Posts

Showing posts from July 3, 2021

सवाल: क्या जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी के पराजय में अहम भूमिका निभाने वालों के खिलाफ नेतृत्व कार्यवाई करेगा ?

Image
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव का परिणाम आने के बाद जनपद सपा नेता सवालों के कटघरे में खड़े हो गये है क्या सपा नेतृत्व ऐसा पार्टी को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकेगा यह एक यक्ष एवं बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इतना तो जरूर है कि यदि ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया तो इसका दुष्परिणाम 2022 में विधानसभा के चुनाव में देखने को मिल सकने से इनकार नहीं किया जा सकता है।  यहां बता दे कि पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद सपा के लोंगो ने जिलाध्यक्ष सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने बयान जारी किया और सच भी था कि 42 सदस्य समाजवादी विचार धारा के चुनाव जीते थे। उस समय जनपद में सदस्य संख्या बल को देखते हर एक आम जन पुनः सपा के कब्जे की बात करने लगा था। नामांकन प्रक्रिया के बाद सपाईयों ने 44 सदस्यों परेड अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष कराके जीत का दम्भ भरा। मतदान के एक दिन पहले होटल रिवर व्यू में सदस्यों की खातिरदारी हेतु जुटान करायी गयी जहां पर 40 सदस्यों को भाग लेने का दावा किया गया। जिसमें सभी नेता गण मौजूद रहे।  मतदान के बाद गणना हुई तो जीतना तो दूर की कौ

पीएम और सीएम आवास योजना में खराब प्रगति पर इन अधिकारियों व कर्मचारीयों पर गिरी सीडीओ की गाज

Image
जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने विकास भवन के सभागार में सबसे खराब प्रगति वाले 03 विकास खण्ड (बक्शा, धर्मापुर एवं रामपुर) की प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2020-21 में आवासों की तृतीय किश्त निर्गत किये जाने एवं आवासों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध समीक्षा की  गई। समीक्षा के दौरान विकास खण्ड बक्शा के ग्राम विकास अधिकारी दिनेश सिंह एवं सचिव नागेन्द्र सिंह द्वारा अनुपस्थित रहने के साथ-साथ  अत्यन्त खराब प्रगति होने के कारण उन्हें जिला मुख्यालय पर सम्बद्ध कर  दिया गया एवं प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ-साथ उनसे स्पष्टीकरण मॉगा गया। विकास खण्ड बक्शा के अनुपस्थित सहायक लेखाकार सुनील शर्मा एवं विकास खण्ड धर्मापुर के सहायक लेखाकार हरिश्चन्द्र मौर्या का वेतन रोकते हुए स्पस्टीकरण मॉगा गया। अनुपस्थित ग्राम विकास अधिकारी/सचिव विकास खण्ड रामपुर के सुशान्त शुक्ला, श्रीमती अलका वर्मा एवं मनोज गौड़ का वेतन रोके जाने के साथ-साथ प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई एवं स्पष्टीकरण मॉगा गया। विकास खण्ड धर्मापुर के ग्राम विकास अधिकारी/सचिव प्रमोद कुमार सिंह, फू

आइये जानते है डाटा लोन क्या है, इसका कितना असर होगा ग्राहक की जेब पर

Image
रिलायंस जियो अक्सर अपने ग्राहकों की जेब ढीली करने के लिए कुछ न कुछ खास प्लान लाता रहता है। अब एक बार फिर से कंपनी ने ग्राहकों को एक नयी प्लान दी है। दरअसल, अब जियो के प्रीपेड यूजर्स डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद कंपनी से डाटा लोन पर ले सकते हैं। जी हां, अब आपको अगर एक्स्ट्रा डाटा चाहिए तो आप उसके लिए कंपनी से लोन ले सकते हैं। आपको बता दें कि इस एलान के बाद रिलायंस जियो देश की ऐसी पहली दूरसंचार कंपनी बन गई है, जिसने डाटा-लोन की सुविधा शुरू की है। डाटा-लोन 1 जीबी पैक में उपलब्ध होंगे। डाटा लोन पैक 11 रू प्रति पैक यानी 11रू प्रति जीबी की कीमत पर यूजर्स को मिलेंगे। प्रत्येक यूजर कुल 5 पैक यानी 5 जीबी तक डाटा-लोन ले सकता है। टेलीकॉम सेक्टर के लिए यह एक क्रांतिकारी इनोवेटिव आइडिया है।  "रिचार्ज नाऊ एंड पे लेटर" की तर्ज पर पहले ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से डाटा लोन ले सकेंगे और उसके बाद लोन की कीमत उन्हें चुकानी होगी। हालांकि डाटा-लोन लेने के लिए एक जरूरी शर्त भी रखी गई है और वह ये है कि ग्राहक के पास कोई एक्टिव प्लान होना चाहिए। डाटा-लोन पैक की वैलिडिटी तब तक रहेगी

राज कालेज में सरस्वती पूजन के साथ शैक्षणिक सत्र शुरू जानें कैसे होगी परीक्षा

Image
जौनपुर । राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में सत्रारम्भ 2021-22 के उपलक्ष में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती पूजन के पश्चात प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र समारोह पूर्वक वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डॉ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा की सत्रारम्भ पर छात्र-छात्राओं की नामांकन प्रक्रिया एवं कोविड-19 के कारण विलंबित विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा भी प्रारंभ हो रही है। जिसमें महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को सजगता, सरलता एवं शालीनता के साथ इस महती कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कराना है चूंकि नए छात्र विभिन्न वातावरण एवं विद्यालयों से आकर नामांकन करायेगें, ऐसे में अनुशासित एवं नशामुक्त परिसर तथा सुचितापूर्ण विश्वविद्यालयी परीक्षा की जानकारी समस्त महाविद्यालय सदस्यों की जिम्मेदारी है, कि अनुशासन संबंधित जानकारी नवागत छात्रों को प्रदान की जाए। परीक्षा प्रभारी डॉ0 श्याम सुंदर उपाध्याय ने वार्षिक परीक्षा के संबंध में जानकारी देते ह

चुनावी साल में प्रदेश में सरकारी पदों पर बड़ी भर्ती की तैयारी में सरकार

Image
विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नौकरियों के लिए 74 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा है। उन्होंने शुक्रवार को निर्देश दिए कि यह काम पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से होना है। खराब छवि वाले विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बिल्कुल न बनाया जाए। परीक्षाएं पूरी तरह नकल विहीन होनी चाहिए। अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए तिथि जल्द तय कर दी जाएगी । सूत्रों ने बताया कि  यह परीक्षा अगस्त में कराई जाएगी ।इसमें 20 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र लोक सेवा आयोग, उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उप्र उच्चतर शिक्षा चयन आयोग और उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्षों के साथ खाली पदों पर भर्ती के संबंध में देर शाम को बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाए और इसके लिए सम्पन्न की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन पारदर्शी ढंग से किया जाए। उन्होंने बड़ी परीक्षाओं को मण्डल स्तर पर और छोटी परीक्षाओं को जिला स्तर पर आयोजित करने करने के निर्देश दिए। अभ्यर्थियों

निर्दल श्रीकला सिंह रेड्डी बनी जौनपुर की प्रथम नागरिक,दल वाले फंस गये दल दल में,जानें क्या है पूरा खेल

Image
जौनपुर। जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर निर्दल प्रत्याशी श्री कला सिंह रेड्डी पत्नी पूर्व सांसद धनन्जय सिंह अपनी जीत दर्ज कराते हुए जनपद की प्रथम नागरिक बन गयी है। इसकी अधिकारिक घोषणा जिलाधिकारी ने करते हुए प्रमाणपत्र दे दिया है।  यहां बता दें कि सपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी निशी यादव को चुनाव मैदान में उतारा था। दूसरी ओर एनडीए गठबन्धन से रीता पटेल प्रत्याशी थी। भाजपा से टिकट न मिलने पर नीलम सिंह निर्दल चुनाव मैदान में आ गयी थी। विजयी प्रत्याशी श्री कला सिंह रेड्डी अपना दल एस से टिकट चाहती थी लेकिन भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के दबाव में टिकट न मिलने पर निर्दल चुनाव मैदान आयी थी। भाजपा अपना दल के बीच तमाम उठा पटक के बीच आज मतदान के दिन अपना दल ने अपना समर्थन निर्दल प्रत्याशी श्री कला सिंह रेड्डी को 06 वोटो के साथ दे दिया जिसके परिणाम स्वरूप श्री कला सिंह रेड्डी ने कुल 83 मतों में से 43 वोट हासिल कर प्रथम चक्र की गणना में जीत का परचम लहराते हुए जिले का प्रथम नागरिक बन गयी है।  यहां बता दें कि भाजपा की पूरी पार्टी गठबन्धन दल के साथ जाने के बजाय बागी प्रत्याशी नीलम सिंह

पहले लव जिहाद फिर धर्मांतरण तब निकाह अब मामला पुलिस के पास, विधिक कार्रवाई शुरू

Image
प्रदेश की योगी सरकार धर्मांतरण के खिलाफ शख्त कदम उठाने का दावा चाहे जितना करे लेकिन इसका कोई असर समाज में देखने को नहीं मिल रहा है। प्रदेश के अन्दर आये दिन धर्म परिवर्तन काराने और लव जेहाद की खबरें वायरल हो रही है। ताजा मामला फिर जनपद बुलंदशहर से प्रकाश में आयी है। यहां शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है।  खबर है कि एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर दलित युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया और शादी के नाम पर उसका दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। काफी समय बाद सच का खुलासा होने पर मामला पुलिस में पहुंचा पुलिस  ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, घटना गुलावठी थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली युवती के पिता का आरोप है कि 2 साल पहले मिट्ठेपुर गांव में रहने वाले इंताक नामक मुस्लिम युवक ने अपना नाम अमन शर्मा बता कर उसकी बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने इंताक से शादी करने के लिए कहा तो वह उसे कुछ दिन पहले धर्म परिवर्तन कराने के लिए एक मदरसे में ले गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोप

पूर्व मंत्री एवं सपा विधायक पर हत्या का आरोप, पुलिस अधीक्षक सहित प्रदेश शासन को पत्र भेज महिला ने लगायी न्याय की गुहार

Image
जौनपुर। थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित ग्राम चकेसर में आम के बगीचे में ग्राम वासी राम विलास  चौहान की मिली लाश का मामला अब धीरे धीरे तूल पकड़ने लगा है। इस घटना को लेकर सपा नेता एवं पूर्व मंत्री शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव ललई के उपर हत्या करने का आरोप लगने लगा है। ऐसा आरोप लगाते हुए मृतक राम विलास की पत्नी प्रभावती चौहान ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। हलांकि विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने आरोप को सिरे से खारिज करते हुए इसे माफिया टाइप के राजनैतिक शत्रुओं का कुत्सित षड्यंत्र बताया है। खबर है कि थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित ग्राम चकेसर (पट्टी) निवासी राम विलास  चौहान 35 साल का शव बीते 30 जून 21 को सुबह के समय आम के बगीचे में मिला था। उसके शरीर पर गहरे घाव के निशान थे। पत्नी के अनुसार 29 जून को रात 08 बजे गांव में अपने आम के बगीचे की रखवाली करने गये थे सुबह उनकी लाश मिली थी। पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में मृतक की पत्नी प्रभावती चौहान ने कहा है कि पूर्व मंत्री एवं सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई तथा उनके भाई संजय यादव ने एक माह पहले हमारी जमीन जबरिया

फर्जी दस्तावेज के आधार पर शिक्षक बना व्यक्ति गिरफ्तार, गया जेल

Image
दूसरे व्यक्ति के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर गलत तरीके से शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले व्यक्ति को आजमगढ़ जनपद की रौनापार पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय दाम महुला के पास से गिरफ्तार किया।   वर्ष 2011 में कानपुर नगर के बर्रा थाना क्षेत्र निवासी कमल नरायण मिश्र पुत्र स्व. कपिल देव मिश्रा बेसिक शिक्षा विभाग में बतौर सहायक अध्यापक का पदभार ग्रहण किया था। नियुक्ति में कमल नरायन ने कूटरचित दस्तावेज लागाए थे। उसकी तैनाती आजमगढ़ के शिक्षा क्षेत्र हरैया अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दाम महुला पर हुई। फर्जीवाड़े की शिकायत विभाग में हुई तो जांच शुरू हुई और जांच में कमल नरायण मिश्र के फर्जीवाड़े की कलई खुलती गई। फर्जीवाड़े की पुष्टि होते ही खंड शिक्षाधिकारी हरैया ने कमल नरायण के खिलाफ रौनापार थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही कमल नरायनण विद्यालय छोड़ कर फरार हो गया। मुखबिर से मिली सूचना पर रौनापार पुलिस ने कमल नरायण को शुक्रवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय दाम महुला के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।