पुलिस ने लक्ष्मी ज्वेलर्स लूट कांड किया अनावरण
लूट के माल सहित दो बदमाशो को भेजा गया जेल
जौनपुर । थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित सिविल लाईन रोड पर विगत 31अक्तूबर को लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में हुए लूट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों क्रमशः अम्बरीष सिंह जनपद प्रतापगढ़ एवं अभिषेक सिंह जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का माल नकदी 3,82,350 रूपया एवं एक सोने की चैन, दो अंगूठी , कान का टप्स, असलहा ,लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद करा पंजीकृत अपराध के तहत दोनों को जेल रवाना कर दिया है ।
घटना के अनावरण के बाबत पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छबि ने मीडिया से रूबरू हो कर बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण के नेतृत्व में जिले के आधा दर्जन टीमे लगी हुई थी । पकड़े गये बदमाशो ने इस लूट कांड में अन्य बदमाशो के बिषय में जानकारी दी है उसके अनुसार सतीश सिंह मड़ियाहू जौनपुर, तपन मिश्रा कोतवाली प्रतापगढ़, रिषभ सिंह खानपुर गाजीपुर ,हरिओम सिंह बलुआ चन्दौली, विनय सिंह मुफ्तीगंज जौनपुर, अजय सिंह केराकत जौनपुर, शिवम सिंह मड़ियाहू जौनपुर, बृजेन्द्र सिंह प्रिन्स केराकत जौनपुर इस लूट कांड में शामिल रहे है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है । आज भी पुलिस की टीमें इनकी तलाश में दबिशे दे रही है ।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार अपराधियों ने कई दिनों तक रेकी करने के उपरांत 31 अक्टूबर को रात्रि में 9 बजे के आस पास घटना को अंजाम दिया था ।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो को कुद्दूपुर प्राईमरी विद्यालय के पास से पकड़ने का दावा किया है । पकड़े गये बदमाशो के उपर पूर्व में भी लगभग एक दर्जन गंभीर अपराधिक मामलो में विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुकदमे पंजीकृत है ।
Comments
Post a Comment