जौनपुर में खेत में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या, चार पुलिस टीमें जांच में जुटीं
आप को बता दे कि, कड़ैला गांव निवासी 70 वर्षीय मखन्चू वनवासी अपनी पत्नी के साथ खेत में बने पाही पर सो रहे थे। देर रात अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और मखन्चू पर गोली चला दी। गोली लगते ही वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी शोर मचाने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में मखन्चू को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके से दो कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना की जानकारी देते हुये एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस की चार टीमें सक्रिय रूप से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
Comments
Post a Comment