Posts

Showing posts from November 2, 2025

*मोदनवाल समाज शाहगंज ने धूमधाम से मनाया कुलदेवता भगवान मोदनसेन जी महाराज का जन्मोत्सव*

Image
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों व महिला इकाई के शपथ ग्रहण ने बढ़ाई आयोजन की शोभा* शाहगंज (जौनपुर) नगर के संगत नगर स्थित उत्सव वाटिका में मोदनवाल समाज शाहगंज के तत्वावधान में समाज के कुलदेवता भगवान मोदनसेन जी महाराज की जयंती धूमधाम और श्रद्धा से मनाई गई। पूरे कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों — बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग — की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोदनवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास मोदनवाल (नगर पालिका अध्यक्ष, ज्ञानपुर) रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री हरिशंकर मोदनवाल एवं नागेंद्र मोदनवाल शामिल हुए। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और भगवान मोदनसेन जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समाज की उन्नति की कामना की। कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने आकर्षक नृत्य, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे पूरे सभागार में उत्साह का माहौल बना रहा। महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिला मोदनवाल समाज की इकाई का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ, जिसमें शालू मोदनवाल ने अध्यक्ष पद की शपथ ली। मुख्य अतिथि घनश्याम द...

बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन खिलाड़ियों में दिखा उत्साह, विधायक व जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Image
जौनपुर। बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज, बदलापुर का प्रांगण खेलों और सांस्कृतिक उत्सवों से गूंज उठा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित मा० विधायक खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने 30 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल भी वितरित की। विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि बदलापुर महोत्सव पिछले छह वर्षों से लगातार सफलता के साथ मनाया जा रहा है और अब सातवें वर्ष में यह और भव्य स्वरूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवा वर्ग में खेल भावना, अनुशासन और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महोत्सव में विशेष रूप से परंपरागत जातियों व समुदायों जैसे लुहार, कहार, कुम्हार, हरिकार, मूसहर, मोची, भुज आदि को सम्मानित करने की पहल की गई है, जिससे समाज के सभी वर्गों को सम्मान का संदेश मिले। व...

जौनपुर में खेत में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या, चार पुलिस टीमें जांच में जुटीं

Image
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां अज्ञात बदमाशों ने खेत में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है। आप को बता दे कि, कड़ैला गांव निवासी 70 वर्षीय मखन्चू वनवासी अपनी पत्नी के साथ खेत में बने पाही पर सो रहे थे। देर रात अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और मखन्चू पर गोली चला दी। गोली लगते ही वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी शोर मचाने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में मखन्चू को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके से दो कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना ...

सामाजिक न्याय व रोजगार यात्रा” को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी तेज, जौनपुर में हुई पूर्वांचल प्रांत स्तरीय बैठक

Image
जौनपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्वांचल प्रांत स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को जौनपुर के मंगलम मैरिज लॉन, मिंयापुर सिविल लाइंस (कचहरी के पास) में संपन्न हुई। बैठक में जौनपुर, आजमगढ़ एवं अंबेडकर नगर जिलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में प्रस्तावित “रोजगार दो – सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा (सरयू से संगम तक) की तैयारियों की समीक्षा करना रहा। यह पदयात्रा 12 नवंबर से 24 नवंबर तक अयोध्या से प्रयागराज तक निकाली जाएगी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सह प्रभारी एवं दिल्ली के किराड़ी विधायक  अनिल झा  उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि  पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव  और अध्यक्षता  पूर्वांचल प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्र  ने की। अपने संबोधन में विधायक अनिल झा ने कहा,  “यह पदयात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के युवाओं, दलितों और पिछड़ों के न्याय की पुकार है। जब न्याय के दरवाजे बंद हो जाते हैं, तो सड़कें ही आवाज ब...

शाहगंज पुलिस ने शांति भंग करने पर सात लोगों को किया गिरफ्तार, न्यायालय को भेजा

Image
जौनपुर। थाना शाहगंज पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में सात लोगों (पुरुष व महिला) को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर  श्री आयुष श्रीवास्तव  एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज  श्री अजीत सिंह चौहान  के निर्देशन में की गई। थाना प्रभारी  श्री के.के. सिंह  के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से कार्रवाई करते हुए धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। सभी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम: कु. खुश्बू चौधरी (22) पुत्री बसन्त चौधरी, निवासी हुसेनाबाद पटनहिया, थाना शाहगंज कु. सरोजा यादव (27) पुत्री श्रीप्रकाश यादव, निवासी हुसेनाबाद पटनहिया केवला देवी (50) पत्नी स्व. राजबली बिन्द, निवासी हुसेनाबाद (बड़का केवटाना बस्ती) नन्हिका देवी (45) पत्नी लालजी बिन्द, निवासी हुसेनाबाद (बड़का केवटाना बस्ती) पारस (45) पुत्र रामचेत, निवासी ताखापूरब भानमती देवी (42) पत्नी पारस, निवासी ताखापू...

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सीखा संवाद और दस्तावेजीकरण का हुनर

Image
जौनपुर। सक्रिय नागरिकता और संवैधानिक प्रक्रिया को समझने के उद्देश्य से जन कलेक्टिव जौनपुर की ओर से खेतसराय और बदलापुर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। यह कार्यशाला आदर्श भारती महाविद्यालय खेतसराय और भारतीय जन सेवा आश्रम प्रशिक्षण केंद्र बदलापुर में आयोजित की गई थी। जहां जिले के विभिन्न हिस्सों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्थानीय नेटवर्क प्रतिनिधियों और समुदाय से जुड़े लोगों ने भागीदारी की। कार्यक्रम का आयोजन वी द पीपुल अभियान, भारतीय जन सेवा आश्रम, जन विकास संस्थान, नई चेतना फाउंडेशन, सोशल इलेक्शन रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट, अवध यूथ कलेक्टिव और निगाह ट्रस्ट के सहयोग से किया गया। विभिन्न सत्रों में प्रतिभागियों को सिखाया गया कि समुदाय की समस्याओं को किस तरह सही शब्दों में सम्मानजनक भाषा और आवश्यक दस्तावेजों के साथ सरकारी विभागों तक पहुंचाया जाए। आवेदन लेखन के दौरान संवैधानिक संदर्भों और प्रशासनिक प्रक्रिया की समझ पर विशेष बल दिया गया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को समूहों में बांटकर वास्तविक समस्याओं पर आवेदन लिखने का अभ्यास कराया गया। इसके बाद गैलरी वॉक के माध्यम ...

न्यायालय के आदेश को नहीं मानती रामपुर पुलिस

Image
स्थगन आदेश के बाद भी पुलिस ने कटवा दिया हरा पेड़ पीड़ित ने की शिकायत तो शांति भंग में हुआ चालान मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में कानून के नाम पर चल रहा है बड़ा मजाक जौनपुर। जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मड़ियाहूं तहसील के अधिकारी से लेकर रामपुर थाने के पुलिस कर्मी इतने बेलगाम हो गए हैं कि वह अब न्यायालय के स्थगन आदेश को भी मानने को तैयार नहीं है। कानून व्यवस्था के नाम पर यह खुला मजाक ऐसे समय पर अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जब मुख्यमंत्री खुद कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पीड़ित पक्ष के साथ हमेशा खड़े रहने जा भरोसा देते हैं। जी हां जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के पचौरी गांव में ऐसा ही एक विवादित मामला पूरे पुलिस महकमा के लिए चर्चा का विषय बन गया है। इस चर्चित मामले में तहसील स्तर के एक मजिस्ट्रेट और रामपुर थाने के एक पुलिस कांस्टेबल की बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा है। पुलिस की दबंगई इस कदर सामने आई कि पीड़ित पक्ष घनश्याम तिवारी पुत्र अवध नारायण तिवारी की गैर मौजूदगी में पुलिस ने विवादित जमीन से हरे पेड़ को कटवा दिया। इतना ही न...

पुलिस ने 3 मनचलों को किया गिरफ्तार

Image
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पुलिस ने महिलाओं व छात्राओं पर अश्लील इशारे व फब्तियां कसने वाले 3 मनचलों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से शोहदों ने दहशत व्याप्त है। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह को कस्बे के मुख्य बाजार तथा एसआई अनिल यादव को राजकीय बालिका विद्यालय के पास, एसआई जयदीप को जमैथा के अखड़ो घाट पुल के पास मय एन्टी रोमियो फोर्स के साथ तैनात रहकर शोहदों पर कार्यवाही का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर तीनों स्थानों पर पुलिस की टीम सक्रिय हो गयी। चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह ने हमराही दुर्गेश पाण्डेय आदि के साथ कस्बे के मुख्य बाजार से राजन चौहान पुत्र जयदीप चौहान निवासी मलक बहादुरपुर को फब्तियां कसते गिरफ्तार कर लिया। एसआई अनिल यादव ने हमराहियों के साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज के सामने छात्राओं पर अश्लील इशारे करने वाले मनचले पप्पू यादव पुत्र बांके लाल यादव निवासी काजीअ हमदनूर कस्बा जफराबाद को पकड़ लिया। एसआई जयदीप ने हमराहियों के साथ अखड़ो घाट पुल के समीप मनचले सुनील यादव पुत्र सुरेंद...

*बदलापुर महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ*

Image
मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद सामूहिक विवाह योजना के तहत बिना किसी भेदभाव के संपन्न कराया जा रहा है विवाह- मा0 राज्यमंत्री श्री असीम अरुण नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भी जौनपुर के बदलापुर महोत्सव में किया प्रतिभाग तथा लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास  01 नवम्बर से 03 नवम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले सातवें बदलापुर महोत्सव का शुभारंभ आज बदलापुर के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज प्रांगण में हर्षोल्लास एवं सामाजिक समरसता के वातावरण में हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सामूहिक विवाह समारोह रहा, जिसमें हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदायों के जोड़ों का विवाह विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार एवं निकाह की रस्मों के साथ संपन्न कराया गया।   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश श्री शिव प्रताप शुक्ला जी तथा विशिष्ट अतिथि मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण श्री असीम अरुण रहे। आगमन पर अतिथिगणों का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एव...