Posts

Showing posts from August 1, 2021

गृहमंत्री यूपो दौरे पर 2022 के चुनाव प्रचार का किया आगाज, सपा बसपा सहित कांग्रेस पर साधा नाशाना

Image
गृहमंत्री अमित शाह आज अपने यूपी दौरे पर सबसे पहले राजधानी लखनऊ आए। यहां उन्होंने पिपरसंड स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ फरेंसिंक साइंसेज का शिलान्यास किया। इसके बाद मीरजापुर पहुंच कर विंध्य कॉरिडोर की नींव रखी। लखनऊ में फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट के शिलान्यास कार्यक्रम के संबोधन में उन्होंने योगी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चार सालों के कार्यकाल में भाजपा ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है। प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाने का काम किया है। इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री मौजूद रहे। अपने यूपी दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।  विपक्षी दलों पर बरसे गृहमंत्री अमित शाह  राजधानी लखनऊ में गृहमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आने के बाद सक्रिय होने वाले नेताओं की सबसे ज्‍यादा संख्‍या यूपी में है। पूर्ववर्ती सरकारों से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने दंगाग्रस्त उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज स्थापित क...

स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए जनपद में बनेगा कोर्ट - डीएम मनीष कुमार वर्मा

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी आवास पर आज  स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 25 बच्चों ने सहभागिता की ।इस प्रतियोगिता में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुरस्कार स्वरूप ट्राफी प्रदान की गई तथा इस प्रतियोगिता के आयोजन में आकांक्षा समिति की अध्यक्षता अंकिता राज और करण सिंह का विशेष योगदान है। करण सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ बच्चे रोड पर स्केटिंग का अभ्यास कर रहे थे और इसका वीडियो बनाकर मैंने अंकिता मैम को भेजा जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अंकिता राज द्वारा जिलाधिकारी आवास  में ही बच्चों के मनोबल बढ़ाने के लिए  स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। करण सिंह ने बताया कि  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही स्केटिंग कोर्ट जनपद में तैयार कर लिया जाएगा, जिससे इस खेल को बढ़ावा दिया जा सके  और प्रतिभाशाली बच्चों को मौका दिया जा सके।इस अवसर पर शिवम्, सतेन्द्र,आदित्य कर्तिकेश आदि उपस्थित थे जिन्होंने इस प्रतियोगिता में बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

आखिर माता कुमाता क्यों बन गयी,अपने नवजात को झाड़ी में फेंका जानवरों के लिए ग्रामीण ने बचाई जान, जानें पूरा मामला

Image
अलीगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना थाना पालीमुकीमपुर के गांव रायपुर खास में हुई है। यहां एक पत्थर दिल मां अपने नवजात शिशु को झाडियों में फेंक गई। जिसे आवारा जानवर नोंच रहे थे। नवजात के रोने की आवाज जब ग्रामीणों ने सुनी, तो वे फौरन नवजात की जान बचाने के लिए पहुंच। ग्रामीणों ने नवजात की जान बचाते हुए जानवरों को भगाया, फिर नवजान को उठाया। लेकिन तब तक आवारा जानवर नवजात को घायल कर चुके थे। ग्रामीण नवजात को लेकर बिजौली के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। नवजात को फेंकने वालों की तलाश कर रही है।  सूचना पर पुलिस और चाइल्ड लाइन टीम मौके पर पहुंची। चाइल्ड लाइन टीम गंभीर हालत में नवजात को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। नवजात बच्चे का उपचार जारी है। पुलिस नवजात को फेंकने वालों की तलाश कर रही है। इस वारदात में मां के कुमाता बनने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा नवजात शिशु को झाड़ियों में उसकी मां फेंक गई हो। लेकिन नवजात शिशु को गोद लेने के लिए ग्रामीण ललायित दिखे। हालांकि एक किसान की पत्नी ने बच्चे को तुरंत अपनी गोद में ले लिया। नन्हें किसान की पत्नी का अपना कोई बच्च...

गंगा के जल स्तर में बढ़ोत्तरी से पूर्वांचल की नदियां प्रभावित बाढ़ की बढ़ी सम्भावनाएं

Image
पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बरसात का असर अब बनारस में नजर आने लगा है। गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर 63.70 मीटर दर्ज किया गया।  गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली गंगा आरती का स्थान बदलना पड़ा। वहीं, अस्सी से राजघाट के बीच घाटों का आपसी संपर्क भी समाप्त हो गया। गंगा के बढ़ते जल स्तर का प्रभाव गंगा से मिलने वाली नदियों पर पड़ सकता है। ऐसा माना जाता है कि गंगा के जल स्तर बढ़ने से सबसे अधिक गोमती प्रभावित होती है।  केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर सुबह आठ बजे 63.40 मीटर था। इसके बाद गंगा के जलस्तर में तीन सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की गई। गंगा घाट पर बाढ़ की आशंका से किनारों पर जहां नौका सुरक्षित करने में नाविक लगे हैं, वहीं दूसरी ओर दुकानें भी अब ऊपर की ओर खिसकने लगी हैं। जलस्तर बढ़ने से वरुणा में पलट प्रवाह की आशंका से तटवासियों की चिंता बढ़ने लगी है। आगे की स्लाइड्स में देखें.. दशा...

सीएम ने प्रदेश के सभी डीएम एसपी को दिया यह आदेश कहा कड़ाई से किया जाये अनुपालन

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्थानीय समस्याओं का समाधान तहसील, थाना व जिला स्तर पर ही किया जाए जिससे जनता को समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ की दौड़ न लगानी पड़े। उन्होंने जिले स्तर पर अधिकारियों को हर हाल में प्रतिदिन जन सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस  अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एल्डर हेल्पलाइन बनाई गई है। इस प्रकार की हेल्पलाइन का कार्य प्रत्येक जिले में किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को प्राप्त हो। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रत्येक उचित दर की दुकान पर पांच अगस्त को कम से कम 100 लाभार्थियों को उपलब्ध कराए गये बैग में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक सरकारी राशन की दुकान के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए जाएं। उन्होंने कहा कि नौ अगस्त को अगस्त क्रांति व काकोरी की घटना के दृष्टिगत प्रदेश...

आईये जानते कोरोना संक्रमण के बाद स्कूल कालेज खोलने के लिए सीएम का क्या आया निर्देश

Image
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होता नजर आ रहा है। कोरोना के कम केस की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने नए सत्र को शुरू करने के सम्बन्ध में कार्य योजना को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी संस्थानों के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के आदेश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के केसों की संख्या कम होती नजर आ रही है। इसी बीच में अब बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही नए सत्र को शुरू करने की कार्य योजना बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों  में 13 सितम्बर से कक्षा शुरू की जाएंगी।  शिक्षा विभाग ने कोरोना की कम संख्या को देखते हुए बताया है कि अगर कोरोना काबू में रहा तो कैम्पस में कक्षाएं पहले की तरह शुरू की जा सकती हैं। ऐसे में नए सत्र की कार्य योजना तैयार होगी। इसके साथ शिक्षा विभाग ने यह भी कहा कि 50 फीसदी छात्रों को ही संस्थान परिसर में कक्षाएं पढ़ने के लिए बुलाया जायेगा और बाकि 50 फीसदी छात्रों को ऑनला...

अबैध शराब बिकती मिली तो बिक्रेता पर लगेगा गैंगस्टर - आबकारी आयुक्त

Image
अवैध शराब की बिक्री रोकने को आबकारी आयुक्त ने जिला स्तरीय अधिकारियों को जानें क्या दिया निर्देश  आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश की तरफ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शराब बिक्री के लिए सभी जिला आबकारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिस सम्बंध में संयुक्त आबकारी आयुक्त द्वारा आबकारी निरीक्षक की उपस्थिति में फुटकर शराब दुकानों के ठेकेदारों को संचालन के संबंध में बैठक की गई, बैठक में ठेकेदारों को फुटकर शराब बिक्री के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। संयुक्त आबकारी आयुक्त ने कहा कि सभी फुटकर शराब दुकानों पर नियमानुसार निर्धारित साइन बोर्ड लगवाने के साथ ही रेट लिस्ट भी लगवाई जाए। जिस पर आबकारी निरीक्षक का मोबाइल नंबर अंकित हो तथा सभी शराब दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर, निकासी पासबुक, वितरण पंजिका व शिकायत पुस्तिका पूर्ण रखें व लाइसेन्स में अंकित विक्रेता को ही शराब दुकान पर विक्रेता के रूप में रखा जाए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि शराब दुकानों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सेल्समैन व लाइसेंस धारक के विरुद्ध कठोरतम...

काशी प्रान्त पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का महामंत्री बनाये जाने पर सुबाष कुशवाहा की मिल रही बधाईयां

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी हुई । भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सुभाष कुशवाहा को पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय टीम में महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है l श्री कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी में लगातार विभिन्न दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे थे l पार्टी ने उन्हें पिछड़े मोर्चे में बड़ी जिम्मेदारी देकर पूर्वांचल में कुशवाहा मौर्य समाज के प्रतिनिधि के रूप में आगे किया है lउनके  मनोयन पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव एवं विकास शर्मा, राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव के कार्यालय प्रभारी  ब्रह्मेश शुक्ला, नगर पालिका परिषद के भाजपा के सभासद दल के नेता नंद लाल यादव, सभासद सतीश सिंह त्यागी, सभासद संतोष कुमार मौर्य, सभासद बसंत प्रजापति, सभासद भी विपुल सिंह, नगर उपाध्यक्ष कमलेश निषाद, नगर मंत्री राजेश कनोजिया, नगर उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, व्यापार मंडल के नगर मंत्री लोकेश कुमार गुप्ता ,अजय कुमार सिंह, विवेक मौर्य ,रविंद्र प्रताप सिंह रवि मौर्य ,विवेक मौर्य सहित सैकड़ों लोगों ने मिलकर बधाई दिया।

पूर्वांचल में बसपा को एक और बड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखदेव राजभर ने सक्रिय राजनीतिक से लिया सन्यास

Image
उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व दीदारगंज आजमगढ़ से बसपा विधायक सुखदेव राजभर ने शनिवार को स्वास्थ्य का हवाला देते हुए राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव के नाम लिखे भावुक पत्र में कहा कि मैं बीमार हूं, इसीलिए सक्रिय राजनीति से अलग हो रहा हूं। जाते-जाते उन्होंने बसपा को मिशन से भटकी हुई पार्टी बताया। अखिलेश यादव की तारीफ की और बेटे कमलाकांत राजभर के समाजवादी पार्टी में जाने के फैसले को सही बताया है। सुखदेव राजभर ने पत्र में कहा कि मैं प्रारंभ से ही बसपा का सक्रिय सदस्य रहा हूं। कांशीराम के साथ मिलकर शोषितों, वंचितों, दलितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ी। बदलती हुई परिस्थतियों में यह महसूस कर रहा हूं कि इनकी आवाज को अन्यायपूर्ण व शोषणकारी सरकार द्वारा दबाया जा रहा है। इन परिस्थितियों में बहुजन मूवमेंट और सामाजिक न्याय कमजोर पड़ रहा है। पिछले दो वर्षों से मेरा स्वास्थ्य बेहद खराब है। इसके कारण इनकी और अपने समाज की लड़ाई में योगदान नहीं दे पा रहा हूं। राजनीतिक परिस्थितियां जिस प्रकार व्याप्त...

एसटीएफ के हत्थे चढ़े टीजीटी परीक्षा साल्वर गिरोह के तीन सदस्य ,तार जुड़े है जौनपुर से, पास कराने को लाखों का सौदा

Image
ऐसा कोई बड़ा संगीन अपराध नहीं है जिसमें जौनपुर का नाम शामिल न रहे। लगभग हर अपराधिक घटनाओ में जौनपुर का नाम आ ही जाता है इसके कई उदाहरण है। ताजा मामला है कि एसटीएफ की टीम ने एक बड़े शातिर परीक्षा साल्वर गिरोह को पकड़ा तो उसका भी ता जौनपुर से जुड़ गया है।  यहां बता दे एसटीएफ ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी-जीव विज्ञान) की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना, सॉल्वर सहित तीन आरोपियों को वाराणसी में गिरफ्तार किया। कोतवाली क्षेत्र के श्रीबल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज स्थित सेंटर से गिरफ्तार सॉल्वर के कब्जे से प्रवेश पत्र, बुकलेट, ओएमआर शीट, आधार कार्ड बरामद हुआ। एसटीएफ वाराणसी इकाई के अनुसार अभ्यर्थी की जगह पर सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले गिरोह के सरगना सहित तीनों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। एसटीएफ प्रयागराज इकाई के डिप्टी एसपी नवेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में एसटीएफ के उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की टीम को सूचना मिली कि वाराणसी में आयोजित प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान शिक्षक (टीजीटी-2016) में साल्वर गैंग कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। इसी पर...