Posts

Showing posts from March 21, 2020

दीवानी न्यायालय भी 28मार्च तक बन्द कर दिया गया

Image
  जौनपुर।  जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने बताया है कि महानिबंधक, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा महामारी (कोविड-19) के रोकथाम हेतु निरोधात्मक एवं उपचारात्मक उपाय के संबंध में गठित माननीय समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद में की गई बैठक में पारित समिति के आदेश के माध्यम से प्रेषित किया गया है, जिसमें समिति द्वारा बैठक में यह आदेश पारित किया गया कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश में माननीय उच्च न्यायालय के अधीन समस्त अधीनस्थ न्यायालय कमर्शियल कोर्ट मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रियूबनल एवं लैण्ड एक्यूजीशन, रिहैबिलिटेशन एवं रिसेटिलमेण्ट एथारिटी के न्यायालय 28 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे। जहां तक अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यक केसो के संबंध हैं उनमें जनपद न्यायाधीश या सुनिश्चित करेंगे कि इसमें सुनवाई की आवश्यकता है अथवा नहीं। इस संबंध में सुविधानुसार कार्यवाही करेंगे। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के संबंध में रिमांड एवं जमानत के संबंध में कार्यवाही अवकाश के दिनों की तरह ही की जाएगी। उपरोक्त वर्णित समय में बंद न्यायालयों को निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा इसके बदले में अग्रिम ग्रीष्मावकाश में कार्य किया

कोरोना वायरस के चलते इस चैत के नवरात्रि में माँ शीतला के दर्शन से वंचित रहेगी पूर्वांचल की आवाम

Image
     जौनपुर।  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते अब जनपद में हर स्तर पर  सुरक्षा के इन्तजाम किये जा रहे हैं।  सरकारी कार्यालयों से लगायत माल एवं सभी सार्वजनिक स्थलो पर जन मानस को रोकने की व्यवस्था किया जा रहा है।  यहां तक कि  जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है ताकि  एक स्थान पर एक समय में पांच आदमी से अधिक इकट्ठा न हो सके । इसी कोरोना वायरस के चलते जनपद मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर स्थित चौकियां  धाम में बिराजमान पूर्वांचल की आदि शक्ति  माता शीतला देवी का दर्शन अब तब तक श्रद्धालु  जन नहीं कर सकेगे जब तक कोरोना के प्रकोप से निजात नहीं मिल सकेगी।  बतादे  पूर्वांचल की इस शक्ति पीठ  मां शीतला देवी चौकियां धाम में नवरात्रि के अलावा प्रत्येक शुक्रवार को अपार श्रद्धालुओं की भीड़ मां के दर्शन पूजन के लिए इकट्ठा होती है । लेकिन अब मां के भक्त जनों को रोकने के लिए चौकियां धाम के पन्डा समाज ने कोरोना से बचने के लिए निर्णय लेते हुए मन्दिर के मुख्य द्वार को ही बन्द कर दिया है।  इस सन्दर्भ में मन्दिर के प्रबन्धक  एवं पन्डा समाज के अगुआ अजय पन्डा ने जानकारी दिया है कि  नवरात्रि सह