पिकअप से रौंदकर सिपाही की हत्या, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल


जौनपुर चंदवक पशु तस्करों को पकड़ने के लिए की गई घेराबंदी पुलिस के लिए ही जानलेवा बन गई। शनिवार की रात करीब सवा 12 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही दुर्गेश सिंह को रौंद दिया। घटना स्थल पर ही सिपाही की मौत हो गई।

मूल रूप से चंदौली निवासी दुर्गेश सिंह चंदवक थाने में तैनात थे। घटना के समय पुलिस टीम पशु तस्करों को पकड़ने के लिए वाहनों की चेकिंग कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चंदवक से आजमगढ़ की ओर जा रही संदिग्ध पिकअप को रोकने के लिए दो ट्रकों की मदद से बैरिकेडिंग की थी। तभी तेज रफ्तार में आती पिकअप ने सिपाही को कुचलते हुए भागने की कोशिश की।

घटना के बाद घायल सिपाही को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप सवारों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।

गौरतलब है कि बीते बुधवार को भी पराठगंज चौकी क्षेत्र में संदिग्ध पिकअप सवारों ने चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह सहित चार पुलिसकर्मियों को रौंद दिया था। लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, तस्करों की गिरफ्तारी की मांग तेज
जनता और पुलिसकर्मियों में इस दर्दनाक घटना को लेकर भारी रोष है। लोगों का कहना है कि जब पहले भी ऐसी घटना हो चुकी थी, तो पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए?

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में बन रहे 180 करोड़ की लागत से जिला कारागार का जिलाधिकारी ने किय निरीक्षण।*

*यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार की देर रात 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। एक साथ प्रदेशभर में 127 एसडीएम बदले गए हैं।*

जौनपुर : जिला अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत, गरीबों को राहत