आखिर मल्हनी विधायक लकी यादव के आवास के सामने बुलडोजर चल ही गया,जानें कारण


जौनपुर। जनपद में मल्हनी विधायक लकी यादव और पुलिस के बीच 23 अप्रैल की देर रात विवाद हुआ और 24 अप्रैल को प्रशासन का बुल्लडोजर विधायक के आवास पर मुख्य गेट पर चल गया। प्रशासन के अधिकारी का कधन है कि जेसीज से औलंदगंज तक सड़क का चौड़ीकरण और सुन्दरी करण होना है इसके लिए नाली आदि बननी है। शासन से बजट भी आ गया है। कुछ लोग सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किये हुए है उसी अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है। विधायक के मकान को जानें वाली कुछ सीढ़िया भी अतिक्रमण के दायरे में आती है जिसे हटाने का काम किया जा रहा है।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के टीम का नेतृत्व खुद नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह कर रहे थे। हलांकि सपा के लोग और विधायक इसे पूर्वाग्रह से प्रेरित कार्यवाई बता रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया