Posts

Showing posts from January 5, 2021

जिला कारागार में आज फिर बन्दी भूख हड़ताल पर थे क्या जेल में सब कुछ ठीक है ?

Image
जौनपुर। जिला कारागार में आज फिर बन्दियों द्वारा भूख हड़ताल का ऐलान करते ही जेल प्रशासन का हाथ पांव फूलने लगा। हालाकि जेल अधीक्षक के प्रयासों के बाद मामला शान्त हो गया है लेकिन दो दिन लगातार जेल में बन्दियों के बगावती तेवर ने यह संकेत करता है जेल में सब कुछ ठीक नहीं है।  बता दे कि गत 4 जनवरी सोमवार को जेल के अन्दर दो बन्दी गुटों सहित बन्दियों एवं बन्दी रक्षकों के बीच विवाद हो गया। बन्दियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पगली घंटी बज गयी और तत्काल पुलिस बल जेल पहुंच गया और थोड़ी मशक्कत के बाद स्थित नियंत्रण में हो गयी तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा जेल में गहन छान बीन एवं तलाशी किया गया।  इसके पश्चात जेल प्रशासन ने जिला प्रशासन से मशविरा करके डीएम की संस्तुति पर दोनों बन्दी गुटों के चार बन्दियों को वाराणसी, सुल्तानपुर, गाजीपुर, नैनी जेल प्रयागराज आदि जनपदों की जेलों में भेजा गया है। इसके बाद जेल के बन्दियो को लगा कि सभी बन्दियों को गैर जनपदों में भेजा जा सकता है इसी को लेकर बन्दी खाना लेने से मना करते हुए भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया ।स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी। जेल प्रशासन सतर्कता

सरकार पिछड़ो को तीन भागों में बांटने की तैयारी में है - अनिल राजभर मंत्री

Image
सूबे की सरकार अब पिछड़े वर्ग में बंटवारा करने की तैयारी में है ऐसा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर के बयान से स्पष्ट होता है। आज जनपद बलिया में राजभर समाज के लोगों से संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण में बंटवारा होगा तथा योगी सरकार बहुत जल्द इसका आदेश जारी करेगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर बलिया के जिला मुख्यालय पर बहुद्देश्यीय सभागार में आयोजित राजभर युवा संबाद को सम्बोधित करते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछली सरकार में पिछड़े वर्ग के 27 फीसदी में 67.56 फीसदी आरक्षण का लाभ एक जाति विशेष को मिला, लेकिन अब यह नही होगा। जल्द ही 27 फीसदी आरक्षण को तीन भागों पिछड़ा, अतिपिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा तीन भागों में बाटने का काम हमारी सरकार करने जा रही है। उन्होंने राजभरों को भाजपा के प्रति रिझाते हुए राजभरों से कहा कि वह समय की कीमत को समझे तथा धैर्य रखे । अनिल केवल पांच साल आप से मांग रहा है। एक बार एकजुट होकर हमारे साथ खड़े हो कर देखिये , आप जो चाहोगे वही होगा। उन्होंने बसपा व सुभासपा से आगाह करते हुए कहा कि कोई प

भाजपा की बैठक में सरकार द्वारा किये गये कार्यों को जनता तक पहुँचाने पर जोर

Image
जौनपुर । लाइन बाजार जौनपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी और मण्डल अध्यक्ष की बैठक जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से सांगठनिक स्थिति एवं आवश्यकता के अनुसार संगठन में गतिशीलता बनाने के  सम्बन्ध में चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं, हमें सशक्त और सजग रहना होगा, भाजपा के केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाये, उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, कार्यकर्ता की बदौलत ही भारत में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। आज हमारा संगठन बहुत ही मजबूत है। कार्यकर्ता के त्याग और तपस्या के बल पर ही दोबारा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव बहुत जल्द आने वाला है, हमें बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत बनाना है। हमारे युवा कार्यकर्ता बहुत सजग हैं, उसमें और मजबूती प्रदान करने की जरूरत है। हम आप सब मिलकर गांव-कस्बे घूम कर सरकार द्वारा किए गए कार्य को मजबूत

पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाया गया संकेतक बोर्ड आम लोगों को कर रहा भ्रमित,पत्रकार ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

