राज कालेज में सरस्वती पूजन के साथ शैक्षणिक सत्र शुरू जानें कैसे होगी परीक्षा




जौनपुर । राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में सत्रारम्भ 2021-22 के उपलक्ष में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती पूजन के पश्चात प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र समारोह पूर्वक वितरित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डॉ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा की सत्रारम्भ पर छात्र-छात्राओं की नामांकन प्रक्रिया एवं कोविड-19 के कारण विलंबित विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा भी प्रारंभ हो रही है। जिसमें महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को सजगता, सरलता एवं शालीनता के साथ इस महती कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कराना है चूंकि नए छात्र विभिन्न वातावरण एवं विद्यालयों से आकर नामांकन करायेगें, ऐसे में अनुशासित एवं नशामुक्त परिसर तथा सुचितापूर्ण विश्वविद्यालयी परीक्षा की जानकारी समस्त महाविद्यालय सदस्यों की जिम्मेदारी है, कि अनुशासन संबंधित जानकारी नवागत छात्रों को प्रदान की जाए।
परीक्षा प्रभारी डॉ0 श्याम सुंदर उपाध्याय ने वार्षिक परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के कारण परीक्षा की समयावधि में जो परिवर्तन किया गया है, वह तीन पालियों में डेढ़ डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी। स्नातक स्तर की परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 7ः30 से 9ः00 बजे तक एवं तृतीय पाली शाम 3ः00 बजे से 4ः30 बजे तक होनी है तथा द्वितीय पाली माध्याहन 11.30 बजे से 1.00 बजे तक स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा होनी है। परीक्षा में संलग्न सभी समय का ध्यान रखते हुए उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।संचालन मनोविज्ञान की प्राध्यापिका डाॅ0 गगनप्रीत कौर ने किया।
इस अवसर पर डाॅ0 अवधेश कुमार द्विवेदी, डाॅ0 अभय प्रताप सिंह, डाॅ0 मनोज वत्स, डाॅ0 अखिलेश कुमार गौतम, डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, डाॅ0 रजनीकांत द्विवेदी, डाॅ0 गंगाधर शुक्ला, डाॅ0 सुधाकर शुक्ला, डाॅ0 सुनीता गुप्ता, डाॅ0 नीता सिंह, डाॅ0 अनीता सिंह, डाॅ0 गुन्जन मिश्रा सुधाकर मौर्य, संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत