Posts

Showing posts from December 24, 2021

जाड़े में रहे सावधान नही तो पड़ जाएगी जान साँसत में, इस मौसम में हार्ट अटैक अधिक - डाॅ एच डी सिंह

Image
जौनपुर । बढ़ती ठंड और गिरते तापमान से पूरी दुनियां ख़ौफ़ज़दा रहती है । विभिन्न बैज्ञानिक शोधो और  और अध्यनो के  द्वारा सत्यापित है की युरोप से लेकर अमेरका और एशिया से लेकर अफ़्रीका  रसिया ऑस्ट्रेलिया या कहे ,पूरी दुनियां में  है  इस वक़्त में सबसे ज़्यादा हार्ट अटैक होता है ;और यह भी मानना है,की जाड़े में होने वाले हार्ट अटैक में मौतें अधिक होती है। और गम्भीरता अधिक होती है ये बाते हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ हरेन्द्र देव सिंह ने एक मुलाकात में बताया है।   डाॅ सिंह का मानना है कि पूरे विश्व में दिसम्बर व जनवरी में हृदयाघात एवं लकवे, ब्रेन हैमरेज से मृत्यु लगभग 40 प्रतिशत बढ़ जाती है। इस मौसम में सबसे अधिक परेशानी बूढ़ों, बच्चों, हृदय, गुर्दा और लकवा के रोगियों को होती है। ठंड में ब्लड प्रेशर व मधुमेह के रोगियों का रक्तचाप और ब्लड शूगर बढ़ जाता है। अधिक ठंड की वजह से फ्रास्ट बाइट, अचानक मौत का भय बन जाता है। जिससे ठंड हृदय रोगियों का दुश्मन साबित होता है। वरिष्ठ कार्डियोलाजिस्ट डा. हरेंद्र देव सिंह ने कहा कि जनपद में दिसम्बर व जनवरी में २५० से ३५० मौतें ठंड के चलते होती हैं।     

डाक कर्मियों ने नव चयनित प्रान्तीय संगठन मंत्री किया सम्मान

Image
जौनपुर। ऑल इंडिया पोस्टल एंप्लाइज यूनियन पोस्टमैन एवं एमटीएस उत्तर प्रदेश परिमंडल का 29 वें प्रांतीय अधिवेशन में जौनपुर मंडल के हरिशंकर यादव को सर्वसम्मति से प्रांतीय संगठन मंत्री निर्वाचित किया गया जो जौनपुर मंडल के डाक कर्मियों के लिए हर्ष एवं गौरव की बात है कर्मचारियों ने आज सायंकाल 4:00 बजे प्रधान डाकघर जौनपुर में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित कर नव चयनित को माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से सभाजीत पाल अध्यक्ष अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ तृतीय श्रेणी, राम उजागर यादव मंडली सचिव अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ तृतीय श्रेणी, श्रवण कुमार मिश्र अध्यक्ष पी4,  राजेश सिंह सचिव ग्रामीण डाक सेवक संघ,  शकील अहमद , शिव इसके चौहान, विक्रम सिंह , मोहित राम यादव, शुभम नागवंशी, शिव कुमार सिंह, हीरालाल यादव नंदलाल सुशील कुमार वर्मा श्रीराम विश्वकर्मा, बीना मोरिया, यशवंत यादव ,महेंद्र प्रताप यादव, नुजहत फातिमा इत्यादि सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।       

कोरोना की तीसरी लहर शुरू होते ही सरकार हुई सक्रिय 25 दिसम्बर से रात्रि का कर्फ्यू लागू जानें समय क्या होगा

Image
देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच उत्तर प्रदेश सरकार इसे रोकने को लेकर हर संभव अपने प्रयास करने में जुट गई है। ऐसे में राज्य सरकार ने भी कुछ कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। अब शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाएगा। हर दिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू  लागू होगा। इसके अलावा शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देगा।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अधिकारियों के साथ बैठक में इस बात का फैसला लिया है। बैठक के दौरान कहा गया कि कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति नियंत्रित है। बीते 24 घंटों में हुई 1 लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच में कुल 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 12 लोग ठीक होकर कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को