Image
सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील समाधान दिवस में आम जनता की एक जनसमस्या को लेकर एक स्थानीय पत्रकार ने उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की हैं। जिसके बाद उपजिलाधिकारी नें कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई करनें का निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर चौराहे के मनियर मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग दो साल पहले एक संकेतक बोर्ड लगाया गया है। जिस पर सभी गंतव्यों के लिए सीधा जाने का तीर निशान अंकित हैं, जबकि गोरखपुर, देवरिया व मऊ जाने के लिए सिकन्दरपुर चौराहे से राइट टर्न यानि दाहिने तरफ मुड़ना पड़ता हैं। इस गलत संकेतक बोर्ड के चलतें आयें दिन राहगीर भ्रमित होकर अन्यत्र ही चलें जातें हैं। संकेतकबोर्ड को लेकर अखबारों में भी कई बार यह खबर छपी। पर विभागीय लापरवाही व उदासीनता के चलते बीते 2 वर्षों के दौरान संकेतक बोर्ड को सही करने की दिशा में कोई भी कार्य नहीं हुआ। इसी प्रकरण को लेकर स्थानीय पत्रकार विनोद कुमार गुप्ता ने साक्ष्य सहित एक शिकायती पत्र तहसील समाधान दिवस पर उप जिलाधिक

कलयुगी सास ने गुस्से में कर दिया दामाद की हत्या,अब पहुंच गयी जेल

Image
रायबरेली में कलयुगी सास ने दामाद का खून महज इस बात पर कर डाला कि उसने उसकी आंखों के सामनें उसकी बेटी को थप्पड़ जड़ दिया था। इस बात से आग बबूला हुई सास ने दामाद की कालर पकड़कर इतनी जोर का धक्का दिया कि वो दीवार से जा भिड़ा। उसके सिर में गंभीर चोटें आई, और वो वहां से हटकर दूसरे कमरे में जा लेटा और इसी अवस्था में उसकी मौत हो गई। आज बिस्तर पर उसका शव पाया गया। दरअस्ल ये घटना रायबरेली जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के पासी टूसी गांव की है। गांव निवासनी धन्नो की पुत्री सरिता और दामाद अजय उसी के साथ रहते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार अक्सर बेटी-दामाद में नोकझोक और झगड़ा होता रहता था। बताया जा रहा है कि बीती रात भी बेटी-दामाद में झगड़ा हुआ, इस बात को लेकर कि अजय बाहर से देर में घर लौटा। पत्नी ने उससे देर में लौटने की वजह पूछी तो इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। नौबत यहां तक आ गई कि अजय ने पत्नी को एक थप्पड़ जड़ दिया। बस दामाद का बेटी को थप्पड़ जड़ना था कि सास धन्नो आग बबूला हो गई। उसने आव देखा ना ताव झट दामाद की कालर पकड़ी और धक्का दे दिया। धक्का लगते ही अजय सीधे दीव

जनपद में कोरोना वैक्सीन का हुआ ड्राई रन

Image
 जौनपुर।आज जनपद के जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल तथा लीलावली अस्पताल एवं मड़ियाहूं, रेहटी  तथा बदलापुर सीएससी में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन/पूर्वाभ्यास किया गया। कोविड टीकाकरण पूर्वाभ्यास जनपद के छह केंद्रों पर किया गया जिसमें प्रत्येक केंद्र पर 50-50 कर्मचारी तैनात रहे। कुल 300 स्वास्थ्य कर्मियों पर वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय में बने वैक्सीनेशन रूम का निरीक्षण एवं तैयारी की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गार्ड की ड्यूटी लगाई जाए। वेटिंग रूम में बैठने की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। ड्यूटी में लगे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय अधिकारी के रोल की जानकारी सीएमओ से प्राप्त की। इस दौरान वैक्सीन रूम का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार को दिया। 

दबंग दरिन्दे ने लूट ली दलित बेटी की अस्मत, मुकदमा दर्ज तलाश जारी

Image
  उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर अब तो सरकार पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर सरकार बेटियों की सुरक्षा क्यों नहीं कर पा रही है। आये दिन बेटियों की अस्मिता दरिन्दों द्वारा तार तार हो रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बेटियां कब सुरक्षित हो सकेंगी।  ताजा मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र स्थित ग्राम मोइनुद्दीनपुर का है यहाँ पर दबंग दरिन्दा ने एक 18 वर्षीय दलित बेटी के साथ जबरन मुंह काला करते हुए वीडियो बना कर उसे ब्लैक मेल कर लगभग 25 दिनों तक जबरिया खेत में बुला कर दुष्कर्म करता रहा। बालिका द्वारा उसकी बात मानने से इनकार करने पर दबंग ने वीडियो वायरल कर दिया।  इसके बाद लड़की ने आप बीती घटना परिवार को बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। परिजन बेटी के साथ थाने पर पहुंचे और पूरे घटना की तहरीर दिया तो पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और लड़की का मेडिकल कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया। अब पुलिस बलात्कारी दबंग की तलाश कर रही है। 

गाजियाबाद के मुरादनगर श्मसान घाट हादसे का मुख्य आरोपी ठेकेदार पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट में हुए हादसे को लेकर सीएम योगी के शक्त होने पर पुलिस एक्शन में आ गयी है। श्मशान घाट में लेंटर गिरने के बाद हुईं 25 मौतों ने घटिया निर्माण में अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत की पोल खोल कर रख दी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी पहले ही कर लिया था। फरार चल रहे मुख्य आरोपी ठकेदार अजय त्यागी को सोमवार की देर रात पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार ठेकेदार को पकड़ने के लिए उसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। बता दें कि अजय त्यागी हादसे का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। उस पर आरोप है कि निर्माण में घटिया सामान का इस्तेमाल किया गया जिसकी वजह से 15 दिन पहले बना यह गलियारा भरभराकर गिर गया और 25 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस अजय त्यागी को कोर्ट में पेश करेगी। इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने ठेकेदार अजय त्यागी को गैर जनपद से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को लेकर देर रात गाजियाबाद पहुंची। जानकारी के मुताबिक आरोपी को मंगलवार को गाजियाबाद की अदालत में पेश

केन्द्रीय कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की संभावना, पेन्सनरो को भी लाभ

Image
नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को 2021 में महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक चार प्रतिशत तक महंगाई भत्ता बढ़कर मिल सकता है। वर्तमान में जुलाई 2020 से सात प्रतिशत का महंगाई भत्ता मिल रहा है। फिलहाल अभी नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बावजूद कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से इसके भुगतान पर रोक लगा दी गई थी। उम्मीद है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों को जल्द खुशखबरी देगी। केंद्र सरकार अब महंगाई भत्ते में जनवरी 2021 में चार प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है। सरकार के इस फैसले देशभर के करीब डेढ़ करोड़ केंद्रीय कर्मचारी व पेंशनर्स को फायदा होगा। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल में तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने विकलांगता मुआवजा को सभी मौजूदा कर्मचारियों के लिए जारी रखने की घोषणा है। सरकार ने पेंशन के नियमों में बदलाव किया है। सरकार के इस निर्णय के बाद अगर ड्यूटी के दौरान कोई भी कर्मचारी किसी अपंगता का शिकार होता है, तो उसे सरकार विकलांगता मुआवजा देती रहेगी।

पंचायत चुनाव: जाने कैसे किया जा रहा है गाँव से लेकर क्षेत्र एवं जिला पंचायतोंका आरक्षण

Image
उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच लोगों की नजर अब आरक्षण सूची पर है। इसी के आधार पर तय होगा कि इस बार कौन सा गांव कौन सी जाति या महिला-पुुरुष वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। उसी के बाद दावेदार अपना प्रचार और तेज करेंगे। इस सूची के आने के बाद कई संभावित उम्मीदवारों को झटका भी लग सकता है। इस बार क्षेत्र व जिला पंचायत में चक्रानुक्रम आरक्षण पूरा होने पर नये सिरे से आरक्षण तय किया जा सकता है। प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने ऐसे संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों का चक्रानुक्रम आरक्षण शून्य करके नये सिरे से आरक्षण तय किया गया  था। मगर पिछले पांच चुनावों से जिला व क्षेत्र पंचायत में चक्रानुक्रम आरक्षण ही चल रहा है। इसलिए जिला व क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों की सीटों का आरक्षण नये सिरे से तय किया जा सकता है।  2015 में प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव करवाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पंचायतीराज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी (अब सेवानिवृत्त) राकेश चतुर्वेदी ने पंचायतीराज मंत्री के इस कथन की तस्दीक करते हुए