Posts

Showing posts from September 18, 2024

जनपद जौनपुर से हम एक अच्छी यादें लेकर जा रहे है- रविन्द्र कुमार माँदड़

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित निवर्तमान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ के विदाई सम्मान समारोह में श्री मांदड़ ने कहा जनपद का अनुभव सराहनीय रहा है इस अवसर पर वर्तमान जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र का स्वागत समारोह मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, इशिता किशोर, अपर जिलाधिकारी द्वय सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगणों ने किया।  अपने विदाई समारोह कार्यक्रम पर निवर्तमान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/मीडिया प्रतिनिधियों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि हम लोगो ने आपस में मिल जुलकर टीम भावना के साथ काम किया। जनपद जौनपुर से हम बहुत ही अच्छी यादें लेकर जा रहे हैं। जिले में लोकसभा निर्वाचन और मिशन समर्थ के तहत दिव्यांग बच्चों के करेक्टिव सर्जरी एवं अन्य बड़े कार्यक्रम हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिसे जो जिम्मेदारी दी गयी उसे सभी लोगों ने कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। जनसुनवाई को प्राथमिकता दी गई, इसके साथ ही अन्य योजनाओं में नियमित रूप से समीक्षा करते हुए तीव्र गति से विकास

विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष प्रभावशाली वैज्ञानिकों की सूची में कुलपति प्रो. वंदना सिंह सहित दो शिक्षक शामिल

Image
 जौनपुर।  स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारीहुई  विश्व के शीर्ष 2% प्रभावशाली वैज्ञानिकोंकी सूची में सहायक आचार्य डॉ. मिथिलेशयादव और डॉ. सुधीर उपाध्याय नाम है इस सूची मेंजौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.वंदना सिंह को इस बार पुनः विश्व के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूचीमें जगह मिली है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालयद्वारा जारी विश्व के शीर्ष 2%प्रभावशाली वैज्ञानिकों की सूची 2024 में उनकानाम शामिल हुआ है. कुलपति प्रो. वंदना सिंह के साथ ही  रज्जू भैय्या संस्थान के  रसायन विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मिथिलेश यादव और पर्यावरण विज्ञान विभाग के डॉ. सुधीर उपाध्याय भी इस सूची में शामिल है.  प्रोफेसर वंदना सिंह ने पॉलीमर एवं बायोपॉलीमर नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र महत्वपूर्ण योगदान दिया है. विशेष रूप से पॉलिसैकेराइड आधारित नैनो पदार्थ पर संश्लेषण,वर्णन और अनुप्रयोगों में सराहनीयशोध कार्य रहा है. प्रो. सिंह को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और फैलोशिप प्राप्त हुईहै. एडवांस्ड मटेरियल लेटेस्ट पत्रिका द्वारा सर्वश्रेष्ठ सर्वोच्च वैज्ञानिकपुरस्कार एएमएल मेडल भी मिल चुका ह

अधिकारी किसानो की समस्याओ को गुणवत्तापूर्ण करे निस्तारित- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा किसानो की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा किसानो की समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है, इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसान दिवस पर प्राप्त हुई शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और ससमय निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि कहीं भी लटकते हुए तार न मिले यदि कहीं भी तार की वजह से कोई दुर्घटना होती है तो विद्युत विभाग के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह से खाद एवं उर्वरकों के उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली और कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में खाद उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता रहे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि गोशालाओ में नैपियर घास  लगवाई जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप कृष

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फर्जी मुठभेड़ में मारे गए मंगेश यादव के परिवार को दी आर्थिक मदद

Image
मंगेश का एनकाउंटर नही हत्या की गई:- लालबिहारी यादव मंगेश यादव फर्जी मुठभेड़ की न्यायिक जांच होनी चाहिए:बाबूसिंह कुशवाहा जौनपुर। विगत 5 सितंबर को बक्शा थाना क्षेत्र के ग्राम अगरौरा निवासी मंगेश यादव की फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी गई थी, जिसका संज्ञान खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिया और पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य सहित वरिष्ठ नेताओं से विस्तृत जानकारी लेकर विधान परिषद में नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव को मंगेश यादव के घर भेजा और शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों से पूरी जानकारी ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मंगेश के परिवार से मिलाकर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने पूरी घटना की जानकारी दी जिसपर मंगेश के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की ओर से चेक के माध्यम से 2 लाख रूपये की आर्थिक मदद की है। नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य सहित सांसद जौनपुर बाबूसिंह कुशवाहा, विधायक लकी यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व मंत

सिपाह चौकी परिसर में बने मंदिर की मूर्ति अराजक तत्वो ने तोड़ी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर लगा प्रश्न चिन्ह

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित थाना कोतवाली की अधीनस्थ चौकी सिपाह के परिसर में बने मन्दिर में लगी राम सीता हनुमान और राधा कृष्ण की मूर्ति में राधा कृष्ण की मूर्ति को बीती रात अराजक तत्वो ने चौकी परिसर में प्रवेश कर मन्दिर में घुसकर कर तोड़ दिया।  हलांकि स्थानीय नागरिको और सम्भ्रान्त जनो के दबाव के कारण चौक की पुलिस ने तत्काल प्रभाव से नयी मूर्ति लगवा कर बढ़ते जनाक्रोश को शान्त करने का प्रयास किया है। यहां पर सवाल इस बात का है कि आखिर कार पुलिस चौकी के अन्दर घुसकर कर अराजक तत्व घटना को अंजाम देकर निकल गये पुलिस बेखबर सोती रही। चौकी पर पहरा ड्यूटी कहां था। सवाल यह है कि जब चौकी परिसर में बना मन्दिर सुरक्षित नहीं है तो पुलिस आम जनमानस की सुरक्षा के प्रति कितनी सजग होगी सहज अनुमान लगाया जा सकता है। मजेदार बात यह है कि स्थानीय लोग चौकी प्रभारी को सुबह छह बजे साढ़े सात बजे तक मोबाइल मिलाते रहे कोई जबाव नहीं मिला फिर सोओ सिटी को बताया गया तब चौकी प्रभारी प्रकट हुए और आनन फानन में निर्णय लिया कि टूटी मूर्ति को हटाकर नयी मूर्ति लगवाई जाएगी। खबर है कि मूर्ति आकर स्थापित भी की जा चुकी

समीक्षा बैठक में मृतक राशन कार्ड धारको का सत्यापन कराके नया कार्ड बनाने का डीएम ने दिया निर्देश

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक में डीएम डाॅ दिनेश चंद्र ने समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा- प्रचलित राशनकार्डो की स्थिति, पात्रता सूची में सम्मिलित नये लाभार्थियो की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013, खाद्यान्न वितरण की स्थिति, निलम्बित/रिक्त दुकानों की स्थिति, सिंगल स्टेज डिलीवरी के क्रियान्वयन की स्थिति, आयुष्मान कार्डो की स्थिति तथा अन्य विभागीय बिन्दुओं पर बिन्दुवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मृतक कार्डधारकों के कार्डों का सत्यापन कर उनके स्थान पर नियमानुसार पात्र लाभार्थियों का राशनकार्ड बनाये जाने, खाद्यान्न वितरण में घटतौली न हो इसके लिए उचित दर दुकानों पर पर्यवेक्षणीय अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारण कराये जाने, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक विभाग के समन्वय से अन्त्योदय राशनकार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड जारी कराये जाने एवं क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों को प्रतिदिन अपने क्षेत्रान्तर्गत अन्त्योदय राशनकार्डों की समीक्षा कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए बचे हुए शेष अन्त्योद

चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने समीर दुबे और मेंहदीउल हसन को बनाया सहकारी बैंक प्रबंध कमेटी का डायरेक्टर दोनो पद भाजपा की झोली में

Image
जौनपुर। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने जिला सहकारी बैंक प्रबंध कमेटी की एक बैठक करके भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व प्रचारक जगत नारायण दुबे के पुत्र समीर दुबे एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी तथा पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर के खास अत्यंत ही करीबी मेहंदीउल हसन पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा को जिला सहकारी बैंक जौनपुर की प्रबंध कमेटी का डायरेक्टर बना दिया है। उपरोक्त को उक्त पद पर चयनित करने के लिए चेयरमैन श्री सिंह ने कमेटी के पदाधिकारियों को हार्दिक- बधाई ज्ञापित की है साथ ही दोनो नव चयनित डायरेक्टर को शुभकामनाएं दी है। इस तरह सहकारी बैंक के रिक्त दोनो डायरेक्टर पद पर भाजपा के लोगो को देने का काम चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया है। भाजपा के लोगो ने चेयरमैन के इस निर्णय की सराहना की है।