Posts

Showing posts from April 18, 2023

नामांकन पत्रो की जांच के बाद जानें कितने पर्चे वैध मिले, कितने हुए खारिज

Image
जौनपुर।नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत विधिमान्य उम्मीदवारों की संख्या के अंतर्गत नगर पालिका परिषद जौनपुर में अध्यक्ष पद के लिए 12, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 09, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 06, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 17, नगर पंचायत कचगांव में 23, नगर पंचायत जफराबाद में 10, नगर पंचायत खेतासराय में 11, नगर पंचायत मछलीशहर में 10, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 06, नगर पंचायत रामपुर में 21, नगर पंचायत बदलापुर में 29, नगर पंचायत केराकत में 13 कुल 167 उम्मीदवारो की संख्या है।  जौनपुर नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 257,  नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 127, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 128, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 147, नगर पंचायत कचगांव में 103, नगर पंचायत जफराबाद में 53, नगर पंचायत खेतासराय में 74, नगर पंचायत मछलीशहर में 72, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 93, नगर पंचायत रामपुर में 114, नगर पंचायत बदलापुर में 132, नगर पंचायत केराकत में 66 कुल 1366 विधिमान्य उम्मीदवारों की संख्या अवशेष नामांकन है।  सदस्य पद के लिए संवीक्षा क

मृतक अतीक की पत्नी शाइस्ता का वायरल पत्र एक मंत्री को खड़ा कर दिया है कटघरे में,जानें क्या है पत्र का सच

Image
माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड के बाद खुलासों का सिलसिला जारी है। सोमवार को अशरफ की चिट्ठी वायरल होने के बाद अब शाइस्ता की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह चिट्ठी उमेश पाल हत्याकांड के तीन दिन बाद 27 फरवरी की बताई जा रहा है। जिसमें लेडी डॉन ने अतीक और अशरफ की हत्या की जाने की आशंका जताई थी।  शाइस्ता की कथित चिट्ठी में पुलिस अधिकारियों का नाम लेकर बाहुबली की जान पर खतरा जताया था। जिसमें तत्कालीन एडीजी प्रेम प्रकाश का नाम भी शामिल था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवनी उमेश पाल हत्याकांड में नामजद है और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। ताजा जानकारी के अनुसार प्रयागराज में आज भी कई जगहों पर छापेमारी की गई है। शाइस्ता ने एक मंत्री पर आरोप लगाया था कि उसे महापौर चुनाव से दूर रखने की साजिश रची गई। बताते चलें कि वह बीएसपी से महापौर पद की उम्मीदवार थी। अतीक की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मंत्री ने एक ऐसे व्यक्ति की हत्या करवाई, जिसका आरोप उसके पति और परिवार पर ही आना था। शाइस्ता ने लिखा था कि उमेश पाल विधायक राजू पाल

आखिर 50 हजार की इनामी शाइस्ता तमाम संकट आने के बाद भी क्यों नहीं हो रही पुलिस के समक्ष सरेन्डर

Image
शौहर अतीक, देवर अशरफ और बेटे असद की हत्या के बावजूद शाइस्ता का कुछ पता नहीं। घर की तीन-तीन लाशें उठीं, लेकिन वह किसी के जनाजे में शामिल होने नहीं पहुंची। सवाल यह है कि दुखों का पहाड़ टूट पड़ने के बावजूद शाइस्ता आखिर छुपी कैसे रह सकती है। कहीं यह पांच हजार करोड़ से अधिक की काली कमाई को बचाने का दांव तो नहीं? डर है कि कहीं वह जेल जाए और उसके गुर्गे ही संपत्तियों पर काबिज हो जाएं। सवाल-कयास और भी हैं, लेकिन जवाब किसी के पास नहीं। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद शाइस्ता खुद ही 50 हजार की इनामी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह सामने नहीं आ रही। पांच लाख के इनामी बेटे असद का एनकाउंटर हुआ तो यह लगा था कि शाइस्ता अपने बेटे का चेहरा जरूर देखने आएगी। मगर, यह कयास ही साबित हुआ। जिस बेटे पर जान छिड़कती थी, उसे वह आखिरी बार देखने तक नहीं पहुंची। इसके बाद अतीक और अशरफ की हत्या हुई तो किसी को कल्पना भी न थी कि वह नहीं आएगी। अफवाहें कई तरह की उड़ीं। यहां तक उड़ाया गया कि शाइस्ता शौहर-देवर को देखने के लिए अस्पताल पहुंच गई है। सरेंडर कर दिया है...। सारी बातें हवा-हवाई थीं और शाइस्ता

अतीक के बाद प्रदेश में माफियाओ के सफाई का चलेगा अभियान 61 की सूची तैयार, सीएम के मुहर का है इंतजार

Image
माफिया अतीक अहमद के बाद योगी सरकार अब माफिया सफाई अभियान चलाने जा रही है। इसके लिए 61 माफिया की सूची तैयार की जा रही है, जिस पर सीएम योगी की मुहर लगनी बाकी है। स्पेशल डीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, यूपी पुलिस ने शराब माफिया, पशु तस्कर, वन माफिया, खनन माफिया, शिक्षा माफिया आदि को चिह्नित कर इस बार 50 शासन द्वारा व 11 पुलिस मुख्यालय स्तर पर माफिया की सूची बनाई है। इनके गैंग को खत्म करने से लेकर उनकी 500 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का लक्ष्य भी रखा गया है। प्रशांत कुमार के मुताबिक भविष्य में इस सूची में नाम और बढ़ाए जा सकते हैं। इस लिस्ट में कुछ खास प्रमुख नामों पर डालते हैं।  सुधाकर सिंह, प्रतापगढ़: टॉप 61 माफिया की लिस्ट में सुल्तानपुर के रहने वाले सुधाकर सिंह का नाम है. सुधाकर शराब माफिया है. वह प्रतापगढ़, सुल्तानपुर व आस-पास के जिलों में अवैध शराब का सबसे बड़ा तस्कर है. बीते साल पुलिस ने उसके अड्डों से करोड़ो की अवैध शराब बरामद की थी. सुधाकर के खिलाफ पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था. अभी सुधाकर जेल में है. गुड्डू सिंह, कुंडा: प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी संजय प्रताप

ट्रक और ट्रेलर का भीषण टक्कर एक की मौत, केबिन काट कर निकली लाश

Image
वाराणसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर काजीसराय में मंगलवार की सुबह ट्रेलर और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थन पर पहुंचे फिर पुलिस को फोन किया गया। टक्कर इतनी तेज थी की ट्रक का केबिन तहस-नहस हो गया। दो लोगों के केबिन में फंसे रहने की संभावना है और एक की मौत बताई जा रही है। केबिन काटने का काम चल रहा है।