Posts

Showing posts from December 15, 2025

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

Image
जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक एवं “सच ख़बरें” पोर्टल के संस्थापक स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की स्मृति में आज उनके पैतृक आवास ग्राम–उत्तरगावा, पोस्ट–धर्मापुर, जिला–जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में भावनाएँ उमड़ पड़ीं और लोगों ने निडर पत्रकारिता की इस महान आवाज़ को याद करते हुए नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके बड़े भाई श्री पारस नाथ मौर्य उपस्थित रहे। वहीं छोटे भाई एडवोकेट श्री कैलाश नाथ मौर्य ने भी अपने बड़े भाई को याद करते हुए कहा कि कपिल देव मौर्य जी ने हमेशा सच और न्याय को प्राथमिकता दी। श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र चंदन मौर्य, संदीप, शशांक, प्रवीण ,मनीष, कृष्णा, गौरव सहित परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। सभी ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने–अपने तरीके से याद किया। साथ ही कई साथी पत्रकार और परिचित लोग भी उत्तरगावा पहुँचे और अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मौर्य जी की निर्भीक पत्रकारिता, उनकी निष्ठा और सच के प्रति उनका समर्पण हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। सभा के अंत में दिवंगत ...