पुलिस ने लक्ष्मी ज्वेलर्स लूट कांड किया अनावरण


लूट के माल सहित दो बदमाशो को भेजा गया जेल

       जौनपुर । थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित सिविल लाईन रोड पर विगत 31अक्तूबर को  लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में  हुए लूट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने  दो अभियुक्तों  क्रमशः अम्बरीष सिंह जनपद  प्रतापगढ़   एवं अभिषेक सिंह जनपद आजमगढ़ को  गिरफ्तार कर उनके पास से  लूट का माल नकदी  3,82,350 रूपया  एवं  एक सोने की चैन,  दो अंगूठी , कान का टप्स,  असलहा  ,लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल  बरामद करा पंजीकृत अपराध के तहत दोनों को  जेल रवाना कर दिया है ।
घटना के अनावरण के बाबत पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छबि  ने  मीडिया से रूबरू हो कर  बताया कि  अपर पुलिस अधीक्षक नगर  एवं  ग्रामीण के  नेतृत्व में  जिले के आधा दर्जन टीमे लगी हुई थी । पकड़े गये बदमाशो ने  इस लूट कांड में  अन्य बदमाशो के बिषय में जानकारी दी है  उसके अनुसार  सतीश सिंह  मड़ियाहू  जौनपुर,  तपन मिश्रा कोतवाली प्रतापगढ़,  रिषभ सिंह  खानपुर गाजीपुर ,हरिओम सिंह बलुआ  चन्दौली,  विनय सिंह मुफ्तीगंज जौनपुर,  अजय सिंह केराकत जौनपुर,  शिवम सिंह  मड़ियाहू जौनपुर,  बृजेन्द्र सिंह प्रिन्स केराकत जौनपुर इस लूट कांड में शामिल रहे है  जिनकी तलाश पुलिस कर रही है । आज भी पुलिस की टीमें  इनकी तलाश में दबिशे दे रही है ।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार अपराधियों ने कई दिनों तक रेकी करने के उपरांत  31 अक्टूबर को रात्रि में  9 बजे के आस पास घटना को अंजाम दिया था ।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो को  कुद्दूपुर प्राईमरी  विद्यालय के पास से पकड़ने का  दावा किया है । पकड़े गये बदमाशो के उपर पूर्व में भी  लगभग  एक दर्जन  गंभीर अपराधिक मामलो में विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुकदमे  पंजीकृत है ।

Comments

Popular posts from this blog

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी