Posts

Showing posts from December 23, 2023

सपा ने मौर्य पर किया भरोसा, राकेश मौर्य बने जिलाध्यक्ष, बधाईयो का तांता

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जौनपुर के लिए नये जिलाध्यक्ष की नियुक्ती कर दिया है। जनपद के दक्षिणांचल स्थित बरसठी विकास खण्ड क्षेत्र स्थित भदराव के निवासी राकेश मौर्य पर भरोसा जताते हुए जिलाध्यक्ष बनाया है। जिलाध्यक्ष के घोषणा की खबर जिले में पहुंचते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। पार्टी जनो ने एक दूसरे मिठाई खिलाकर बधाई दिया है। वहीं उनके मनोनयन पर जिले नेताओं ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दीं और कहा राकेश मौर्य के जिलाध्यक्ष बनने से समाजवादी पार्टी मजबूत होगी बधाई देने में विधायक लकी यादव, रागिनी सोनकर, पंकज पटेल, पूर्व विधायक लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव,पूर्व विधायक गण लालबहादुर यादव,राजनरायन बिन्द,श्रद्धा यादव,श्रीराम यादव, दीपचंद सोनकर एवं संजय सरोज राहुल त्रिपाठी राजन यादव, दीपचंद राम, जयप्रकाश यादव, प्रिन्सू राजेश यादव प्रभाकर मौर्य, भानुप्रताप मौर्य,नेपाल यादव आदि ने बधाई ज्ञापित किया है। राकेश लम्बे समय से पार्टी में एक कार्यकर्ता के रूप में सपा से जुड़कर काम कर रहे थे। पार्

जौनपुर के फतेहगंज में फिर गरजी बदमाशो की गोलियां स्वर्ण व्यवसायी की मौत,हुआ चक्का जाम ,पुलिस बदमाश पकड़ने में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाने बक्शा क्षेत्र स्थित फतेहगंज बाजार स्थित प्रयागराज मार्ग पर हौसला बुलन्द बदमाशो ने एक सर्राफा व्यवसायी को गोलियों की तड़तड़ाहट से भून कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से बाजार के व्यवसायी जहां दहशत जदा हो गए वहीं उनमें जबरदस्त गुस्सा भी है। घटना के बाद ग्रामीण और व्यापारी सड़क पर शव रखकर कर प्रयागराज मार्ग पर जाम लगा दिए थे। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा सहित सभी अधिकारी और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँचे परिजनो और व्यापरियो को तत्काल कार्रवाई करने आश्वासन देकर एसपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है। खबर है कि बक्शा थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के निवासी उमेश सेठ पुत्र छोटे लाल  फतेहगंज बाजार में प्रिंस ज्वलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। आज शनिवार की शाम लगभग छह बजे के बाद व्यवसायी उमेश सेठ अपनी दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे जैसे ही वह लखौवां मोड़ के पास पहुंचे पीछे से आये पल्सर सवार बदमाशो ने उमेश के सोने चांदी के गहनों से भरा बैग छिनने लगे विरोध करने पर बदमाशो ने उसे गोली म

पुलिस का खुलासा:गेस्ट हाउस में सजता था जिस्म का बाजार दिल्ली लखनऊ से बुलाई जाती थी काल गर्ले

Image
वाराणसी के नगवां स्थित अरोमा गेस्ट हाउस संचालक ही सेक्स रैकेट चला रहा था। यह खुलासा गेस्ट हाउस से पकड़ी गई पांच युवतियों और फुलवरिया निवासी दिलीप कुमार बिंद से पुलिस की पूछताछ में हुआ। सभी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।  लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पांचों युवतियां कुशीनगर, गोरखपुर, दिल्ली और नोएडा की रहने वाली हैं। गेस्ट हाउस संचालक अविनाश पांडेय अपने परिचित सागर और सरदार के माध्यम से फोन कर पांचों को बनारस बुलाता था। ग्राहक तय होने के बाद उसके पास तीनों युवतियों को भेजते थे।  एक ग्राहक से सागर और सरदार 2500 से 3500 रुपये तक वसूलते थे। युवतियों को प्रति ग्राहक एक हजार रुपये दिया जाता था। अविनाश, सागर और सरदार की तलाश की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी का शख्त निर्देश, रात में वरिष्ठ अधिकारी करें रैन बसेरों और शेल्टर होम्स का निरीक्षण,जानें क्या होगी सुविधाएं

Image
सर्द रातों में उत्तर प्रदेश में कोई भी खुले आसमान के नीचे न सोने पाए, इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के शख्त निर्देश के बाद स्थानीय निकाय निदेशालय ने नगरीय निकायों में अपनी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया हैं। ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए निदेशालय की ओर से सभी नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों को निकायों में निराश्रित एवं दुर्बल वर्ग के आश्रयहीन व्यक्तियों के ठहरने, रुकने के लिए सुरक्षित स्थान प्रदान किए जाने और रैन बसेरों व शेल्टर होम्स के संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं। निदेशक डॉ नितिन बंसल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी नगरीय निकायों में रैन बसेरों/शेल्टर होम्स को मिशन मोड में सक्रिय किया जाए। जरूरतमंद लोगों को मिले रहने की सुविधा निर्देशों में रैन बसेरों और शेल्टर होम्स के संचालन के विषय में कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है।  इसके अनुसार,समस्त चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेज, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, श्रमिकों के कार्य स्थलों एवं बाजारों में अनिवार्य रूप से रैन बसेरे व शेल्टर होम्स संचालित किए जाएं। आवश्यकतानुसार नए अस्थाई रैन बसेरों का

24 दिसम्बर को जौनपुर आ रहे है जिले के प्रभारी मंत्री, जानें क्या है उनका पूरा कार्यक्रम

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उ0प्र0 प्रभारी मंत्री  दिनेश प्रताप सिंह   24 दिसंबर 2023  को 02 बजे विकासखंड  सिकरारा की ग्राम पंचायत विसुऑ में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मा0 मंत्री जी के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। 03ः15 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र/जिला चिकित्सालय/मेडिकल कालेज का निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। 04 बजे से 05 बजे तक जनप्रतिनिधियों,संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक/संवाद एवं स्थानीय समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करेंगे। केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी विकास की परियोजनाओं लोक कल्याणकारी योजनाओं, कानून व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा करेंगे। 05 बजे से 05ः20 बजे तक निरीक्षण भवन में स्मार्ट सिटी परियोजना, स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि वितरण उनके पुर्नवास, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्लास्टिक फ्री शहर के तहत किये जा रहे ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन कार्यो की समीक्षा करेंगे। 05ः30 बजे से निराश्रित गो-वंश एवं गो आश्

दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए और जमीन देने की मांग को लेकर प्रदर्शन, 2024 में वोट न देने की चेतावनी

Image
जौनपुर। खेतासराय के दोहरे हत्याकांड में प्रजापति परिवार के दो सगे भाईयो अजय प्रजापति व अंकित प्रजापति की सरे राह भरे बाजार हत्या कर  दी गई थी। ऐसी दर्दनाक घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से की गई मांग पूरी नहीं हुई। मांग पूरी न होने पर प्रजापति समाज सहित सभी संगठन और राजनीतिक दलों में भारी आक्रोश है ।शनिवार को दीवानी न्यायालय के निकट अंबेडकर पार्क में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ। प्रजापति महासभा जौनपुर ने एक करोड़ की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी व 01 एकड़ कृषि योग्य भूमि की मांग की थी। लेकिन योगी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगा। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रजापतियों की कीमत भेड़ बकरी के बराबर आंक रही है जो पूरे प्रजापति समाज का घोर अपमान है। यदि सरकार मांग को लेकर गंभीर नहीं हुई तो आने वाले  2024 लोकसभा चुनाव  में प्रजापति समाज के लोग  ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार प

जौनपुर आ रहे है सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव जानें क्या रहेगा कार्यक्रम

Image
जौनपुर।जनपद के सांसद श्याम सिंह यादव अब दिल्ली से जौनपुर आ रहे है। अब 25 दिसम्बर 23 से 13 जनवरी 24 तक जौनपुर में रहेगे। यहां बता दे कि सांसद के व्यक्तिगत सहायक के अनुसार नया वर्ष जौनपुर में मनाएंगे, व्यक्तिगत सहायक ने जारी विज्ञप्ति के जरिए जानकारी दिया है कि जौनपुर प्रवास के दौरान श्याम सिंह यादव सांसद जौनपुर जनता से भी मुलाकात करेंगे। 

खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव का 24 से 26 दिसम्बर तक जौनपुर का कार्यक्रम घोषित

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव 24 दिसम्बर 2023 को 08 बजे से 10ः50 बजे तक जनसर्म्पक कार्यालय में जनसुनवाई, 11 बजे विकासखडं करंजाकला के छबीलेपुर गांव में और 02 बजे विकासखडं शाहगंज के करवरियां में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित होंगे। 25 दिसम्बर 2023 को 11 बजे विकासखण्ड शाहगंज के रूदौली और 02 बजे बरगांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में एंव 01 बजे ग्राम गोधना में कम्बल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 3 बजे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर वीबीएसपीयू में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला हैंडबाल/बास्केटबाल पतियोगिता में हिस्सा लेंगे। 26 दिसम्बर 2023 को 11 बजें विकास खण्ड शाहगंज के ग्राम पंचायत पाडें पुरूषोत्तमपुर एवं 02 बजें मेहरावा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित होंगे। 01 बजे रामकिशुन सिंह महाविद्यालय सिददीकपुर में कम्बल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होगे।

किसानो के मसीहा के रूप में आज भी जाने जाते है चौधरी चरण सिंह-लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर। किसान दिवस के अवसर पर सपाइयों ने सपा कार्यालय पर किसान को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता स्व चौधरी चरण सिंह की जयंती को धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष   डाॅ अवधनाथ पाल ने किया। पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ने जंयती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह देश के सबसे बड़े किसान नेता थे वे विभिन्न पदों पर रहते हुए उत्तर प्रदेश की सेवा की एवं उनकी ख्याति एक ऐसे कड़क नेता के रूप में हो गई थी जो प्रशासन में अक्षमता एवं भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते थे। प्रतिभा शाली एवं व्यवहारवादी चरण सिंह अपने वाकपटुता एवं दृढ़ विश्वास के लिए जाने जाते थे। किसानों के लिए भूमि सुधार का पूरा श्रेय उन्हें जाता है ग्रामीण देनदारों को राहत प्रदान करने वाले विभागीय स्वर्ण ऋणमुक्ति विधेयक 1939 को तैयार करने एवं इसे अंतिम देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी उनके द्वारा की गई पहल का ही परिणाम था कि उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के वेतन एवं उन्हें मिलने वाली अन्य लाभ काफी कम कर दिया गया था। मुख

विश्वविद्यालय सहित सम्बद्ध महाविद्यालयो में 25 दिसम्बर से 05 जनवरी तक शीतावकाश घोषित

Image
जौनपुर। शासनादेश के पत्रांक संख्या 1348 एवं शिक्षक संघ की मांग पर कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रो वन्दना सिंह ने 21 दिसम्बर को आदेश जारी किया है कि 25 दिसम्बर 23 से 05 जनवरी 24 तक विश्वविद्यालय परिसर सहित सम्बद्ध महा विद्यालयो में शिक्षण कार्य पूरी तरह से बन्द रहेगे। शीतावकाश घोषित किया जाता है।

अशोका इंस्टीट्यूट में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में छात्र छात्राओ की रही मनमोहक प्रस्तुति

Image
अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, में बीटेक के छात्रों की फेशर्स पार्टी आरंभ 2023 का उद्घाटन संस्थान की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव के साथ फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डा0 बृजेश सिंह और डीन एस एस कुशवाहा द्वारा दीप जलाकर किया गया।  कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को टीका व बैज लगाकर स्वागत किया गया उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई जिसमें छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।  तत्पश्चात रैंप पर छात्र छात्राओं ने कैट वाक किया इस दौरान एक छात्र ने सामाजिक कुरीति के खिलाफ लघु नाटक प्रस्तुत किया। फिल्मी गानों व डीजे की धुन पर हिन्दी व पंजाबी गीतों पर छात्र के डांस ने छात्रों में जोश भर दिया। इस दौरान समारोह में उपस्थित छात्र अपने कलाकारों के उत्साह वर्धन में खुद को रोक नहीं पा रहे थे और उनका भरपूर सहयोग कर रहे थे तीन घण्टे के कार्यक्रम के दौरान छात्रों के अंदर जोश की कमी नहीं दिखी। कार्यक्रम के दौरान कम्प्यूटर साइंस के छात्र आदित्य को मिस्टर फ्रेशर और कम्प्यूटर साइंस की छात्रा सिमरन को मिस फ्रेशर, सिविल

भाजपा किसान मोर्चा ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

Image
जौनपुर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर भाजपा किसान मोर्चा और नगर दक्षिणी के पदाधिकारियों ने नगर के जेसीज चौराहा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते भाजपा जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का शर्मनाक तरीके से विपक्ष के नेताओं द्वारा मिमिक्री करना और उनका मजाक उड़ाना साथ ही राहुल गांधी द्वारा उसका वीडियो बनाना और हंसी ठिठोली करना भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं को शर्मसार करता है। यह देश के अन्नदाता किसानों का अपमान है। राहुल गांधी ने जो अभद्र टिप्पणी के साथ-साथ अभद्र वीडियो प्रसारित की है। उसके लिए यह निंदा का विषय है वह कांग्रेस पार्टी में एक जिम्मेदार पद पर रह चुके है और जिस तरह से बचकानी हरकत राहुल गांधी करते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की बड़े अशिष्ट तरीके से मिमिक्री करते हुए मज

शिक्षा से सर्वोपरि संसार में कुछ भी नहीं: प्रो. अजय कुमार दुबे

Image
जौनपुर। भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित ‘सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम’ (सीआरई) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह शनिवार को रचना (ब्रांच आईआईडी) में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के डीन व टीडीपीजी कालेज बीएड विभाग के प्रो.अजय कुमार दुबे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता टीडीपीजी कालेज से रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. अरूण कुमार चतुर्वेदी ने की। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रो. अजय कुमार दुबे ने कहाकि तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप लोगों को शीघ्र हस्तक्षेप के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी है जिसका सदुपयोग आप अपने कार्य क्षेत्र में कर सकते हैं। इस संसार में ज्ञान के समान पवित्र करने वाला निःसन्देह कुछ भी नहीं है। अध्यक्षता करते हुए प्रो. चतुर्वेदी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह ने कहाकि दिव्यांगता की रोकथाम का

विश्व एवं मानवता का अनुपम उपहार है गीता: प्रो. रणजीत कुमार पाण्डेय

Image
गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर,जौनपुर में गीता जन्मोत्सव पर गोष्ठी का हुआ आयोजन जौनपुर। गीताजयंती के पावन अवसर पर जीएसपीजी कालेज समोधपुर के संस्कृत विभाग में प्रबन्धक हृदय प्रसाद सिंह 'रानू'के संरक्षकत्व में एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए  प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ रणजीत कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज से लगभग 5000 वर्ष पूर्व मोक्षदा एकादशी के दिन भारतीय संस्कृति के महानायक लीलापुरुषोतम भगवान् श्रीकृष्ण ने कुरूक्षेत्र --वर्तमान हरियाणा में विषादग्रस्त अर्जुन को जो कर्तव्योपदेश दिया, वह श्रीमद्भगवद्गीता और संक्षेप मेंं गीता नाम से प्रख्यात हुआ। मानवमात्र के इस अमूल्य धरोहर की महिमा का विश्व के दिग्गज दार्शनिकों,वैज्ञानिकों और विद्वानों ने मुक्तकंठ से बखान किया है। आज पाश्चात्य जगत में भारत का सर्वाधिक उदाहृत और समादृत ग्रंथ गीता ही है। गीता में  वर्णित कुरूक्षेत्र का युद्ध तथ्यात्मक इतिहास होने के अतिरिक्त प्रतीकात्मक भी है। हम अपने भीतर और बाहर अनेक द्वन्दों, भयों और विषम परिस्थितियों से निरंतर संघर्ष करते रहते हैं।उन्होंने याद दिलाया कि भारतीय

पुलिस को चकमा देकर भागे बदमाश को पैर में लगी पुलिस की गोली हुआ गिरफ्तार

Image
बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में डकैती में पकड़ा गया आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ में उसे कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया। डकैत के पैर में गोली लगी है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी। कुर्सी थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की रात टिकैतगंज के व्यापारी व हिस्ट्रीशीटर शिवकुमार के यहां इनोवा से पहुंचे बदमाशों ने करीब तीन घंटे तक लूटपाट की थी। चर्चा थी करोड़ों का सामान डकैत उठा ले गए। पुलिस की टीमें डकैतों की तलाश में लगी थी। शुक्रवार को पुलिस को सफलता मिली और कुछ डकैत पकड़े गए। एसपी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार लखनऊ जिले के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के भौली गांव निवासी नौशाद को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग किया गया तमंचा बरामद करने के लिए शनिवार रात करीब तीन बजे कुर्सी इलाके में ही मदारपुर पुलिया के पास ले जाया गया था। जहां नौशाद पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग शुरु कर दी। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में नौश