खुदाई के दौरान मिले पुराने जमाने के बर्तन व तांबे के सिक्के

 

मऊ। जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा माहपुर के राजस्व ग्राम गढ़वा के प्रताप यादव पुत्र स्व0 प्रेमचन्द  यादव  के खेत से 6 लेन सड़क के लिए जेसीबी से मिटटी की खुदाई करायी जा रही थी कि आज सुबह  मिटटी की खुदाई करते समय 2 घड़ा फुटा तो उसमे से कुछ सिक्के निकले जिसको सोना समझ कर जनता में लूट मच गई। कुछ सिक्को को गांव वाले ले गये व कुछ सिक्को को मिटटी की खुदाई कर रहे मजदूरों ने ले लिया तथा खुदाई मे पुराने जमाने की कुछ मिटटी आदि सामान भी मिले। यह खबर आग की तरह जब गांव में फैली तो काफी लोग मौके पर पहुंच गये और एक एक दो दो सिक्के कुछ लोगो के हाथ लगे। इसी बीच गांव के कुछ लोगो ने उस सिक्के को जमीन पर रगड कर देखा तो ताबा का सिक्का बिना किसी लिखावट के मिला। परन्तु कुछ देर तक इस मिले हुए सिक्के को लेकर तरह तरह की चर्चाए शुरू हो गई है। परन्तु वास्तविकता यह है कि वह ताबें का सिक्के टाइप का है। इस सामाचार को सुनकर उपजिलाधिकारी रामभवन तिवारी, सीओ नन्दलाल व तहसीलदार संजीव कुमार यादव भी मौके पर पहुचे। इन लोगों की सूचना पर जिलाधिकारी अमित कुमार बंसल व सीआरओ भी गांव मे मौके पर पहुंचकर अधिकारीयों से पूंछ ताछ की। कोतवाल नीरज कुमार पाठक भी गांव मे जाकर लोगो से लिये गये सिक्को को वापस करने की बात कह रहे थे। गांव वालो से जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग भी सामान व सिक्का उठाकर ले गये है वह लाकर दे दे वह सरकारी सम्पत्ति है। यदि बाद मे किसी के पास पाया गया तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। सारे मिले हुए सामानो व 125 सिक्को को लेकर तहसीलदार अपने साथ ले गये । उन्होने बताया कि मिले हुए सभी सामानो को जिलामुख्यालय पर जमा कर दिया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार