Posts

Showing posts from December 13, 2020

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो की हालत गंभीर ,सड़क पर रखा बालू बना कारण

Image
केराकत (जौनपुर) । केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के  थानागद्दी-जलालपुर मुख्य मार्ग स्थित खरगसेनपुर बाजार में सड़क की पटरी पर रखी बालू के चलते एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन में से दो किशोरों की हालत गंभीर है । उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । एक किशोर बाल बाल बच गया। जलालपुर के 29 वर्षीय रामआसरे राम पुत्र स्वर्गीय मोलई अपनी बाइक से थानागद्दी की ओर और टंडवा गांव के 16 वर्षीय हर्ष सिंह, 15 वर्षीय इमरान और 17 साल के आर्यन एक बाइक पर बैठकर जलालपुर की ओर जा रहे थे । खर्गसेनपुर गांव में इंटर कालेज के पास सड़क की पटरी पर बिल्डिंग मैटेरियल के एक दुकानदार ने बालू रखा है । सामने की बाइक से बचने के चक्कर में बाइक बालू पर चली गई जिससे फिसलने से दोनों बाईकों में आमने सामने टक्कर हो गई । टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग सुनकर दहल गए । स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने का इंतजाम किया । रामआसरे राम की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई जबकि हर्ष और इमरान को गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को सर और पैर में गंभीर चोट आयी

कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन अभियान की बैठक सम्पन्न

Image
 जौनपुर। संगठन ही दल की रीढ़ होता है, मजबूत संगठन के बिना पार्टी को चुनावों में सफलता मिलना असंभव होता है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को विकास खण्ड खुटहन स्थित बडनपुर गांव में न्याय पंचायत स्तरीय संगठनात्मक मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कहा है । कांग्रेस नेता राकेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश विषय परिस्थितियों से गुजर रहा है, देश की सत्ता निरंकुश एवं अलोकतांत्रिक विचारधारा के लोगों के हाथों में फस गयी है। देश की जनता कुशासन का शिकार हो रही है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर पार्टी की नीतियों से लोगों को बताते हुए अधिक से अधिक सक्रिय कार्यकर्ताओं का मजबूत संगठन तैयार करे।  जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी आजम जैदी ने कहा कि एक बूथ तीस यूथ के फार्मूले पर हम सभी काम करें। गांव गाव जाकर हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता से बतायें। कांग्रेस ही इस देश की रीढ़ है। बैठक में भागमलपुर न्याय

मामूली विवाद को लेकर मछली शहर में तड़तड़ाई गोलिया चार घायल दो गम्भीर

Image
जौनपुर। थाना मछलीशहर क्षेत्र स्थित कस्बे में आज रविवार की सायं मामूली विवाद के चलते  जमकर बवाल हुआ, यहाँ तक कि दुकान में जबरजस्त तोड़फोड़ के साथ ताबड़तोड़ गोलियां भी तड़तड़ाई है । इस घटना में चार लोग जख्मी हुए हैं जिसमें दो की हालत गम्भीर बतायी जा रही है । दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। गोलियों की आवाज से पूरे बाजार  दहशत के साये में आ गया है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू  कर दी है।  मिली जानकारी के अनुसार  मछलीशहर कस्बे के सराय मोहल्ला निवासी दीपक कुमार माली की गैस चुल्हे की दुकान है वह शाम करीब साढ़े पांच बजे दुकान से बाइक द्वारा चुंगी चैराहे की ओर जा रहा था रास्ते में उसकी एक बाइक सवार से टक्कर हो गयी। इसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगो दोनो को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिये।  दीपक अपनी दुकान पर आ गया, कुछ ही समय पश्चात  दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोग दीपक की दुकान पर पहुंचकर मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिये। इसी बीच एक युवक ने तमंचा निकालकर दीपक माली (40) व उसके बेटे अनमोल माली (18) पर गोली चला दिया ।

बेकाबू ट्रेलर ने महिला सहित दो रौंद कर उतारा मौत के घाट

Image
  जौनपुर। थाना शाहगंज एवं सरपतहां क्षेत्र में  अनियंत्रित तेज रफ्तार  टेलर के कहर से दो परिवार में कोहराम मच गया, जहां एक ओर शाहगंज बाजार में टेलर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी वहीं  एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के उपरांत चालक भागने की फिराक में वहां से निकलकर टेलर सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर पेट्रोल पम्प के पास एक अधेड़ को रौंदतें हुए सड़क की पटरी के नीचे उतर गया, दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी। सूचना पर  पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेने के साथ हीं चालक को हिरासत में ले लिया और विधिक कार्यवाही किया है।    खबर है कि ट्रेलर ने पहले शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित शाहगंज कस्बा के पास एक महिला को रौदते हुए भाग निकला जब तक पुलिस सक्रिय होती तब तक वह सरायमोहिउद्दीनपुर में वहीं के निवासी 50 वर्षीय रहमान पुत्र कुर्बान जो घर से सायकिल से  मजदूरी करने जा रहा था कि अरिवलगन पेट्रोल पम्प के पास टेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। रहमान के मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर  पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर टेलर चा

पूर्व विधायक के आवास पर ऊं श्री ऐप डिजिटिल का हुआ भव्य उद्घाटन

Image
गरीबों व कमजोरों की आवाज बनेगी यह संस्थाः बाबा दुबे जौनपुर। पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे बाबा के बदलापुर स्थित निजी आवास पर रविवार को ऊं श्री ऐप डिजिटल का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच श्री दुबे ने बताया कि यह ऊं श्री ऐप दशकों से भी अधिक समय से सीमित क्षेत्र में चलाये जा रहे तमाम निजी पहल एवं धर्मार्थ शैक्षिक, सामाजिक संस्थाओं के निःस्वार्थ, मानवीय कल्याण और विकास कार्यक्रमों की असीमित परिणति है जो ईमानदारी, सच्चाई, कड़ी मेहनत, निडर, समर्पण, बिना भेदभाव किए सेवा और सिद्धांत से समझौता किये विकास जैसे बुनियादी मूल्यों के लिये कटिबद्ध है। पूर्व विधायक ने कहा कि  अनन्त काल से धर्म, संस्कृति व ज्ञान के अभिरक्षक ब्राह्मण ने सदैव शासकों और जनमानस के विवेक का सुमति रूपक सारथी बनकर सर्वत्र एकता, सद्भाव, शान्ति, सुखाय सुरक्षा, समृद्धि एवं प्रगति को सुनिश्चित किया है। ऐसे स्वर्णिम काल हमारी पूज्य भूमि ने सबसे धनवान और सशक्त स्वार्थ से ग्रसित होकर कुमति को अपने विवेक का सारथी बना लिया है। उनके विवेक के पतन के साथ ही सर्वत्र विभक्ति, दुर्भाव, अशांति, दुःख, असुरक्षा, दर

खुदाई के दौरान मिले पुराने जमाने के बर्तन व तांबे के सिक्के

Image
  मऊ। जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा माहपुर के राजस्व ग्राम गढ़वा के प्रताप यादव पुत्र स्व0 प्रेमचन्द  यादव  के खेत से 6 लेन सड़क के लिए जेसीबी से मिटटी की खुदाई करायी जा रही थी कि आज सुबह  मिटटी की खुदाई करते समय 2 घड़ा फुटा तो उसमे से कुछ सिक्के निकले जिसको सोना समझ कर जनता में लूट मच गई। कुछ सिक्को को गांव वाले ले गये व कुछ सिक्को को मिटटी की खुदाई कर रहे मजदूरों ने ले लिया तथा खुदाई मे पुराने जमाने की कुछ मिटटी आदि सामान भी मिले। यह खबर आग की तरह जब गांव में फैली तो काफी लोग मौके पर पहुंच गये और एक एक दो दो सिक्के कुछ लोगो के हाथ लगे। इसी बीच गांव के कुछ लोगो ने उस सिक्के को जमीन पर रगड कर देखा तो ताबा का सिक्का बिना किसी लिखावट के मिला। परन्तु कुछ देर तक इस मिले हुए सिक्के को लेकर तरह तरह की चर्चाए शुरू हो गई है। परन्तु वास्तविकता यह है कि वह ताबें का सिक्के टाइप का है। इस सामाचार को सुनकर उपजिलाधिकारी रामभवन तिवारी, सीओ नन्दलाल व तहसीलदार संजीव कुमार यादव भी मौके पर पहुचे। इन लोगों की सूचना पर जिलाधिकारी अमित कुमार बंसल व सीआरओ भी ग

कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य को मिला कोरोना कर्मवीर सम्मान

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय , जौनपुर की कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य को कोरोना कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्र सृजन अभियान संस्था की ओर से शनिवार की शाम को दिया गया। कोविड-19 के दौरान कुलपति की लगातार पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जिलों के महाविद्यालयों में सेवा और समर्पण भाव को देखते हुए यह सम्मान देने का निर्णय किया गया। संस्था ने कोविड-19 के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने उन्हें मदद करने और सेनेटाइजर एवं अन्य जरूरी सामान वितरण कर अपना अनवरत योगदान दिया। इसके साथ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर रेंजर की टीम को जागरूकता अभियान के लिए लगाए रखा। साथ ही शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए विश्वविद्यालयों में सुरक्षा के साथ-साथ पठन-पाठन का संचालन किया जा रहा है।

कोविड-19 का पालन करते हुए शिक्षण कार्य किया जाये - डा दिनेश शर्मा

Image
किसी भी दशा में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न करायी जायेगी जौनपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डा0 दिनेश शर्मा आज जौनपुर आगमन के दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा की अधिकारियों के साथ वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के कुलपति सहित अधिकारियों के साथ एक बैठक किया।  बात चीत के दौरान उन्होने बताया कि शिक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि पठन पाठन आन लाइन और आफ लाइन चले। इसमें कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए आफ लाइन कक्षाएं चलायी जाय। अधिकारियों ने बताया कि जौनपुर में पचास प्रतिशत छात्र कालेज में पढ़ाई करने के लिए आ रहे है यह संतोष जनक  है। डा0 शर्मा ने कहा कि परीक्षा की तैयारी भी चले जिससे मार्च या अप्रैल में परीक्षा हो तो उसे सुचारू रूप सम्पन्न हो सके, इस पर गम्भीरता से विचार किया गया।   बैठक में उप मुख्यमंत्री ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा -2021 की तैयारियों की समीक्षा किया । समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलव

जौनपुर का समाज सेवी लखनऊ का निकला ठग, मुकदमा दर्ज पुलिस की विवेचना शुरू

Image
जौनपुर। जनपद जौनपुर में समाज सेवक बन कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाले रीयल स्टेट के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति दिलीप राय बलवानी एवं उसकी पत्नी रीता राय बलवानी के खिलाफ प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना विभूति खण्ड स्थित गोमती नगर में दिनांक 10 दिसंबर 20 को मु.अ.सं. 550 /20 से धारा 420,406 भादवि का पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दिया है।  बतादे कि जौनपुर में समाज सेवक बन कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाले दिलीप राय बलवानी एवं उसकी पत्नी रीता राय बलवानी लखनऊ में रीयल स्टेट के कारोबार के नाम लोगों से ठगी का खेल लम्बे समय से कर रहे थे जिसका खुलासा अब जा कर हुआ है। इनके द्वारा लखनऊ में प्रिया इन्फ्रावेन्चर के नाम से विभूति खण्ड में एक फर्म संचालित की जाती है। जिसका काम लोगों को जमीन दिलाना और जमीन दिलाने के नाम पर अग्रिम धनराशि लाखों करोड़ों में वसूलना है।  यहाँ बतादे कि कि इनके कारनामें की पोल तब खुली जब बलवानी एवं उनकी फर्म ने जनपद वाराणसी के निवासी डा. परमेन्द्र सिंह पुत्र स्व देवेन्द्र कुमार सिंह को जमीन दिलाने के नाम पर बजरिये बैंक एकाउंट

सरकार के अहंकार के चलते अब डाक्टर भी हड़ताल की राह पर अग्रसर

Image
डॉ. वेदप्रताप वैदिक लखनऊ: देश के डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है। किसान आंदोलन के बाद अब यह डॉक्टर आंदोलन शुरु हो गया है। इन दोनों आंदोलनों का आधार गलत-फहमी है। इस गलतफहमी का कारण किसान और डॉक्टर नहीं है। उसका कारण हमारी सरकार है। उसका अहंकार है। वह जो कुछ कर रही है, वह देश के भले के लिए कर रही है। लेकिन इसके पहले कि वह कोई क्रांतिकारी कदम उठाए, वह उससे प्रभावित होनेवाले लोगों से बात करना जरुरी नहीं समझती। जो उसे ठीक लगता है या अफसर जो चाबी घुमाते हैं, सरकार आनन-फानन उसकी घोषणा कर देती है। अब उसने घोषणा कर दी है कि आयुर्वेदिक अस्पतालों में भी शल्य-चिकित्सा होगी। यह ठीक है कि ऐसी दर्जनों छोटी-मोटी शल्य-क्रियाएं हमारे वैद्यगण सदियों से करते चले आए हैं। उन्हें अभी सिर्फ नाक, कान, आंख, गले आदि की ही सर्जरी की अनुमति दी गई है। मष्तिष्क और दिल आदि की नहीं लेकिन हमारे डॉक्टर इस पर बहुत खफा हो गए हैं। उनकी हड़ताल का कारण मुझे समझ में नहीं आ रहा है। वे कह रहे हैं कि इस अनुमति से मरीज़ों की जान को खतरा हो जाएगा। उन्हें मरीजों की जान का खतरा है या उनका धंधा चौपट होने का खतरा है ? एलोपेथी की

किसान आन्दोलन में अराजक तत्वो की भूमिका - इन्द्रेश कुमार

Image
वाराणसी: किसान आंदोलन को लेकर देश में कोहराम मचा है. पिछले एक पखवारे से किसान दिल्ली की सरहद पर डेरा डाले हैं. अब तक सरकार और किसानों के बीच छह दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन नतीजा सिफर रहा. इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने किसान आंदोलन को लेकर निशाना साधा है. संघ के वरिष्ठ नेता इन्द्रेश कुमार के मुताबिक किसानों का आंदोलन अब उनके हाथ से निकल चुका है. वाराणसी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे इंद्रेश कुमार ने किसान आंदोलन पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि किसानों का ये दायित्व बनता है कि वो अपने आंदोलन को सही रास्ते पर लेकर जाएं ताकि देश कि जनता को किसी तरह का कष्ट नहीं पहुंचे. किसानों से अपील करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि किसान राजनीतिक दलों और देश को तोड़ने वाले अराजकतत्वों से बाहर निकले. भारत सरकार ने उन्हें संजीदगी से सुना है. समस्याओं का समाधान किया है. किसान हित के लिए सरकार किसान बिल में सुधार करने के लिए तैयार है. इंद्रेश कुमार ने किसान आंदोलन ने कहा कि किसान आंदोलन किसानों के हाथ से निकल चुका है. मैंने भी कुछ समय पूर्व किसानों से यह प्रार्थना की थी कि