हिस्ट्रीशीटर मुन्ने रज़ा उर्फ इमरान पुलिस हिरासत में, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने टॉप-10 और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई के क्रम में बुधवार को मुन्ने रज़ा उर्फ इमरान को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई।

बुधवार को उपनिरीक्षक राहुल रंजन अपनी टीम के साथ हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान एचएस नंबर–132A मुन्ने रज़ा उर्फ इमरान (उम्र 49 वर्ष), निवासी गुलरघाट, थाना कोतवाली को उसके घर से हिरासत में लिया गया।

पुलिस के अनुसार उक्त हिस्ट्रीशीटर अपने आसपास के लोगों को डराने–धमकाने का कार्य कर रहा था। उसके पुराने आपराधिक इतिहास के चलते आमजन में भय और रोष व्याप्त था, तथा कोई भी व्यक्ति उसके विरुद्ध खुलकर सामने आने का साहस नहीं कर पा रहा था। शांति व्यवस्था बनाए रखने और उसके आतंक पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने उसे धारा 170/126/135 BNS के अंतर्गत हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी