Posts

Showing posts from November 15, 2019

पुलिस ने लक्ष्मी ज्वेलर्स लूट कांड किया अनावरण

लूट के माल सहित दो बदमाशो को भेजा गया जेल        जौनपुर । थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित सिविल लाईन रोड पर विगत 31अक्तूबर को  लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में  हुए लूट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने  दो अभियुक्तों  क्रमशः अम्बरीष सिंह जनपद  प्रतापगढ़   एवं अभिषेक सिंह जनपद आजमगढ़ को  गिरफ्तार कर उनके पास से  लूट का माल नकदी  3,82,350 रूपया  एवं  एक सोने की चैन,  दो अंगूठी , कान का टप्स,  असलहा  ,लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल  बरामद करा पंजीकृत अपराध के तहत दोनों को  जेल रवाना कर दिया है । घटना के अनावरण के बाबत पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छबि  ने  मीडिया से रूबरू हो कर  बताया कि  अपर पुलिस अधीक्षक नगर  एवं  ग्रामीण के  नेतृत्व में  जिले के आधा दर्जन टीमे लगी हुई थी । पकड़े गये बदमाशो ने  इस लूट कांड में  अन्य बदमाशो के बिषय में जानकारी दी है  उसके अनुसार  सतीश सिंह  मड़ियाहू  जौनपुर,  तपन मिश्रा कोतवाली प्रतापगढ़,  रिषभ सिंह  खानपुर गाजीपुर ,हरिओम सिंह बलुआ  चन्दौली,  विनय सिंह मुफ्तीगंज जौनपुर,  अजय सिंह केराकत जौनपुर,  शिवम सिंह  मड़ियाहू जौनपुर,  बृजेन्द्र सिंह प्रिन्स केराकत जौनपुर इस ल

महाराष्ट्र में बनी बात! शिवसेना का ही होगा CM, 14-14-12 के फॉर्मूले पर होंगे मंत्री

●शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद मिलेगा ●कांग्रेस-एनसीपी के खाते में उपमुख्यमंत्री पद भी आएंगे ●एनसीपी को 14 तो कांग्रेस 12 मंत्री पद दिए जाएंगे-सूत्र महाराष्ट्र में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. सूत्रों के अनुसार, लंबी कवायद के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर समझौता हो गया है. समझौते के तहत शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद मिलेगा. कांग्रेस और एनसीपी के खाते में एक-एक उपमुख्यमंत्री पद आएगा. सूत्रों के अनुसार, सरकार बनाने को लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच लगातार बातचीत चल रही है. तीनों दलों के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) को लेकर सहमति बन गई है. इस समझौते के तहत शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद मिलेगा, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 14 और कांग्रेस को 12 मंत्रीपद मिलेगा. खुद शिवसेना के खाते में भी मुख्यमंत्री पद के अलावा 14 मंत्री पद भी आएंगे. सूत्रों के अनुसार, इस हफ्ते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी नेता शरद पवार के बीच मुलाकात हो सकती है. हा