पद्मश्री लोकगीत गायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने बाँधा समां, कजरी और देवी गीतों से मंत्रमुग्ध हुआ टीडी कालेज
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही उर्मिला श्रीवास्तव की मधुर प्रस्तुतियाँ, जिन्होंने अपने प्रसिद्ध लोकगीत "रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे", मनभावन देवी भजन, तथा स्वरमयी कजरी गीतों से हॉल में ऐसा रस घोला कि उपस्थित सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट लंबे समय तक गूंजती रही।
उर्मिला जी के साथ श्रेष्ठ शुक्ला, प्रदेश सचिव SPIC MACAY, तथा उनकी पूरी टीम उपस्थित रही, जिनके सहयोग से कार्यक्रम और भी भव्य बना।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह, अजय सिंह (प्रबंधक, पंचशील इंटर कॉलेज), प्रोफेसर नरेंद्र देव पाठक (जिला उपाध्यक्ष, संस्कार भारती), तथा सत्य प्रकाश सिंह, मनोज सिंह, सुनील सिंह, दिनेश सिंह, संजय सिंह, अभिषेक सिंह (संगीत), अमरेश राय, प्रीति उपाध्याय, रीता सिंह, गीता मिश्रा, नरेंद्र सिंह, राजीव सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने विशेष आग्रह करते हुए कहा कि
“उर्मिला जी, आप पुनः विद्यालय में कार्यशाला आयोजित कर हमारे बच्चों को अपने अनुभव और कला से लाभान्वित करें।”
लोकगीत और कजरी गायन की सुमधुर परंपरा को जीवंत करने वाला यह आयोजन लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा।
Comments
Post a Comment