बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

जौनपुर। लखनऊ–वाराणसी हाईवे पर कुल्हनामऊ गांव के पास बुधवार को रोडवेज बस और बुलेट बाइक में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल आग का गोला बन गई। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि पीछे बैठा युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार सरपतहा थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर निवासी 18 वर्षीय हिमांशु सोनी पुत्र महेंद्र सोनी, अपने मित्र अभिषेक प्रजापति के साथ बुलेट बाइक से किसी काम से जौनपुर शहर आ रहा था। जैसे ही वह बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास पहुंचा, उसकी बाइक की जोरदार टक्कर एक रोडवेज बस से हो गई।

टक्कर होते ही बुलेट की पेट्रोल टंकी में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से चालक हिमांशु सोनी 100 प्रतिशत तक झुलस गया। पीछे बैठे अभिषेक प्रजापति को भी गिरने से गंभीर चोटें आईं।

दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हिमांशु की हालत गंभीर बताते हुए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। अभिषेक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी