Posts

Showing posts from September 6, 2021

अध्यापिका के साथ प्रिंसिपल ने की छेड़छाड़ बड़ी मशक्कत के बाद हुई एफआइआर दर्ज,विवेचना शुरू

Image
सरकार दावा करती है कि नौकरी करने वाली महिलाओ के सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कानून बना कर किया जा चुका है लेकिन आये दिन प्रदेश में नौकरी पेशा महिलाओ के साथ हो रही घटनायें सरकार के दावों की पोल खोल रही है। जी हां ताजा मामला जनपद भदोही के थाना सुरियावां क्षेत्र स्थित एक राजकीय हाईस्कूल का प्रकाश में आया है जिसकी एक अध्यापिका ने प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़ित अध्यापिका की तहरीर पर प्रधानाध्यापक लालचन्द गौतम पर सुरियावां पुलिस ने सम्बधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी हैं। जिलाधिकारी को पत्रक देकर अध्यापिका ने अवगत कराया था कि प्रिंसिपल साहब विद्यालय में कपड़े से कुर्सी मेज साफ कर रहे थे, उसी समय मैंने उनको ज्येष्ठता एवं उम्र का ख्याल रखते हुए उनसे कहा कि सर आप क्यों साफ कर रहे हैं, ये सब आपसे अच्छा नहीं लगता, कपड़ा दीजिए मैं साफ कर देती हूं। मैं उनकी कुर्सी, मेज साफ कर रही थी, उसी समय उन्होंने मेरी तरफ बुरी नियत से घुरते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया। मेरे साथ गलत हरकत व छेड़छाड़ करने लगे। उन्होंने मुझे धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमनें किसी से कहा तो

जिला पंचायत सदस्य करता था जाली नोट के बदले असली नोट की ठगी,जानें कैसे खुली पोल, अब पहुंच गया जेल

Image
लखनऊ । गाजीपुर पुलिस ने जाली नोटोंं के कारोबार के आरोप में सपा के जिला पंंचायत सदस्य राजा मान सिंह को गिरफ्तार किया है। वह अयोध्या की मसौधा द्वितीय सीट से जिला पंंचायत सदस्य है। असली नोट लेकर उसके बदले में पांच गुना अधिक नकली नोट देने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था। नोटोंं की गड्डियों मेंं ऊपर तो असली नोट रखता था, लेकिन उसके नीचे उसी के आकार के कागज के टुकड़े लगा देता था। पुलिस ने रविवार रात उसे धर दबोचा। इंस्पेक्टर गाजीपुर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि राजा मान सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 मुकदमें दर्ज हैं। वह अयोध्या के पुराकलंदर थानाक्षेत्र के सरियावा गांवं का रहने वाला है। उसके पास से एक स्कार्पियो कार भी बरामद की है। इसके अलावा एक थैला मिला है जिसमें कागज के टुकड़े मिले हैं। इसके अलावा 500 और 100 के कुछ नोट भी मिले हैं। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। होटल में बुलाकर एक व्यवसायी से की ठगीः  इंस्पेक्टर ने बताया कि मान सिंह यहां विभूतिखंड स्थित हयात होटल में रुका था। उसने जानकीपुरम में रहने वाले व्यवसायी पवन कुमार को 10 लाख के असली नोटों के बदले 50 लाख के नकली

विद्यालयों में शैक्षिक समय बदलने के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ करेगा आन्दोलन, 08 सितम्बर को कक्षाओ का बहिष्कार

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के नेतृत्व में राज्य परिषद की बैठक में पारित प्रस्ताव के क्रम  8 सितंबर को प्रदेश में भर में विद्यालय समय बदलकर 8.00  से 4:30 करने के विरोध विद्यालयों में शिक्षक उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर अपनी कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।उक्त के क्रम में जनपद में संगठन के जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों से निवेदन  किया है कि वे  अपनी कक्षाओं का बहिष्कार करें जिससे सरकार को पता चले कि नियम विरुद्ध विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन से शिक्षक समाज कितना उद्वेलित है। प्रदेश संगठन को पूर्ण समर्थन देने का फैसला सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में जनपद  संगठन की  बैठक में लिया गया जिसका संचालन जिलामंत्री प्रमोद सिंह ने किया।वक्ताओं ने इस बात पर ध्यान आकृष्ट किया की सरकार के शिक्षामंत्री खुद यह कह रहे हैं  कि अध्यापक को ज्यादा घंटे नहीं पढ़ाना है तो पहले से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालय जब दो पाली में बाटेंगे तो फिर उसको कौन पढ़ाएगा। यदि उनको अधिक घंटे नहीं पढ़ाना है तो ज्यादा समय बंधक बनाकर रखने का क्या औचित्य। बैठक मे

उप्रमा शिक्षक संघ (नवीन) के जिलाध्यक्ष राजकेशर, महासचिव रामसूरत वर्मा बने

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की जिला इकाई की बैठक संयोजक राजेश कुमार की अध्यक्षता में बीआरपी इन्टर कालेज में हुई । बैठक में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव को पिछले वर्ष कार्यवाहक  प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने से जनपद में जिलाध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था। आज जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में  शिक्षकों ने सर्वसम्मति से जिला इकाई के विभिन्न पदों पर नये पदाधिकारियों का चयन किया जिसमें राज केशर को जिलाध्यक्ष, जिलामंत्री के पद पर राम सूरत वर्मा प्रवक्ता पंचशील इन्टर कालेज फतेहगंज और राम नरायन विन्द को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। शेष अन्य पदों का निर्णय जिलाध्यक्ष और उनकी टीम लेगी। जिला इकाई के मनोनीत सभी सम्मानित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नवनियुक्त शिक्षक पदाधिकारियों से संगठन  मजबूत होगा और शिक्षक-कर्मचारियों के हक अधिकार सहित उनके मान-सम्मान के  लिए पूरी शिद्दत एवं ईमानदारी से संघर्ष करेंगे। बैठक को संबोधित करते ह

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति के टीम की घोषणा हुई इनको मिली जिम्मेदारी

Image
जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी जौनपुर अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष सुरेश धुरिया ने पार्टी के जिला अध्यक्ष की संस्तुति पर आज अपनी टीम की घोषणा किया जिसमें इन लोंगो को जिम्मेदारियां दिया गया। अनुसूचित जन जाति के छह जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार गौंड, राजेश कुमार धुरिया, हरेंद्र प्रताप गौंड, संजय खरवार, रमेश कुमार गौड़, महाजीत गौड़, दो जिला महामंत्री लालता प्रसाद गौड़, मनीष कुमार खरवार, छह जिला मंत्री सुभाष गौड़, सावित्री गौंड, आदित्य कुमार गौड़, सचिन गौंड, अखिलेश गौंड, डॉ रमाशंकर गौंड, के अलावा कोषाध्यक्ष उमाशंकर गौंड, कार्यालय प्रभारी सुरेश कश्यप, मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार गौंड, सोशल मीडिया प्रभारी नितिन कुमार गौंड, शोध विभाग अनिल धुरिया एवं 12 जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार गौड़, बसंत लाल गौंड, अमृत लाल गौड़, सुरेंद्र कुमार गौड़, राम कुमार गौड़, फूलचंद गौड़, सोमनाथ गौंड, राजकुमार गौड़, राम अभिलाष गौंड, बांकेलाल धुरिया, दिलीप गौड़, अशोक कुमार गौड़ बनाये गये, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने सुरेश धुरिया और उनके टीम को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि सुरेश धुरिया के नेतृत्व में उनकी टी

अन्धा कानूनः जो अपराध किया ही नहीं उसी में शासन के दबाव पर जेल गया जमाल, जानें क्या है दुष्कर्म का सच

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली सदर पुलिस की एक कार्यवाई ने साबित कर दिया कि कानून अन्धा होता है उसे सच से मतलब नहीं है। जी हां भारी प्रशासनिक दबाओ के कारण जनपद के थाना कोतवाली पुलिस ने 2019 में दर्ज एक फर्जी बलात्कार के मुकदमें में आखिरकार एक अभियुक्त को गिरफ्तार करना ही पड़ा है। इस पूरे घटनाक्रम सच्चाई को जानने का प्रयास न तो शासन में बैठे शीर्ष अधिकारियों ने किया न ही कानून ने इस घटना के सच पर नजर डाली थी। यहां बतादे कि शहर कोतवाली स्थित पान दरीबा निवासी साहिल नामक व्यक्ति की पुत्री एलिया ने 2018 में हुई अपनी शादी को छिपा कर 2019 में थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मुहल्ला मुफ्ती मोहाल निवासी हसन जाहिद के पुत्र हसन जमाल से प्रेम किया फिर भाग कर मुम्बई में शादी कर लिया। इसके बाद जब दोनो पुनः जौनपुर वापस लौटे तो सच की पोल खुली इसके बाद हसन जमाल ने एलिया से सम्बनध खत्म कर लिया। तत्पश्चात एलिया ने बजरिए कोर्ट थाना कोतवाली में मुअसं 412/19 से धारा 376 डी, 328, 334, 506 भादवि  के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। विवेचना के बाद विवेचक दरोगा ने फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर दिया संयोग से कोर्ट

रात में सोते समय अधेड़ पर तड़तड़ाई गोलियां घायल का ट्रामा सेंटर में चल रहा उपचार, दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना केराकत क्षेत्र स्थित ग्राम मुरारा में बीती रात को लगभग एक बजे के आसपास घर के सामने सो रहे अधेड़ को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। घटना की खबर लगने पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर गांव के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। घायल का इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर में हो रहा है जहां वह जीवन मौत के बीच संघर्ष रत है। मिली जानकारी के अनुसार मुरारा गांव निवासी इन्द्रसेन सिंह अपने घर के सामने चारपाई पर मच्छर दानी लगा कर उस पर सो रहे थे रात में एक बजे के आसपास उनके उपर गोलियां चलने लगी जो इन्द्रसेन सिंह के गर्दन में लगी। वह लहूलुहान हो कर छटपटाने लगे गोली मारे वाले फरार हो गये। गोली की आवाज सुन कर उठे परिजन इन्द्रसेन सिंह को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत ले गये वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया इसके बेहतर उपचार के लिए परिजन घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गये जहां वह जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। इधर घटना के बाबत घायल इन्द्रसेन के परिजन ने गांव के पुरानी रंजिश रखने वाले प्रभू सत्यवादी सिंह और उनके लड़को निरंजन सिंह त

शादी का झांसा देकर यवक ने किशोरी से बनाया शारीरिक संबंध,किशोरी हुई गर्भवती तो किया शादी से इनकार,मामला अब पुलिस के पास

Image
प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरीचौरी में दुष्कर्म और पुलिस की निष्क्रियता का ऐसा मामला आया, जिसने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट की बात को सच साबित कर दिया है। किशोर ने झांसा देकर 13 साल की किशोरी से दुष्कर्म किया। किशोरी ने बीते दिनों पेट में दर्द की शिकायत की तो परिवार वाले अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने परिवार वालों को किशोरी के पेट में पांच माह के गर्भ की बात बताई तो उनके होश उड़ गए। अब मामले को लेकर परतें खुल रहीं हैं, गांव के तथाकथित पंच से लेकर पुलिस की अनदेखी की कलई खुल रही है।  चौरीचौरी थाना क्षेत्र के एक गांव का लड़का पड़ोस की एक लड़की से शादी का झांसा देकर देह संबंध बना लिया। बीते दिनों लड़की ने परिवार वालों को पेट दर्द की शिकायत की। परिवार वाले स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए तो पता चला कि किशोरी को 5 माह का गर्भ है। परिवार वाले किशोर के घर इसकी शिकायत लेकर गए तो दंबग परिवार वाले उल्टे मारपीट करने लगे। परिवार के लोगों ने चौरीचौरी थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौकी पर शिकायत लेकर गए तो पुलिस वाले समझौता कराने में जुट गए।  पुलिस की निष्क्रियता के बाद प्रकरण को लेकर गांव में पंचायत बैठी।

आधी रात को रोडवेज की बस में लगी आग, मच गया हडकंप, दमकल ने बुझाई आग, जनहांनि नही

Image
राजधानी लखनऊ में उस समय हड़कंप मच गयी जब एक रोडवेज बस में आग लग गयी। ये बस आजमगढ़ से लखनऊ सवारियों को लेकर जा रही थी। गनीमत ये रही कि बस ड्राइवर ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बता दें कि लखनऊ में एक रोडवेज बस में आग लग गई। बस ड्राइवर की सक्रियता के चलते बस में बैठे सवारियों को किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नही हुआ है। यह बस आजमगढ़ से लखनऊ सवारियों को लेकर आयी थी। थाना हुसैनगंज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट के अनुसार बस में इंजन के जरिये आग लगी है।  खबर है कि बस में आग लगते वक्त कुल 15 सवारियां बैठीं थीं। जब आग की लपटें तेज हो गईं तब बस चालक गुड्डू ने एक एक करके सभी सवारियों को उनके सामान के साथ बाहर निकाल लिया। इस कारण इस बस में आग लगने के बावजूद बस ड्राइवर की सतर्कता के चलते कोई जनहानि नहीं हुई है। रोडवेज अधिकारियो को सूचना मिलने पर दूसरी बस का इंतजाम कर सभी सवारियों को कैसरबाग बस स्टेशन पहुंचाया गया। इस बस में आग लगते ही आस पास के लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया था। बस ड्राइव

