पूर्वांचल में ओवैसी की एन्ट्री से सपा में हलचल निशाने पर रही सपा, भाजपा नहीं
उत्तर प्रदेश की सियासत में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री के बाद अब समीकरण बदलने लगे हैं। पूर्वांचल के दौरे पर ओवैसी के निशाने पर भाजपा नहीं बल्कि सपा रही है। पूर्वांचल में ओवैसी की दस्तक के बाद अब राजनैतिक गलियारों में उसके मायने निकाले जा रहे हैं। ओवैसी के दौरे से समाजवादी पार्टी का खेमा सहमा हुआ है। आलम ये था कि जौनपुर आये सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी ओवैसी के आरोपों का जवाब देने से बचते नजर आए। पूर्वांचल दौरे पर पहुंचते ही असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधकर कुछ अलग सियासी संकेत दे दिए हैं। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश राज में उन्हें उत्तर प्रदेश में आने पर पाबंदी थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि ओवैसी को उनके आरोपों का करारा जवाब मिलेगा। ओवैसी के रवानगी के घंटे भर बाद जब अखिलेश यादव बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। ओवैसी के आरोपो के बाबत मीडिया ने सवाल दागा तो सपा सुप्रीमो कन्नी काटते नजर आए। अलबत्ता उन्होंने आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के रिश्ते को जरुर सामने रखा। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता समाजवादी लोगों से बेइंतहा प्यार करती है। लगभ