जौनपुर: प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति और कोर कमेटी की बैठक संपन्न


जौनपुर, – मा0 प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति और कोर कमेटी की बैठक पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विद्युत, शहरी सेवाओं सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुविधाओं से जुड़े किसी भी कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाए और लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने रैन बसेरों को सक्रिय करने और गो-आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय करने की भी बात की।

उन्होंने कहा कि शीत ऋतु के दृष्टिगत सभी रैन बसेरों में बिस्तर, गरम कपड़े, पेयजल और आवश्यक व्यवस्थाएं तुरंत सुनिश्चित की जाएं। साथ ही गौ-आश्रय स्थलों पर पर्याप्त बिछावन, पराली और चारा उपलब्ध कराया जाए, ताकि कोई भी पशु ठंड से प्रभावित न हो।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के प्रगति विवरण पर चर्चा की गई और जिन बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता महसूस की गई, उन पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों से बेहतर समन्वय और प्रभावी निगरानी की अपील की, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुँच सके।

बैठक में मा0 सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, मा0 राज्यमंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्र, विधायक श्री रमेश सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी