योगी सरकार के स्थानान्तरण का सिलसिला बदस्तूर जारी,अब बदले गये पीसीएस अधिकारी, जानें नयी तैनाती
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में स्थानांतरण का दौर जारी है। जिसमें आज उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग की तरफ से 4 पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की गई। वहीं, राज्य कर विभाग में भी अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल करते हुए उन्हें नई जगहों पर पोस्टिंग दी गई है। सीनियर पीसीएस अधिकारी महेंद्र मिश्रा को अपर आयुक्त झांसी के पद पर नई पोस्टिंग प्रदान की गई है। महेंद्र कुमार मिश्रा इससे पहले राजस्व परिषद लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित कई अन्य जिलों में अलग-अलग पदों पर तैनात रहे हैं। अब उन्हें अपर आयुक्त झांसी के पद पर तैनात किया गया है, अविनाश श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व इटावा के पद पर भेजा गया है, सुभाष प्रजापति को अपर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद बनाया गया था, बाद में उनका तबादला निरस्त किया गया है, जयप्रकाश को अपर जिलाधिकारी संत कबीर नगर की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य कर विभाग में कैलाश नाथ पाल को अपर आयुक्त राज्य कर लखनऊ के पद पर नई पोस्टिंग मिली है, राम मिलन प्रसाद अपर आयुक्त राज्य कर गाजियबाद, सरिता सिंह अपर आयुक्त राज्य कर गाजियाबाद...