Posts

Showing posts from July 3, 2025

***मोहर्रम के छठवीं का निकला जुलूस, अकीदतमदों ने पढ़ा नौहा, किया मातम*

Image
   *ज़ुल्जनाह, ताबूत व अलम की लोगों ने किया ज़्यारत*     06 मोहर्रम की रात्रि, मोहल्ला अजमेरी में हवेली ख़ान बहादुर मुफ्ती हैदर हुसैन मरहूम में, मुफ्ती अनवार हैदर एडवोकेट के इमामबाड़े में मजलिस हुई और ज़ुल्जनाह, ताबूत व अलम का जुलूस अक़ीदत के साथ उठा जिसमे लोगों ने ज़ियारत किया मन्नते मांगी और नौहा पढ़ा मातम कर हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का ग़म मनाया।    जुलूसे अज़ा की मजलिस मे सोज़ख्वानी हैदर काज़मी ने किया। पेशख्वानी कैफी मोहम्मदाबादी ने किया। मजलिस को मौलाना सैय्यद मोहम्मद हसन आब्दी आजमगढ़ ने मजलिस को खिताब करते हुए इमाम हुसैन के किरदार पर रोशनी डाली और बताया कि इमाम हुसैन की जंग कर्बला में इस्लाम को बचाने के लिए असत्य पर सत्य की जंग यजीद के साथ हुई। इस दौरान हुसैन ने अपना सर को कलम करवा कर बता दिया। मगर इस्लाम दीन बचा लिया। हुसैन की शहादत के बाद आज तक हर घर में हुसैन का नाम लिया जाता है। मौलाना ने कहा कि हुसैन ने जिस तरह से करबला के मैदान में अपनी कुर्बानी पेश की उसकी मिसाल आज तक दुनिया में नहीं मिलती। उन्होंने इमाम पर हुए मसायब दुख पढ़ा ...

*बेलांव दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चारों आरोपी बरी*

Image
*जौनपुर, 03 जुलाई ।* उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के बेलांव घाट पर 15 वर्ष पूर्व हुए संजय निषाद व नंदलाल निषाद हत्याकांड में जिले के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) एमएलए-एमपी कोर्ट के न्यायाधीश सारीक सिद्दीकी की अदालत ने बृहस्पतिवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कुल चारों आरोपियो को बरी कर दिया हैं।                                जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी लाल बहादुर पाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक अप्रैल 2010 को 5.15 बजे सुबह केराकत थाना क्षेत्र के बेलांव घाट बैरियर के पास टोल टैक्स के विवाद में संजय निषाद व नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोप है कि ठेकेदारी की रंजिश को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ ही आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह व सुनीत सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिला किया। कोर्ट में गवाहों के बयान भी दर्ज हुए हैं। मेंने 20 गवाहों को परीक्षित कराया है। इस मामले में पुलिस ने सभी क...