Posts

Showing posts from August 20, 2020

जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं -डीएम

Image
   जौनपुर। जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी जिलाधिकारी ने दावा किया है कि जनपद में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। जिले में  45सोसायटी एवं 61प्राइवेट दुकानदारों के पास  30हजार बोरी यूरिया खाद उपलब्ध है 23अगस्त तक  50 हजार बोरी खाद और इफको से आ जायेगी। खाद की कीमत 45 किग्रा बोरी की कीमत  266.50 रूपये है। इससे  अधिक यदि कोई पैसा मांगता है तो इसकी शिकायत कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम नंबर 9918403961 पर सूचित करें। 

2022 में प्रदेश के सत्ता की चाभी प्रियंका गांधी को सौंपना है- सौरभ शुक्ला

Image
  जौनपुर।  कांग्रेस  के शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के  नेतृत्व में वार्ड नंबर 5  हुसेनाबाद में संगठन सृजन अभियान के तहत सिविल लायंस स्थित राम स्वरूप भवन आवास पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया  जहां वार्ड अध्यक्षों का चुनाव और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की शुरुआत किया गया अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने बताया कि युवाओं का भविष्य है कांग्रेस पार्टी संगठन की मजबूती के साथ साथ  वार्ड स्तर की जो भी समस्याएं हैं पानी,  बिजली ,नाली सड़क, इन तमाम मुद्दों को उठाएंगे जनमानस की जो समस्या होगी हम शासन से उसकी लड़ाई लड़कर हल कर आएंगे खास तौर पर विशेष रूप से प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए हमारी मांग है और प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में हम सब को एकजुट होकर 2022 में प्रियंका गांधी जी के हाथ में प्रदेश के सत्ता की चाभी सौंपना  है।   इस अवसर पर डॉ राकेश उपाध्याय , तरुण कुमार तिवारी एडवोकेट ,ओम पांडे, प्रशांत उपाध्याय, उपाध्यक्ष गौरव सिंह सनी,विशाल सिंह हुकूम,  वरिष्ठ नेता राकेश सिंह डब्बू , अमिष श्रीवास्...

पीयू में 227 लोगों ने कोरोना वायरस की करायी जांच

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षकों कर्मचारियों के कोरोना वायरस की टेस्टिंग गुरुवार को हुई। चिकित्सक की टीम ने 227 लोगों की जांच की। विश्वविद्यालय में पिछले दिनों कुछ कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने के बाद ऐतिहात के तौर पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया था। सुबह से प्रशासनिक भवन और विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में चिकित्सकीय टीम द्वारा टेस्ट शुरू किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल यादव के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम ने जांच शुरू की। विश्व विद्यालय की तरफ से इसकी निगरानी सहायक कुलसचिव अमृतलाल कर रहे थे।साथ में उनके सहायक के रूप में हेमंत श्रीवास्तव थे।  विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में आवासीय शिक्षकों की तरफ से छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर अजय दि्ववेदी ने सभी शिक्षकों को बुलाकर परीक्षण कराया, उनके साथ डॉक्टर नितेश जायसवाल थे। कर्मचारियों की तरफ से  जगदंबा मिश्रा ने आवासीय कर्मचारियों से निवेदन करके परीक्षण में सहयोग किया।विश्वविद्यालय में कुल 227 लोगों ने अपनी जांच करायी है ।...

गरीबों की सेवा भावना ने हमें राजनीति की तरफ प्रेरित किया है - विधायक दिनेश चौधरी

Image
जौनपुर । जनपद की सुरक्षित केराकत विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2017 में भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़कर विधानसभा सदस्य बनें दिनेश चौधरी ने "सच खबरें" की टीम से राजनीति सहित तमाम मुद्दों पर बात करने पर बड़ी सरलता एवं बेबाकी के साथ अपनी राय रखा और बताया कि हमारे परिवार में कई पीढ़ी से राजनीति चली आ रही है। हमारे पिताजी ब्लाक प्रमुख रहे। हमारे जेहन में बचपन से ही समाज सेवा के प्रति लगन थी इसीलिए हमारे भाइयों ने हमें राजनीति की तरफ प्रेरित किया और हम पहले पत्नी को राजनीति में उतारा फिर  फिर  2017 हम खुद चुनाव की जंग में कूद पड़े और केराकत विधानसभा क्षेत्र की महान जनता ने हमें जन प्रतिनिधि होने का गौरव प्रदान कर दिया है। अब हम उस जनता की सेवा में लगा हुआ हूँ।  श्री चौधरी ने बताया कि वर्ष 2010 में हमने  अपनी पत्नी श्रीमती शारदा चौधरी को सपा के टिकट पर जिला पंचायत का चुनाव लड़ा कर सदस्य बनवाया फिर उन्हें जिला पंचायत का अध्यक्ष बनवाया उनके साथ रह कर जनता की सेवा में लगा रहा जिसका परिणाम रहा कि जब हमने सपा छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया तो भाजपा ने हमें केरा...

दलित हत्या पर गरमायी सियासत कांग्रेसी नेता किये गये नजरबन्द

Image
आजमगढ़ में दलित पूर्व ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या के मामले पर सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज सत्यमेव जयते के गांव उनके परिवार से मुलाकात करने के लिए जा रहा था, लेकिन उन्हें रोक दिया है। कांग्रेस के बड़े नेताओं को सर्किट हाउस के अंदर नजरबंद किया गया है। बताया जा रहा है कि जिन नेताओं को नजरबंद किया गया है, उनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत शामिल हैं। इन्हें यहां पर जिला प्रशासन की तरफ से रोका गया है। कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता को इन नेताओं से मिलने पर रोक लगा दी गई है। मीडिया को भी सर्किट हाउस में जाने से रोका जा रहा है। पीएल पुनिया, अजय कुमार लल्लू और नितिन राउत को नजरबंद किए जाने की पुष्टि वहां के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कर दी है। जबकि इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा हैं। बता दें कि गत दिनों दलित प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम को आजमगढ़ जिले के बांसगांव गांव में तीन मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोली मार दी...

भीषण हादसे में मची चीख पुकार, 30 यात्री हुए घायल

Image
    आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बीती रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में करीब 30 लोग घायल बताये जा रहे हैं। दिल्ली से बिहार जा रही एक यात्री बस आधी को रात पलट गयी, जिसके बाद चीख पुकार मच गयी। जानकारी के मुताबिक बस में 45 यात्री सवार थे, जिसमे से 30 घायल हो गए। सभी को सैफई के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के पास भीषण सड़क हादसे से हड़कंप मच गया। दरअसल, एक यात्री बस दिल्ली से बिहार के मधुबनी के लिए रवाना हुई थी। आधी रात जब बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 132 किलोमीटर मार्क पहुंची तो अचानक नियंत्रण खो बैठी और पलट गयी। बताया गया कि बस की रफ्तार काफी तेज होने के चलते बस अनियन्त्रित हो गयी थी। रात होने की वजह से अधिकतर यात्री  सो रहे थे। बस पलटी तो सबके होश उड़ गए। बस में 45 यात्री सवार थे। हादसे के बाद यात्री मदद के लिए चीखने लगे। आनन फानन में एक्सप्रेस वे पुलिस मौके पर पहुँच गयी और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। 30 यात्री घायल हो गए, जिन्हें पास के ही सैफई के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।...

कुलपति के बयान से बीएचयू में गरमायी सियासत

Image
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति राकेश भटनागर अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गये हैं। सोशल मीडिया पर कुलपति द्वारा  महामना मदन मोहन मालवीय को लेकर दिया गया विवादित बयान तेजी से वायरल हो रहा है। यहीं नहीं अब इस बयान ने विश्वविद्यालय की दहलीज लाँघकर सियासी रूप ले लिया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुंदरलाल चिकित्सालय में छात्रों से शुल्क लेने का फरमान जारी किया है। इस फैसले के खिलाफ छात्र लामबन्द हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुल्क विवाद के बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न मदन मोहन मालवीय पर बीएचयू के कुलपति प्रफेसर राकेश भटनागर का विवादित बयान सामने आया है। एक छात्र से फोन पर बातचीत के दौरान बीएचयू के कुलपति राकेश भटनागर ने कहा, ‘महामना जी आम के पेड़ तो लगा गए अगर मेरे लिए कुछ रुपये के पेड़ लगा जाते तो हम सब कुछ फ्री कर देते।’ बीएचयू कुलपति ने आगे कहा कि यूजीसी से साल के 60 करोड़ रुपये का बजट मिलता है और विश्वविद्यालय के साल का बिजली बिल 66 करोड़ रुपये का है। कुलपति राजेश भटनागर ने कथित रूप से कहा कि यदि आप सर...

हरतालिका तीज राशि के अनुसार मनाकर शिव जी को करें प्रसन्न, पूरी होगी मनोकामना

Image
कपिल देव मौर्य/ पं. भैया लाल मिश्रा  हरतालिका तीज सौभाग्यवती महिलाओं का शुभ सुहाग पर्व है । यह त्योहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। तीज की तिथि माता पार्वती की मानी गई है…हरियाली तीज, गणगौर तीज, कजली तीज, सातुड़ी तीज की तरह हरतालिका तीज भी बड़ी तीज होती है। इस व्रत के प्रताप से अखंड सौभाग्य की शुभ प्राप्ति होती है। इस वर्ष यह व्रत 21 अगस्त 2020 को है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम के वक्त भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। कुछ जगहों पर इस व्रत को कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए भी रखती हैं। इस व्रत का नाम हरतालिका क्यों- मां पार्वती ने भगवान शिवजी को वर रूप में प्राप्त करने के लिए घोर वन में तप किया व बालू के शिवलिंग बनाकर उनका पूजन किया जिससे प्रसन्न होकर शिव ने उन्हें वर दिया। बाद में राजा हिमालय (पर्वत) ने भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह कराया। माता ने जब यह व्रत किया था, तब भाद्रपद की तीज तिथि थी व हस्त नक्षत्र था। उन्हें स्वयं शिवजी पति रूप में प्राप्त हुए। हरतालिका तीज पूजा मुहूर्त-...