Posts

Showing posts from May 18, 2025

एडीएम पेशकार आशीष त्रिपाठी पुनः बने लायंस क्लब जौनपुर सूरज के अध्यक्ष।

Image
जौनपुर। असहाय और कमजोर वर्ग में अपने सहयोग के लिए पहचानी जाने वाली जनपद में अग्रणी संस्था 'लायंस क्लब जौनपुर सूरज' संगठन के द्वारा एक चुनावी सभा का आयोजन संस्थाध्यक्ष विकास साहू उर्फ विक्की की अध्यक्षता में जनपद मुख्यालय पर किया गया।  जिसमें चुनाव अधिकारी संतोष साहू बच्चा ने सत्र 2025-26 की अध्यक्ष के लिए एडीएम पेशकार आशीष त्रिपाठी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस प्रस्ताव को सदन के लोगों द्वारा एक मत से समर्थन देकर अध्यक्ष के रूप में आशीष त्रिपाठी को निर्वाचित किया। इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आइए हम सब मिल कर सेवा कार्यों का कीर्तिमान स्थापित करें। उपाध्यक्ष प्रथम एवं द्वितीय पर अमित साहू एवं विशाल यादव चयनित किए गए। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने सचिव के लिए राजेंद्र खत्री, एवं कोषाध्यक्ष के लिए संतोष मौर्य का चयन किया। उक्त अवसर पर सर्वजीत श्रीवास्तव, आनंद स्वरूप साहू, सतीश मौर्य, दशरथ मौर्य, नसीम अख्तर,  ललित कुशवाहा, अजीत चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*यूपी में राशन वितरण की तारीखों में बदलाव, अब 21 मई से नहीं मिलेगा एडवांस राशन*

Image
*अब 3 महीने का एडवांस राशन 21 मई के बाद नहीं मिलेगा* *मई का राशन अब केवल 20 मई तक ही वितरित होगा* *जून का राशन 25 मई से 5 जून के बीच* *जुलाई का राशन 10 जून से 20 जून के बीच* *अगस्त का राशन 25 जून से 6 जुलाई के बीच* *पहले की तारीखें अब बदल दी गई हैं, नई व्यवस्था लागू*

पिकअप से रौंदकर सिपाही की हत्या, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

Image
जौनपुर चंदवक  पशु तस्करों को पकड़ने के लिए की गई घेराबंदी पुलिस के लिए ही जानलेवा बन गई। शनिवार की रात करीब सवा 12 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही दुर्गेश सिंह को रौंद दिया। घटना स्थल पर ही सिपाही की मौत हो गई। मूल रूप से चंदौली निवासी दुर्गेश सिंह चंदवक थाने में तैनात थे। घटना के समय पुलिस टीम पशु तस्करों को पकड़ने के लिए वाहनों की चेकिंग कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चंदवक से आजमगढ़ की ओर जा रही संदिग्ध पिकअप को रोकने के लिए दो ट्रकों की मदद से बैरिकेडिंग की थी। तभी तेज रफ्तार में आती पिकअप ने सिपाही को कुचलते हुए भागने की कोशिश की। घटना के बाद घायल सिपाही को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप सवारों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है। गौरतलब है कि बीते बुधवार को भी पराठगंज चौकी क्षेत्र में संदिग्ध पिकअप सवारों ने चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह सहित चार पुलिसकर्मियों को रौंद दिया था। लगातार हो रही ...