर। जज कालोनी मे पत्रकारो के साथ मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान ने सरजू प्रसाद शैक्षिक समाजिक एवं संस्कृतिक संस्था कार्यालय पर एक बैठक किया गया जिसमे जिला समन्नवयक मनोज कुमार पाल ने सन्सथा का परिचय देते हुए कहा की संस्था शिक्षा,स्वाथ्य,मनरेगा,आयुष्मान,बाल श्रम मुद्दो पर कर्ययोजनाओ पर काम करती है। मीडिया जनो के साथ बिस्तार से परिचर्चा की गयी  जिसमे श्रमिको को योजनाओ से जोड़ने हेतु पत्रकारो से सहयोग की अपील किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये  संस्था द्वारा चयनित चैम्पियन पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय एवं बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान कवच के मास्टर ट्रेनर संजय उपाध्याय ने कहा की संस्था शिक्षा,स्वाथ्य,मनरेगा बालश्रम,आयुष्मान सामुदायिक जागरुकता  संस्था के माध्यम से बदलाव हेतू कमजोर तपके के लोगो को लाभ दिलाना मकसद है ताकी समाज मे समान अवसर सबको उपलब्ध हो सके संस्था इसी नेक उद्देश्यों पर कार्य कर रही है। जनपद मे इनका कार्य सराहनीय है कार्यक्रम आयोजक ने सभी पत्रकारो का आभार जताते हुए संस्था के सहयोग हेतू पत्रकारो से परिचर्चा किया सहयोग करने हेतू आभार जता

सवालः अधिकारी बताये आखिरी बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े का खेल कब तक और क्यों चलेगा ?

Image
जौनपुर। प्रदेश में फर्जी वाड़े के लिए विख्यात प्राथमिक शिक्षा विभाग में जहां भी पर्दा उठाया जाये वहां फर्जीवाड़ा सामने आ जाता है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षकों का फर्जीवाड़ा दिखायी नहीं देता है। ऐसा क्यों होता है यह तो विभाग ही जाने लेकिन खबर तो यह है कि फर्जीवाड़ो को बचाने के लिए प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कुछ चर्चित  बाबू विगत कई वर्षों से अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं। इनके खिलाफ शासन भी मौन साधे बैठा है जो अब सवालों के कटघरे में खडा हो गया है।  यहाँ बतादे कि 10 फरवरी 2009 में फर्जीवाड़े की बुनियाद पर शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर नौकरी पाने वाली शिक्षिका साधना चतुर्वेदी पुत्री विनोद चौबे के फर्जीवाड़े की लगातार शिकायत विभाग के शीर्ष अधिकारीयों सहित शासन प्रशासन में हो रही है लेकिन आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के चलते आज तक इस शिक्षिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। आज भी धड़ल्ले से फर्जीवाड़े के दम पर सरकारी खजाने को चूना लगाने का काम कर रही है। वर्तमान समय में विकास खण्ड सिरकोनी के भुआला पट्टी प्राथमिक वि

इमाम ने इस्लाम को बचाने का किया था काम - मौलाना सै.आबिद रजा

Image
जौनपुर। अंजुमन जाफरी मखदूमशाह अढ़हन द्वारा हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.) के जन्मदिवस के मौके पर जश्न-ए-चिरागा व महफ़िल कल्लू मरहूम के इमाम बारगाह में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सै.जावेद रिज़वी ने तिलावत-ए-क़लाम पाक किया एवं मौलाना सै.आबिद रज़ा  ने इमाम कि ज़िन्दगी पर रौशनी डालते हुए कहा कि इमाम हुसैन की शख्सियत आज पूरे दुनिया जानती है ,जिस तरह की कुर्बानी करबला में पेश कर इस्लाम को बचाने का काम किया वो आज भी लोगो के लिए एक रोशनी का काम कर रही है, मौलाना महफुजूल  हसन खान ने कहा कि ये दर वो दर है जहा पे लोगो की मुरादे पूरी होती हैं कोई खाली हाथ नही जाता,अंजुमन के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने हर संभव मदद का ऐलान किया। तकरीर के बाद शहर के तमाम शायर हज़रात ने अपना कसीदा पेश किया जिसमें राहिब जौनपुरी, अली अब्बास नजफ़, सलमान बिजनोरी,सादिक जलालपुरी, आदि लोग रहे, उक्त महफ़िल की निज़ामत मेहंदी रज़ा एडवोकेट ने किया महफ़िल के कंवीनर शौक़त अली मुन्ना अकेला ने  लोगो का आभार व्यक्त किया एवं शहर के 6 व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया जिसमें। जनाब मौलाना मेहफ़ूज़ल हसन खान प्रिंसिपल जामिया इमानिया न

जहरीली शराब के चपेट में आने से एक दर्जन मौतें, दरोगा सहित चार पुलिस कर्मी निलम्बित

Image
जनपद प्रयागराज के हंडिया केसैदाबाद क्षेत्र में जहरीली शराब का कहर की चपेट में एक दर्जन शराबियों को आने की खबर है। शराब पीने के बाद बीमार हुए बरियापुर गांव निवासी कल्लू कनौजिया (60) और बींदा के महेंद्र यादव (45) की भी मौत हो गई। हालांकि कल्लू कनौजिया के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस तरह चार दिन में मौतों का कुल आंकड़ा 12 पहुंच गया। मामले में चौकी प्रभारी समेत चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब से लगातार हो रही मौतों पर डीआईजी व अन्य अफसरों के साथ डीएम बीते दिवस सैदाबाद चौकी पहुंचे। करीब घंटे भर चौकी पर रहने के बाद डीएम हंडिया थाने पहुंचे और पूरे प्रकरण पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जान गंवाने वाले लोगों में छह ने शराब पी थी। हालांकि उनका यह भी कहना था कि  इनकीमौत के कारण के बारे में विसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। उन्होंने अन्य पांच ग्रामीणों की मौत की वजह बीमारी बतायी जा रही है।  डीआईजी के अनुसार मामले में

पुलिस भर्ती: आरक्षित श्रेणी को सामान्य श्रेणी में ले जाने की याचिका खारिज

Image
उच्चतम न्यायालय ने कांस्टेबल के पदों के लिए आरक्षित श्रेणी के तहत प्रारंभ में चयनित किए गए उम्मीदवारों से संबद्ध सीटें सामान्य श्रेणी में ले जाने के उत्तर प्रदेश सरकार के कदम को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दी न्यायमूर्ति यू यू ललित, न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय की पीठ को उत्तर प्रदेश सिविल पुलिस, प्राविंसियल आर्म्ड कांस्टबलरी एवं अग्निशमन कर्मी की चयन प्रक्रिया और 3295 कांस्टेबलों की भर्ती में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी में ले जाने में कोई कमी नजर नहीं आई।  न्यायमूर्ति ललित ने फैसला लिखते हुए संबद्ध मामले में शीर्ष अदालत के एक फैसले का हवाला दिया और कहा कि राज्य सरकार एवं उसके अधिकारी गुण-दोष के आधार पर आदेश का पालन करने और आरक्षण के सिद्धांत का पालन करने के लिए बाध्य हैं। फैसले में कहा गया है, ‘3,295 अतिरिक्त पदों की उपलब्धता के साथ चीजों में थोड़ा परिवर्तन करने यदि, आरक्षित पदों के लिए पहले से चयनित उम्मीदवारों को खुली श्रेणी पदों के लिए गौर किये जाने का हक मिलता है तो यह कवायद किसी भी मायने से अवैध या गैरकानूनी नह

प्रमुख से लेकर प्रधान पदों के आरक्षण की तिथि जारी जाने कब जारी होगी सूची

Image
हाईकोर्ट का चाबुक चलने के बाद अब आरक्षण को नये सिरे से लागू करने के लिए प्रक्रिया तेज हो गयी है। अब आज18  से 19 मार्च -जिला स्तर पर आरक्षित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का आवंटन और जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के आरक्षण व आवंटन का डीएम द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जाना।  20 से 22 मार्च - आरक्षित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख का आवंटन और जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) के आरक्षण और आवंटन की प्रस्तावित सूची का डीएम द्वारा प्रकाशन। 20 से 23 मार्च -प्रस्तावित सूची पर दावे और आपत्तियां प्राप्त किया जाना। 24 से 25 मार्च- आपत्तियों का जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का संकलन और  डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण, निस्तारण व अंतिम सूची तैयार करना। 26 मार्च- डीएम द्वारा आरक्षित ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख के पदों का आवंटन, जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत के वार्डों के आरक्षण व आवंटन की अंतिम सूची का प्रकाशन तथा पंचायतीराज निदेशालय व जिला निर्वाचन अधिकारी को तय प्रारूप पर विवर

पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों के लिए तय हुआ आरक्षण जौनपुर महिला के लिए आरक्षित

Image
हाईकोर्ट के आदेश के बाद 2015 को बेस मानते हुए पंचायत चुनाव के आरक्षण को तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार की रात जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की सूची जारी कर दी गई। पिछली सूची से इस सूची में केवल दो वर्गों में ही बदलाव देखने को मिला है। पिछली सूची में अनुसूचित जाति महिला, अनूसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग महिला और पिछड़ा वर्ग के लिए जो जिले आरक्षित थे, इस बार भी वही जिले आरक्षित हैं। बदलाव केवल अनारक्षित और महिला के लिए आरक्षित सीटों में हुआ है।  पिछली सूची में अमेठी, कन्नौज, मऊ, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सोनभद्र और हमीरपुर को महिला के लिए आरक्षित किया गया था। इस बार यह सभी जिले अनारक्षित हो गए हैं। इसी तरह सिद्धार्थनगर, आगरा, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बलरामपुर और अलीगढ़ पहले अनारक्षित थे। अब ये महिला के लिए आरक्षित हो गए हैं।  जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों के लिए जारी आरक्षण इस प्रकार है। अनुसूचित जाति महिला शामली, बागपत, कौशांबी, लखनऊ, सीतापुर और हरदोई की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित कर दी गई है।  अनुसूचित जाति कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन,