*रामघाट पर गोमती नदी किनारे मिला अज्ञात शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी,*
*जौनपुर।* नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया रामघाट में नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लिया।
बुधवार को सुबह 8 बजे पंचहटिया राम घाट से पुलिस को सूचना मिली कि गोमती नदी के किनारे एक शव दिख रहा है। इस पर तत्काल चौकी इंचार्ज चौकियां उपनिरीक्षक कृष्णा नंद यादव पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि शव एक पुरुष का है जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष होगी। शव के पैंट के जेब से एक पर्ची मिली है। पर्ची पर जो लिखा हुआ है, स्पष्ट नहीं दिख रहा। शव को मर्चरी हाउस में रखवाकर सोशल मीडिया के माध्यम से शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment