Posts

Showing posts from April 24, 2023

सपा विधायक लकी यादव सहित 10 लोंगो के खिलाफ इन धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने ठेकेदार की तहरीर के आधार पर सपा के मल्हनी विधायक लकी यादव सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर मारने पीटने , सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने के आरोप में धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सपा विधायक के खिलाफ धारा 147, 323, 332, 342, 353, 504 और 506 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की खबर वायरल होते ही सपाइयों में हड़कम्प मच गया है।  मिली खबर के अनुसार ठेकेदार हितेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 सत्यप्रकाश सिंह निवासी ग्राम डिहजहानिया थाना बक्शा ने तहरीर दिया कि मैं  लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदार हूँ । 23 अप्रैल  को रात्रि समय करीब 10.30 बजे अवस्थपना निधि के तहत जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज सड़क चौड़ीकरण एंव नाली निर्माण का कार्य चल रहा है । मै तथा अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भाष्कर पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम डहिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली अपनी टीम के साथ विधायक लकी यादव के घर के सामने पटरी पर नाप जोख कर रहा था।  तभी विधायक लकी यादव अपने आठ दस समर्थको के साथ गाली गलौज देते हुए आये और कार्य बन

आखिर मल्हनी विधायक लकी यादव के आवास के सामने बुलडोजर चल ही गया,जानें कारण

Image
जौनपुर। जनपद में मल्हनी विधायक लकी यादव और पुलिस के बीच 23 अप्रैल की देर रात विवाद हुआ और 24 अप्रैल को प्रशासन का बुल्लडोजर विधायक के आवास पर मुख्य गेट पर चल गया। प्रशासन के अधिकारी का कधन है कि जेसीज से औलंदगंज तक सड़क का चौड़ीकरण और सुन्दरी करण होना है इसके लिए नाली आदि बननी है। शासन से बजट भी आ गया है। कुछ लोग सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किये हुए है उसी अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है। विधायक के मकान को जानें वाली कुछ सीढ़िया भी अतिक्रमण के दायरे में आती है जिसे हटाने का काम किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के टीम का नेतृत्व खुद नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह कर रहे थे। हलांकि सपा के लोग और विधायक इसे पूर्वाग्रह से प्रेरित कार्यवाई बता रहा है। 

मल्हनी विधायक के साथ घटित घटना को लेकर सपाई गुस्से में, जिम्मेदारो के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Image
जौनपुर।  जनपद के मल्हनी विधायक लकी यादव के साथ घटित घटना को लेकर अब समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोलते हुए एक ज्ञापन पत्र जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक सहित महामहिम राज्य पाल उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश,गृह मंत्री भारत सरकार को भेजते हुए घटना के लिए जिम्मेदार लोंगो के विरुद्ध विधिक कार्यवाई की मांग किया है। उपरोक्त जनो को भेजे गए पत्र में सपा जनो सहित विधायक लकी यादव ने आरोप लगाया है कि 23 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे मेरे आवास, टी0डी0 कालेज रोड, उमरपुर, हरिवन्धनपुर थाना कोतवाली जौनपुर पर चार संदिग्ध व्यक्ति मकान में घुस रहे थे जिसे मैनें सी0सी0टी0बी कैमरा के जरिए देखा और तत्काल नीचे आ कर अपने सुरक्षा कर्मीयो के साथ उक्त चारो संदिग्ध व्यक्तियों से रात्रि 11 बजे मेरे आवास मे घुसने का कारण पुछना चाहा लेकिन चारो भागने की कोशिश किये तब मेरे सुरक्षा कर्मीयो द्वारा तीन को पकड़ लिया गया और एक भागने में सफल रहा इस घटना कि सूचना रात्रि में ही 11ः05 बजे अपने मों0नं0 9651866667 से पुलिस अधीक्षक जौनपुर को मो0नं0 7985892285 अवगत कराया।

25 अप्रैल को जारी होगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम, आयोग की बेवसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

Image
यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम कल (मंगलवार) को जाारी किए जाएंगे। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के मुताबिक बोर्ड का परिणाम 25 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज स्थित मुख्यालय से जारी होगा। इस बार की बोर्ड परीक्षा में करीब 58 लाख विद्यार्थीओं ने पंजीकरण कराया था।  छात्र अपना परिक्षा परिणाम  upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे। बता दें कि इस साल 58,85,745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 31,16,487 कक्षा 10 के छात्र और 27,69,258 कक्षा 12 के छात्र शामिल थे। मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई थी और एक अप्रैल को समाप्त हुई थी।

तालाब के पास मिली नग्न मासूम बालिका की लाश, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, जानें क्या है मामला

Image
जौनपुर जिले के बभनियांव गांव स्थित तालाब के किनारे संदिग्ध अवस्था में मासूम बालिका का शव मिला। नग्न अवस्था में बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  झाड़ फूंक के चक्कर में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। बालिका की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची। बालिका का शव मिलने से सकते में आई पुलिस उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। बालिका कौन है और उसकी हत्या किसने की इसे लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है। मीरगंज थाना के बभनियांव गांव के राजाराम पुरा बस्ती के दक्षिण तालाब के पास सोमवार सुबह एक व्यक्ति शौच करने गया। इस दौरान उसकी नजर बालिका के शव पर पड़ी। बालिका के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था।  उसने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव मिलने की सूचना पहले यूपी 112 को दी गई इसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता, सीओ अतर सिंह, पंवारा व मुंगराबादाशाहपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे तक शव की शिनाख्त करने की कोशिश की गई। लेकिन क

मल्हनी विधायक लकी यादव और पुलिस का विवाद फिर आया सुर्खियों, जानें कौन है दोषी

Image
जौनपुर। विधान सभा मल्हनी से सपा विधायक लकी यादव व उनके समर्थकों पर दो जेई और एक ठेकेदार को बंधक बनाने का आरोप है। रविवार देर रात जौनपुर स्थित विधायक के आवास से प्रशासन के अधिकारी व पुलिस ने सभी को मुक्त कराया। इस दौरान विधायक समर्थकों से पुलिस की तीखी झड़प व धक्का-मुक्की भी हुई। देर रात घटी घटना का वीडियो वायरल है।  ओलंदगंज से टीडी कॉलेज रोड पर कुछ माह पहले अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था। अतिक्रमण हटाने के बाद मौजूदा समय में सड़क किनारे नाली निर्माण का काम चल रहा है। निर्माण कार्य को देखने के लिए रविवार रात पीडब्ल्यूडी के दो जेई और एक ठेकेदार रोड पर घूम रहे थे। रात करीब 10 बजे तीनों सपा विधायक लकी यादव के घर के निचले हिस्से में पार्किंग में घुस गए। विधायक ने सीसीटीवी में देखा तो अपने समर्थकों से उनको अंदर बुलवाया। आरोप है कि जब तीनों अंदर गए तो विधायक ने बैठा लिया। सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आननफान सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ विधायक के आवास पर पहुंच गए। तीनों को छोड़ने की बात कही तो विधायक लकी यादव ने इंकर कर दिया। ऐसे में पुलिस समर्

माफिया भाईयों के हत्यारों से पूछताछ के लिए आखिर क्यों नहीं मिली रिमांड अवधि बढ़ाने की अनुमति, जानें कारण

Image
माफिया भाइयों के हत्यारों से पूछताछ के लिए मिली पांच दिन की रिमांड अवधि स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम(एसआईटी) के लिए कम पड़ गयी। उसे सबूत जुटाने के लिए और वक्त की दरकार थी। लेकिन नहीं मिली। यही वजह रही कि उसकी ओर से कस्टडी रिमांड अवधि बढ़ाने की भी अर्जी दी गई, लेकिन उसे मायूसी हाथ लगी और अर्जी नामंजूर हो गई। मौके से गिरफ्तारी के बाद ही प्रारंभिक पूछताछ में शूटरों ने बताया था कि उन्होंने अपराध जगत में नाम कमाने को अतीक-अशरफ को मारा। 19 अप्रैल को कस्टडी रिमांड के पहले दिन भी वह रटी रटाई स्क्रिप्ट ही सुनाते रहे। वजह पूछने पर पहले के बयान पर ही कायम रहे। दूसरे दिन 20 अप्रैल को एसआईटी ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीन रीक्रिएशन कराया। रात में पूछताछ के दौरान शूटर सनी का दिल्ली के कुख्यात गोगी गैंग से कनेक्शन सामने आया। 21 अप्रैल को दो मददगारों की बात सामने आई लेकिन उनके बारे में शूटरों ने कोई जानकारी नहीं दी। 22 अप्रैल को यह बात सामन आई कि शूटरों ने खुल्दाबाद थाने के पास यानी घटनास्थल से एक किमी की दूरी पर स्थित होटल स्टे-इन को ठिकाना बनाया था। जबकि आखिरी दिन रविवार को दोपहर में ही उन्हें प्

इस पार्क का होगा सुंदरीकरण, 25 लाख रुपए हुआ स्वीकृत - नगर मजिस्ट्रेट

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर चांदपुर स्थित वन विहार पार्क के सुंदरीकरण को लेकर विनियमित क्षेत्र से काम कराया जाएगा। इसके लिए विनियमित क्षेत्र कार्यालय (मास्टर प्लान कार्यालय) से 25.51 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है। इसके लिए कमिश्नर के यहां से भी बजट की स्वीकृत मिल गई है। इसमें कायाकल्प के तहत सड़क की इंटरलाकिंग, झूला, रेलिंग, लाइटिंग आदि का काम होना है। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को बनाया गया है, इसके तहत आनलाइन टेंडर प्रक्रिया में है। वन विहार पार्क में एक समय लोगों के घूमने व पिकनिक का प्रमुख केंद्र था। यहां जिला ही नहीं, बल्कि पड़ोस के आजमगढ़, भदोही, सुल्तानपुर, गाजीपुर, प्रतापगढ़ आदि स्थानों से लोग आते थे। इस पार्क में हिरण, बारह सिंघा, खरगोश, अजगर, मगरमच्छ, हंस आदि पशुओं को रखा गया था, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। पार्क में फल-फूल के पौधे भी लोगों का ध्यान खींचते थे। हरियाली से सराबोर पार्क में पर्यटकीय सुविधाएं भी विकसित की गई थीं। बाद में शासन के निर्देश पर पार्क में मौजूद वन्य जीवों को प्रयागराज भेज दिया गया। पार्क की मरम्मत के लिए बजट भी नहीं आया। उपेक