पूर्वांचल के छः जिलो के 36 फर्जी शिक्षक एसटीएफ के राडार पर, शासन में 765 शिक्षको की फर्जी सूची तैयार

Image
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत पत्र लिखा है। शासन ने कुल 143 शिक्षकों की सूची दी है जिनके अभी तक प्रपत्र नहीं मिले हैं। इनमें पूर्वांचल से 19 जौनपुर, 10 बलिया, 12 गाजीपुर, दो आजमगढ़, दो मऊ, एक चंदौली हैं। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें गहराती जा रहीं हैं। वर्षों से कई शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे हैं। समय-समय पर जांच में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। इस समय पूर्वांचल के छह जिलों के 36 शिक्षक एसटीएफ के रडार पर हैं। इससे खलबली बची हुई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इसमें देरी पर उन्होंने नाराजगी भी जताई है। अन्य जिलों को मिलाकर शासन ने कुल 143 शिक्षकों की सूची एसटीएफ को साैंपी है। पूर्वांचल के छह जिलों में बलिया, आजमगढ़, चंदौली, जौनपुर, मऊ व गाजीपुर शामिल हैं। इसके अलावा शासन स्तर पर प्रदेश के 765 फर्जी शिक्षकों की सूची बनाई गई है। अन्य की पड़ताल भी जल्द शुरू कराई जाएगी। अधिकांश फर्जी शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है। ऐसे कई शिक्ष

खाने का पैसा मांगा तो बेखौफ बदमाशो ने झोंकी फायर दो घायल,पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी

Image
प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि थाना जहां सुरक्षा के लिए असलहो से लैस पुलिस हर समय पहरा देती है उसके पास चन्द कदम पर अपराध कारित कर फरार हो जा रहे है बाद में पुलिस केवल विधिक कार्यवाई कर अपनी जिम्मेदारी पूरी करती है।  घटना जनपद आजमगढ़ के थान अहरौला स्थित एक ढाबे की है रात में कार सवार चार युवकों ने भोजन किया। भोजन करने के बाद बिना पैसा दिए ही चारों युवक कार में सवार हो गए। यह देख ढाबा संचालक पैसा मांगने उनके पास पहुंचा तो युवकों ने ढाबा संचालक पर फायरिंग की, इसके बाद फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, अहरौला थाना के हांसापुर गांव निवासी कृष्णा यादव पुत्र राजेंद्र यादव अहरौला थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर ढाबा संचालित करता है। बीती रात साढ़े नौ बजे कार सवार चार युवक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे। खाना खाने के बाद बिना पैसा दिए ही चारों युवक कार पर सवार हो गए। इस दौरान संचालक कृष्णा ने कार के पास पहुंचकर पैसे मांगे। इस बात पर युवक भड़क उठे और कार से निकल कर ढाबे पर तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर ढाबा संचालक को लक्ष्य कर फायर कर दिया और फिर ढाबा बंद कराने क

मुसलमानों का वोट चाहिए लेकिन अब्बाजान से परहेज योगी का तंज

Image
पूर्वांचल सम्मान सम्मारोह में उत्तरप्रेदश के सीएम योगी आदित्यनाथ, विपक्ष पर जमकर हमला बोलते नजर आए। इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा। हालांकि इस बीतचीत के समय वो बिना नाम लिए ही अपने विरोधियों पर तंज कसते देखे गए। सीएम योगी से जब इस समारोह में अब्बाजान वाली टिप्पणी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोट चाहिए लेकिन अब्बाजान से परहेज है। वो लोग कल तक राम को नकारते थे और आज कहते हैं कि हमारे भी हैं। सीएम योगी ने कहा- देखिए मैं ये इसलिए कहता हूं क्योंकि पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री मोदी जी ने पांच सदी के सनातन धर्म के एक इंतजार को दूर करते हुए श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य को शुभारंभ किया। देश दुनिया ने इसका स्वागत किया, कुछ लोगों को बुरा भी लगा होगा…। कुछ लोग उस समय गोली चलवा रहे थे। उस समय बहुत सारे लोग बोलते थे कि परिंदा भी पर नहीं मारेगा। उस समय जो वोट बैंक की राजनीति हुई है, अगर नहीं होती तो संभवत: उतना खून खराबा नहीं होता। आपको मुस्लिम वोट चाहिए, लेकिन अब्बाजान से परहेज है”।