Posts

Showing posts from November 19, 2025

तहसीलदार ने किया विद्यालयों व गांवों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Image
थरवई (प्रयागराज)। तहसील सोराम के तहसीलदार राजेश पाल ने मंगलवार को थरवई क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों का भौतिक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर, भीदिऊरा, जैतवारडीह, उदय चंद्रपुर सहित कई गांवों में पहुंचकर एसआई, आर पुनरीक्षण मतदाता और बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सोराम राजेश कुमार पाल ने विद्यालयों की उपस्थिति, स्वच्छता व्यवस्था, पठन-पाठन की स्थिति तथा अभिलेखों का गहन परीक्षण किया। संबंधित  व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं एवं निर्वाचन संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध और शुद्ध तरीके से पूरा करने को कहा। कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

नेशनल हाईवे पर मिली 50 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश

Image
थरवई / थरवई थाना क्षेत्र के मौहरिया गांव के सामने स्थित नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।हाईवे पेट्रोलिंग टीम के इंचार्ज अभिनेंद्र कुमार, निवासी इसीपुर आलमपुर (जिला फतेहपुर) ने थरवई थाने में लिखित सूचना देकर बताया कि गश्त के दौरान हाईवे किनारे संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव पड़ा मिला। सूचना पर थरवई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।महिला की पहचान नहीं हो सकी

स्वर्गीय राम कैलाश मिश्रा की मूर्ति का फूलपुर सांसद ने किया अनावरण

Image
व्यक्ति का व्यक्तित्व ही असली पहचान है : सांसद प्रवीण पटेल थरवई / बुधवार को थरवई क्षेत्र के जगदीशपुर पूरे चंदा (चक ठाकुरराम) गांव में स्वर्गीय राम कैलाश मिश्रा की 44वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल  ने किया। इस अवसर पर सांसद ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वर्गीय राम कैलाश मिश्रा के व्यक्तित्व और विचारों की सराहना की। जानकारी के अनुसार स्वर्गीय राम कैलाश मिश्रा ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज प्रयागराज में 1975 में छात्र अध्यक्ष भी रहे, उनकी मृत्यु 32 वर्ष की अल्प आयु में हो गई थी। कार्यक्रम का आयोजक रामाश्रय मिश्रा ने किया और आये हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर संदीप दुबे, प्रेम नरेश शुक्ला, मकसूदन पांडे, भोलानाथ द्विवेदी, रमेश चंद्र पांडे, कमलेश द्विवेदी, संतोष मिश्रा, लल्लू शुक्ला, रामनाथ द्विवेदी, केडी मिश्रा, बी.डी शुक्ला, कमलेश शुक्ला, विजय मिश्रा, विनय पांडे सहित बड़ी संख्या में सम्मानित क्षेत्रीय लोग पुण्यतिथि मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संच...

बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज के छात्राओं ने इंदिरा मैराथन में फिर से लहराया परचम

Image
यह सफलता क्षेत्र के अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी: कृपाराम मिश्र थरवई/ बुधवार को बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज बिगहिया थरवई प्रयागराज की छात्रा शिप्रा कुमारी ने सातवां स्थान प्राप्त किया वहीं रेशमा ने भी 18वां स्थान प्राप्त किया। यह इंदिरा मैराथन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि ही नहीं बल्कि यह छात्राओं की कड़ी मेहनत व सच्ची लगन को दर्शाता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर प्रयागराज में 19 नवंबर को भव्य इंदिरा मैराथन का आयोजन किया जाता है इसमें देशभर के धावक भाग लेते हैं इस इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता में बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज की छात्रा शिप्रा कुमारी ने सातवां  व रेशमा ने 18वां स्थान हासिल कर वास्तव में सराहनीय कार्य किया है। यह इंदिरा मैराथन न सिर्फ खेल का उत्सव है बल्कि देश की एकता और फिटनेस का प्रतीक भी बन चुका है। इस भव्य जीत की खुशी में बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र विक्रम सिंह ने दोनों छात्राओं को इस जीत की खुशी में उनकी इस कड़ी मेहनत की सराहना की। वहीं सचिव माधुरी सिंह ने भी खुशी जहिर करते हुए ढेर स...

*जौनपुर में लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती पर एकता यात्रा का आयोजन*

Image
प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी की अगुवाई में नौपेड़वा से मोहम्मदपुर तक उमड़ा जनसैलाब राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार पटेल जी की भूमिका को मा0 प्रभारी मंत्री जी ने बताया अतुलनीय सभी को देश निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का किया आह्वान स्थानीय जनता ने उत्साहपूर्वक किया स्वागत, पूरे मार्ग में छाया देशभक्ति का माहौल    उत्तर प्रदेश के मा0 मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग तथा जनपद जौनपुर के प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में आयोजित एकता यात्रा में सहभागिता की। यह यात्रा मल्हनी विधानसभा अंतर्गत नौपेड़वा से मोहम्मदपुर तक उत्साह, देशभक्ति और सामाजिक एकजुटता के संदेश के साथ निकली। बड़ी संख्या में नागरिकों, युवाओं, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने यात्रा में शामिल होकर इसे विशाल जनसमूह का रूप दिया।          अपने संबोधन में मा0 मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी ने कहा कि “भारत के राष्ट्रीय एकीकरण में लौह पुरुष...

पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी

Image
मछलीशहर,जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी किया गया। इस महत्वपूर्ण योजना का लाइव प्रसारण राजकीय कृषि बीज गोदाम दाउदपुर में किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान शामिल हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र किसान मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री अर्चना शुक्ला रहीं। उन्होंने मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में निरंतर प्रयासरत है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने किसानों को कृषि विभाग की अन्य योजनाओं, अनुदानों और तकनीकी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन व किसानों का आभार बीज गोदाम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम में एडीओ (एजी) राजीव पटेल, बीटीएम प्रमोद उपाध्याय, सुधाकर वर्मा, अभय मौर्या, अनिल, दिनेश गुप्ता, विजय मिश्र, पिन्टू मिश्रा सहित अनेक किसान व अधिकारी मौजूद रहे। वातावरण उत्साहपूर्ण ...

जौनपुर: प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति और कोर कमेटी की बैठक संपन्न

Image
जौनपुर, – मा0 प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति और कोर कमेटी की बैठक पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विद्युत, शहरी सेवाओं सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुविधाओं से जुड़े किसी भी कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाए और लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने रैन बसेरों को सक्रिय करने और गो-आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय करने की भी बात की। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु के दृष्टिगत सभी रैन बसेरों में बिस्तर, गरम कपड़े, पेयजल और आवश्यक व्यवस्थाएं तुरंत सुनिश्चित की जाएं। साथ ही गौ-आश्रय स्थलों पर पर्याप्त बिछावन, पराली और चारा उपलब्ध कराया जाए, ताकि कोई भी पशु ठंड से प्रभावित न हो। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के प्रगति विवरण पर चर्चा की गई और जिन बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता महसूस की गई, उन पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। प्रभारी मंत...

पूर्व सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर सपाईयो ने पत्रिका लेखिका का फूका पुतला

Image
जौनपुर। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर एक पत्रिका की लेखिका द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने लेखिका का पुतला जलाकर का विरोध प्रदर्शन किया।लेखिका पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर एक पत्रिका में एक लेखिका द्वारा उनके उनके जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी छाप दिया और कार्टून से भी उनका मजाक उड़ाया गया। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके क्रम में समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता ‘ पंकज ‘और यूथ ब्रिगेड के नेता गुड्डू सोनकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सद्भावना पुल पर पत्रिका एवं लेखिका वाणी गुप्ता का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से कार्रवाई किए जाने की मांग की ,आनंद गुप्ता ने कहा कि ऐसे लोग एक निष्पक्ष पत्रकार नहीं है, यह लोग पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को समाज स्वीकार नहीं करेगा। इस अवसर पर धीरज बिन्द, रमेश मौर्य, प्रमोद यादव ,कृष्ण कुमार, प्रशांत जायसवाल, रवीश मौर्य समेत ...

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर जौनपुर में भव्य एकता यात्रा, प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा की अगुवाई में उमड़ा जनसैलाब

Image
जौनपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जौनपुर में एकता यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के नौपेड़वा से मोहम्मदपुर तक निकली इस यात्रा का नेतृत्व प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने किया। हजारों की संख्या में नागरिक, युवा, जनप्रतिनिधि और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। पूरे मार्ग में देशभक्ति के गीत, नारों और उत्साहपूर्ण वातावरण ने यात्रा को विशाल स्वरूप प्रदान किया। प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण में लौहपुरुष सरदार पटेल की भूमिका अतुलनीय है। उन्होंने 562 रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत की नींव रखी और देश को एक सूत्र में बांधने का जो कार्य उन्होंने किया, वह सदा स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि  “सरदार पटेल जी केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं थे, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक थे।” श्री शर्मा ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। युवाओं को सरदार पटेल के विचारों—राष्ट्रप्रथम, कर्तव्यनिष्ठा और एकता—को आत्...

झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि, मोमबत्ती जलाकर वीरांगना को किया नमन

Image
जौनपुर। हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के बैनर तले वीरांगना झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की 202वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में रानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर माला व पुष्प अर्पित किए गए, वहीं मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रख अमर वीरांगना को श्रद्धांजलि दी गई। ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने रानी लक्ष्मी बाई के अदम्य साहस, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “लक्ष्मी बाई नारी शक्ति की प्रतीक, संघर्ष की धुरी और लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने अंग्रेजों के सामने कभी घुटने नहीं टेके, बल्कि उन्हें लोहे का चना चबाने पर मजबूर कर दिया। उनकी तलवार की चमक लंदन तक महसूस की गई। आज दुर्भाग्य है कि देश ऐसे महान वीरों को धीरे-धीरे भूलता जा रहा है।” उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई ने देश, समाज और महिला उत्थान के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर इतिहास में अमर स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, वादकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से एडवोकेट दीपा, उषा, रिहिणी, रूपा, मंजू, बीना तिव...

एक के बाद एक लगातार तीन बेटियां पैदा होने से पिता ने आपा खोया, मासूम बेटी को नदी में फेंका

Image
शव बरामद करने में जुटी पुलिस, देर शाम तक नहीं मिला मासूम का शव केराकत( जौनपुर)। लगातार एक के बाद एक बेटी पैदा होने से दुःखी एक पिता ने डेढ़ साल की अपनी तीसरी बेटी को गोमती नदी में फेंक दिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। थानागद्दी पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मछुआरो की मदद से नदी में बेटी की तलाश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक शव को बरामद नहीं किया जा सका था।  दिल दहला देने वाली घटना केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव की है। गांव का अशोक कुमार विश्वकर्मा बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी डेढ़ साल की बेटी रूबी को टहलाते घुमाते पड़ोसी गांव टड़वा के गोमती नदी के किनारे ले गया और उसे नदी में फेंक दिया।  घटना को नदी उस पार बैठे कुछ मल्लाहों ने देखा और चिल्लाकर अन्य लोगों को बताते हुए बेटी को बचाने के लिए नदी में कूद गए। लेकिन घटना स्थल की दूरी अधिक होने के चलते वे कुछ नहीं कर पाए और नदी के तेज बहाव में मासूम बेटी लापता हो गई। घटना की सूचना गांव में आग की तरह फ़ैल गई। मौके पर पहुंची थानागद्दी पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।...

दूल्हे के भाई का रुपयों से भरा बैग लेकर भागे नकाबपोश बदमाश

Image
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित एक मैरेज लान के सामने से बाइक सवार 3 की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने दूल्हे के भाई से बैग झपट कर फरार हो गए। बैग में 80 हजार रुपये से अधिक बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकारी मामले की जांच में जुटे रहे। बताया गया कि सरपतहां थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव निवासी श्वेता सिंह पुत्री स्व. धर्मेन्द्र सिंह की बारात बस्ती जिले से मंगलवार को आई थी। रात में बारात घूमते हुए एराकियाना मोहल्ला स्थित बहू रानी मैरेज लान के सामने पहुंची। दूल्हा पवन सिंह पुत्र सत्य प्रकाश सिंह की कार लॉन के भीतर पहुंची, वहीं दूल्हे के बड़े भाई डा. राम प्रकाश सिंह लान के द्वार पर रुककर बारातियों की आवभगत में लगे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार 3 की संख्या में नकाबपोश बदमाश उनके पास पहुंचे और कंधे पर टंगी बैग झपटकर फरार हो गये। कुछ लोगों ने पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गये। पीड़ित की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक केके सिंह मामले की जांच पड़ताल में जुटे रहे। पुलिस उपाधीक्षक अजित सिंह चौहान मौके पर पहुंचकर पीड़ि...

हिस्ट्रीशीटर मुन्ने रज़ा उर्फ इमरान पुलिस हिरासत में, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने टॉप-10 और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई के क्रम में बुधवार को मुन्ने रज़ा उर्फ इमरान को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। कार्रवाई  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर विश्वनाथ प्रताप सिंह  के नेतृत्व में की गई। बुधवार को उपनिरीक्षक राहुल रंजन अपनी टीम के साथ हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान एचएस नंबर–132A मुन्ने रज़ा उर्फ इमरान (उम्र 49 वर्ष), निवासी गुलरघाट, थाना कोतवाली को उसके घर से हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार उक्त हिस्ट्रीशीटर अपने आसपास के लोगों को डराने–धमकाने का कार्य कर रहा था। उसके पुराने आपराधिक इतिहास के चलते आमजन में भय और रोष व्याप्त था, तथा कोई भी व्यक्ति उसके विरुद्ध खुलकर सामने आने का साहस नहीं कर पा रहा था। शांति व्यवस्था बनाए रखने और उसके आतंक पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने उसे  धारा 170/126/135 BNS  के अंतर्गत हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रों का फूटा गुस्सा: अव्यवस्थाओं के विरुद्ध उभरी बड़ी आवाज, छात्रा ईश्विका सिंह ने दी राजभवन शिकायत की खुली चेतावनी

Image
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में पिछले कई महीनों से बढ़ती अव्यवस्थाओं, उपेक्षित सुविधाओं, बदहाल व्यवस्थाओं और छात्र–छात्राओं की सुरक्षा व शैक्षणिक गुणवत्ता पर लगातार पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों के खिलाफ आखिरकार छात्रों का धैर्य खत्म हो गया और छात्रा ईश्विका सिंह के नेतृत्व में एक विशाल छात्र प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव को 9-सूत्रीय बेहद विस्तृत, तथ्यपूर्ण और कठोर ज्ञापन सौंपा, जिसमें विश्वविद्यालय की जमीनी हकीकत को बिना किसी लाग-लपेट के सामने रखा गया। बुधवार को छात्रों का प्रतिनिधिमंडल कुलसचिव केशलाल से मिलकर यह ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय की हालत चिंताजनक ही नहीं, बल्कि शर्मनाक हो चुकी है—पाठ्यक्रमों की अनिवार्य पुस्तकें उपलब्ध नहीं, कई विभागों की किताबें वर्षों से अपडेट नहीं हुईं, पुरानी पुस्तकें, पढ़ने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं। महिला छात्रों ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के महिला शौचालयों की दशा इतनी खराब है कि प्रवेश करते ही गंदगी, बदबू, टूटी सीटें, खराब दरवाज़े और सफाई की बेहद खराब व्यवस्था नज़र आती है, ज...

डीएम ने बदलापुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने स्थानीय तहसील सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बीएलओ द्वारा अब तक की गई प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये उन्होंने बीएलओ द्वारा वितरित किये गये गणना प्रपत्रों, उनके संग्रहण तथा डिजिटाइजेशन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि गणना प्रपत्र वितरण और संग्रहण संबंधी कार्य में कुछ बीएलओ की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। इस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी बदलापुर को निर्देशित किया कि ऐसे बीएलओ को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए कार्य में गति लाने हेतु प्रभावी कदम उठाये जायं। जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित तकनीकी बिन्दुओं पर अधिकारियों एवं बीएलओ को विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम निर्वाचन नामावली में सम्मिलित होना सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों ...

पद्मश्री लोकगीत गायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने बाँधा समां, कजरी और देवी गीतों से मंत्रमुग्ध हुआ टीडी कालेज

Image
जौनपुर। पद्मश्री (2024) सम्मानित लोकगीत एवं कजरी गायिका श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव का बुधवार को नगर के टीडी कालेज में आगमन हुआ, जहां उनके आगमन पर पूरे परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल दिखाई दिया। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही उर्मिला श्रीवास्तव  की मधुर प्रस्तुतियाँ, जिन्होंने अपने प्रसिद्ध लोकगीत  "रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे" , मनभावन देवी भजन, तथा स्वरमयी कजरी गीतों से हॉल में ऐसा रस घोला कि उपस्थित सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट लंबे समय तक गूंजती रही। उर्मिला जी के साथ श्रेष्ठ शुक्ला, प्रदेश सचिव SPIC MACAY, तथा उनकी पूरी टीम उपस्थित रही, जिनके सहयोग से कार्यक्रम और भी भव्य बना। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह, अजय सिंह (प्रबंधक, पंचशील इंटर कॉलेज), प्रोफेसर नरेंद्र देव पाठक (जिला उपाध्यक्ष, संस्कार भारती), तथा सत्य प्रकाश सिंह, मनोज सिंह, सुनील सिंह, दिनेश सिंह, संजय सिंह, अभिषेक सिंह (स...

विश्व की सबसे शक्तिशाली नेता थी इंदिरा गांधी :डा. प्रमोद कुमार सिंह

Image
जौनपुर । भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के अध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।  इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर था, उन्होंने अपने सशक्त निर्णयों और दूरदर्शी नीतियों के तहत पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंग्लादेश का निर्माण करके विश्व के भूगोल को बदलने के साथ ही भारत की मजबूती का लोहा पूरी दुनिया को मनवाया। डा. प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी की ही देन है जो आज भारत परमाणु सम्पन्न देश बन गया है, उन्होंने किसानों, नौजवानों, गरीबों और मजदूरों के हित में बहुत क्रांतिकारी काम किया है, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, देश का औद्योगीकरण, किसानों के लिए हरित क्रांति का विस्तार कर इंदिरा गांधी जी ने एक विकसित राष्ट्र का निर्म...

जौनपुर पुलिस लाइन में साइबर जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न, डीजीपी व एडीजी ने वर्चुअली किया संबोधित

Image
जौनपुर। रिज़र्व पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में आज साइबर जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने की। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराधों तथा साइबर धोखाधड़ी के तरीकों से आगाह कर उन्हें बचाव के उपायों से अवगत कराना था। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन ने वर्चुअल माध्यम से कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने साइबर सुरक्षा के महत्व, साइबर अपराधों की चुनौतियों और प्रदेश स्तर पर पुलिस द्वारा किए जा रहे तकनीकी प्रयासों पर प्रकाश डाला। साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देने के लिए साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ राहुल मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने साइबर फ्रॉड की नवीनतम तकनीकों, सुरक्षित डिजिटल व्यवहार तथा बचाव के व्यावहारिक उपायों पर उपयोगी प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में जिला जज, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर/लाइन्स) सहित अनेक वरिष...

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

Image
जौनपुर। लखनऊ–वाराणसी हाईवे पर कुल्हनामऊ गांव के पास बुधवार को रोडवेज बस और बुलेट बाइक में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल आग का गोला बन गई। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि पीछे बैठा युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सरपतहा थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर निवासी 18 वर्षीय हिमांशु सोनी पुत्र महेंद्र सोनी, अपने मित्र अभिषेक प्रजापति के साथ बुलेट बाइक से किसी काम से जौनपुर शहर आ रहा था। जैसे ही वह बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास पहुंचा, उसकी बाइक की जोरदार टक्कर एक रोडवेज बस से हो गई। टक्कर होते ही बुलेट की पेट्रोल टंकी में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से चालक हिमांशु सोनी 100 प्रतिशत तक झुलस गया। पीछे बैठे अभिषेक प्रजापति को भी गिरने से गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हिमांशु की हालत गंभीर बताते हुए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। अभिषेक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

*रामघाट पर गोमती नदी किनारे मिला अज्ञात शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी,*

Image
  *जौनपुर।* नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया रामघाट में नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लिया।            बुधवार को सुबह 8 बजे पंचहटिया राम घाट से पुलिस को सूचना मिली कि गोमती नदी के किनारे एक शव दिख रहा है। इस पर तत्काल चौकी इंचार्ज चौकियां उपनिरीक्षक कृष्णा नंद यादव पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।             इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि शव एक पुरुष का है जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष होगी। शव के पैंट के जेब से एक पर्ची मिली है। पर्ची पर जो लिखा हुआ है, स्पष्ट नहीं दिख रहा। शव को मर्चरी हाउस में रखवाकर सोशल मीडिया के माध्यम से शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

*प्रधानमंत्री द्वारा PM- Kisan सम्मान निधि की 21वीं किस्त की गई जारी, जनपद जौनपुर में 6.69 लाख किसानों को मिला लाभ*

Image
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के तहत 9 करोड़ किसानों को कुल 18 हजार करोड़ रुपये की धनराशि का हस्तांतरण किया तथा दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती समिट 2025 का उद्घाटन किया। कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मा० एमएलसी श्री बृजेश सिंह "प्रिन्सु", जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र तथा प्रगतिशील किसानों की उपस्थिति में देखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य पालन, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन भी किया गया। जनपद के पात्र 6,69,194 किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से कुल 133.83 करोड़ रुपये की सम्मान निधि हस्तांतरित की गई। किसानों को मोबाईल पर संदेश प्राप्त होते ही उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। मा० सदस्य विधान परिषद ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहयोग नहीं बल्कि किसानों के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि का संकल्प है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान हैं और यह योजना उन्हें छोटे...